PIB Fact Check: क्या PM Mudra Yojana के तहत 4500 रूपये प्रोसेसिंग फीस देने पर मिलेगा 10 करोड़ का लोन, जाने ये है सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत से फेक लिंक या संदेशों के माध्यम से लोगों की जानकारियाँ चुरा कर उनके धोखाधड़ी की जा रही है, बता दें इसी बीच पीएम मुद्रा योजना को लेकर ही इंटरनेट में मेसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमे 10 लाख रूपये लोन अप्रूव होने की बात कही जा रही है,

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PIB Fact Check: दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की जनता के सुविधाएँ देने के लिए सरकार की और से कई योजनाएँ संचालित की जाती है, ऐसी ही एक योजना से जुड़े इन दिनों मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। यह मैसेज पीएम मुद्रा योजना को लेकर जारी किए जा रहे हैं जिसके तहत सरकार की तरफ से नागरिकों को स्वरोजगार की शुरुआत के लिए लोन मुहैया करवाया जाता है, हालाकिं इस योजना ने नाम पर कुछ लोग झूट फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

जिसमे यह दावा किया जा रहा है की पीएम मुद्रा योजना के तहत सत्यापन और प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 4500 रूपये फीस देने पर आपको 10 करोड़ का लोन मंजूर किया जाएगा, जिसे पीआईबी (पब्लिक इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने फैक्ट चेक के माध्यम पूरी तरह फेक बताया है।

यह भी जानिए :- PIB Fact Check: फ्री इंटरनेट डाटा और रिचार्ज का लालच पड़ सकता है भारी, PIB ने किया बड़ा खुलासा

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत से फेक लिंक या संदेशों के माध्यम से लोगों की जानकारियाँ चुरा कर उनके धोखाधड़ी की जा रही है, बता दें इसी बीच पीएम मुद्रा योजना को लेकर ही इंटरनेट में मेसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमे 10 लाख रूपये लोन अप्रूव होने की बात कही जा रही है,

लेकिन इसके लिए पहले वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 4500 रूपये मांगे जा रहे हैं, जिसे लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने इस संदेश का स्क्रीनशॉट अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए इसकी सच्चाई बताई है, जिसमे पीआईबी ने इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए कहा है की यह दावा पूरी तरह से गलत है और इससे आम जनता में भ्रम फैल रहा है।

PIB ने जनता से की अपील

पीएम मुद्रा योजना से जुड़े वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है की इस तरह के संदेशों को आगे ना बढ़ाएँ। इस तरह के मैसेज लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं और कई बार लोग इन्हे सच मानकर इनमे अपनी आवश्यक जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स सांझा देते हैं, जिससे उन्हें धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ता है।

संबंधित खबर Getting income tax refund has become easy, this fact came out in the survey

Income Tax Refund: आयकर रिफंड मिलना हुआ आसान, सर्वे में सामने आई ये बात, जाने पूरी खबर

ऐसे में यदि आपके पास इस योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस को लेकर मैसेज का लिंक भेजा जाता है तो उस पर क्लिक न करें और उसे तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें।

बता दें पीआईबी की तरफ से पीएम मुद्रा योजना की तरह की पीएम बेरोजगारी भत्ता और MSME उद्यम योजना को लेकर फेक जानकारी फैलाने वाले मैसेजों का भी पर्दाफाश किया गया है, जिनमे पीएम बेरोजगारी योजना में रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से भत्ता देने और MSME उद्यम में रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों से 2700 देने की बात कही जा रही थी।

जिसे पीआईबी की तरफ से पूरी तरह से फैक बताते हुए ऐसे मैसेज पर भरोसा न करने और इन्हे आगे न बढ़ाने की अपील भी आम जनता से की गई थी।

संबंधित खबर Aadhar Card Update Big information about Aadhar card, Modi government gave big update, know full news

Aadhar Card Update: आधार कार्ड को लेकर आई बड़ी जानकारी, मोदी सरकार ने दी बड़ी अपडेट, जाने पूरी खबर

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp