देश की जितनी भी कम्पनिया है उन सभी मे EPF लागू रहता है। यह एक प्रकार की सेविंग स्कीम है जो आपको एकमुश्त राशि तो प्रदान करती है साथ ही कर्मचारी को रिटायर होने पर प्रतिमाह पेंशन भी दी जाती है।
आप चाहे तो कभी भी अपना एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड निकाल सकते है। अपने पीएफ से सम्बंधित सभी जानकारी देखने के लिए आप EPF Member Portal का इस्तेमाल कर सकते हो। तो चलिए जानते है EPF Member Portal पर पीएफ सम्बंधित क्या क्या कार्य होते है :-
यह भी जाने :- Sukanya Samruddhi Account: सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का बैलेंस ऐसे चेक करें, आसानी से
EPF Member Portal
वर्तमान समय में 4 करोड़ से अधिक लोग EPF के मेंबर है। इन सभी के खातों को EPFO द्वारा मैनेज किया जाता है। यदि किसी कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है तो उनका रजिस्ट्रेशन एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन में होना आवश्यक है।
कर्मचारी चाहे तो पीएफ को पेंशन के रूप में भी प्राप्त कर सकता है जो उनको 58 वर्ष की आयु के बाद मिलेगी। ईपीएफ के मेंबर्स के लिए EPF Member Portal है जिसपर प्रोविडेंट फण्ड से सम्बंधित हर काम इस पोर्टल पर होगा।
ये है प्रोविडेंड फंड के लिए मेंबर पोर्टल हर काम होगा यहाँ से, देखें
- EPF Member Portal पर आप PF से सम्बंधित बहुत से कार्य कर सकते है।
- इस पोर्टल पर आप EPF Claim कर सकते हो।
- PF Withdrawl कर सकते हो।
- UAN card को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
- आप जब चाहे अपनी पासबुक को अपडेट कर सकते है।
- अपनी केवाईसी इनफार्मेशन को अपडेट कर सकते है।
- अपना UAN नंबर एक्टिवटे कर सकते है।
- अपने यूएएन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते है।
- Higher Wages और pension की एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक कर सकते हो।
- इस पोर्टल पर आप EPF Passbook देख सकते हो।
- यहाँ आप ईपीएफ क्लेम का स्टेटस भी चेक कर सकते हो।
यह खबरे भी देखे :–
- नवंबर के महीने में परिवार के साथ इन हसीन जगहों पर हॉलिडे बिताए
- SBI CBO Recruitment 2023: बैंक में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
- UP Electricity Per Unit Rate: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब इतना चुकाना होगा बिजली बिल
- Benefits Of Plums: जाने क्यों रोजाना खाना चाहिए आलूबुखारा और इससे मिलने वाले जबरदस्त फायदे
- दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष को जाने, 21 नहीं 57 साल उम्र है एक्टर की