Sukanya Samriddhi Account: 21 की उम्र पर मिलेंगे 68 लाख रु, जानें निवेश कितना करना होगा

Sukanya Samriddhi Scheme में यदि आप हर महीने 5,000 राशि का इन्वेस्मेंट करते है तो आप साल में 60 हजार रूपए की राशि निवेश करते है तो आपको इसकी अवधि पूरी होने पर 26 लाख 97 हजार 246 रूपए प्रदान किए जाते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Sukanya Samriddhi Account: देश में बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती है ऐसी ही एक Sukanya Samriddhi Yojana है यह एक बचत योजना है जिसमे बालिका के माता-पिता अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए निवेश कर सकते है।

यदि आपकी बेटी 10 साल की हो गई है या फिर इससे कम आयु की है तो आप इस योजना के तहत बालिका का बैंक में खाता खोलकर उसकी पढ़ाई के लिए बचत कर सकते है। इसमें उन्हें हर महीने एक छोटी सी राशि का निवेश करना होगा।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Sukanya Samriddhi Yojana

वर्ष 2015 में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के रूप में केंद्र सरकार द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana को शुरू किया गया था। यह योजना देश की बेटियों के लिए संचालित की गई है। इस योजना के तहत बेटी के माता-पिता बचत करने के लिए निवेश करते है और इसमें भारत सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। आप SSY के तहत अपनी दस वर्ष की बेटी का या फिर इससे कम वर्ष की बेटी का अकाउंट खुलवा सकते है और 250 रूपए से लेकर 1.5 लाख रूपए की न्यूनतम राशि से निवेश कर सकते है।

इसमें आपको 14 साल तक बेटी के खाते में पैसे जमा करने होंगे और इसके पश्चात जब आपकी बेटी की आयु 21 वर्ष हो जाएगी तब आप इस राशि को निकल सकते है इसके आलावा बालिका की आयु 18 वर्ष की होने पर वह बैंक से 50% राशि की रकम निकाल सकती है।

संबंधित खबर Double PAN Card News If you also have two PAN cards then do this work quickly, otherwise you may have to pay a fine of Rs 10000 rupees fine

Double PAN Card News: अगर आपके पास भी हैं दो पैन कार्ड तो फटाफट करें ये काम, वरना देना पड़ सकता है 10000 रूपये जुर्माना

Sukanya Samriddhi Account

Sukanya Samriddhi Scheme में यदि आप हर महीने 5,000 राशि का इन्वेस्मेंट करते है तो आप साल में 60 हजार रूपए की राशि निवेश करते है तो आपको इसकी अवधि पूरी होने पर 26 लाख 97 हजार 246 रूपए प्रदान किए जाते है। और यदि आप स्कीम में प्रत्येक महीने 10 हजार रूपए निवेश करते है तो बेटी के 21 साल के पूरे होने पर कुल मिलकर 53 लाख 94 हजार 491 रूपए का मोटा फंड दिया जाता है।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलेंगे 68 लाख रूपए

दोस्तों आपको बता दे यदि आप इस वर्ष अपनी बालिका का खाता इस योजना में खोलते है तो आपको सरकार द्वारा इस योजना के तहत 8.00 फीसदी की ब्याज दर प्राप्त होती है। इसका हिसाब करके देखे तो जब आपकी बालिका 21 वर्ष की हो जाएगी तो उसे 68 लाख का रूपए की राशि प्राप्त होगी। इस स्कीम में यदि आप हर महीने 12,000 रूपए जमा कराते है तो आप सलाना बेटी के खाते में 1.5 लाख रूपए का प्रीमियम भुगतान करते है।

योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • देश में बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है।
  • योजना के तहत आप 250 रूपए से लेकर अधिकतम 15 हजार की राशि तक निवेश कर सकते है।
  • योजना का लाभ आपको आपकी बेटी के 21 साल के होने पर दिया जाएगा।
  • योजना में आप अपनी 10 वर्ष की बेटी या उससे कम आयु होने पर SSY में खता खुला सकते है।
  • योजना के माध्यम से लाभार्थी को 8.00 ब्याज दर सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

संबंधित खबर IPS Amit Lodha Know who is IPS Amit Lodha caught in controversies regarding Netflix's web series 'Khakee the Bihar Chapter'

IPS Amit Lodha: जाने कौन है नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' को लेकर विवादों में फंसे आईपीएस अमित लोढ़ा

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp