न्यूज़

SBI की स्पेशल एफडी स्कीम: मिल रहा है तगड़ा ब्याज, जानें इंटरेस्ट रेट और फायदे

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आम नागरिको को 3% से 7.1% तक का प्रतिवर्ष ब्याज और वरिष्ठ नागरिको को 3.5% से 7.6% तक की ब्याज दर पर एफडी योजनाए प्रदान करता है। जिनकी समय अवधि 7 दिनो से 10 साल तक की होती है। एसबीआई NRI, NRE, RFC, और FCNR जैसे फिक्स्ड डिपोसिट जैसे योजनाए प्रदान करता है। एसबीआई ने एक स्पेशल एफसी स्कीम लांच की है जिसमे निवेशकों को ‘SBI की सभी एफडी के मुकाबले सबसे अधिक ब्याज दिया जायेगा। SBI की स्पेशल एफडी स्कीम में मिल रहा ब्याज, इंटरेस्ट और फायदे आपको यहाँ बताये जा रहे है।

SBI की स्पेशल एफडी स्कीम: मिल रहा है तगड़ा ब्याज, जानें इंटरेस्ट रेट और फायदे

यदि आप भी एफडी कराने की कोई योजना बना रहे है, तो यह खबर खास आपके लिए है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानि भारतीय स्टेट बैंक की और से एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट योजना को लॉन्च किया गया है। इस एफडी स्कीम में निवेशकों को 7.9% तक का वार्षिक ब्याज दिया जायेगा। ये एक नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट है। इस एफडीस स्कीम का लाभ लेने के लिए रिटेल निवेशक कम से कम 15 लाख रूपए और अधिकतम 2 करोड़ का निवेश कर सकता है। बैंक की और से इसमें निवेश की अवधि के 1 वर्ष और 2 वर्ष के दो विकल्प दिए जाते है। SBI सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट में निवेशकों को रिन्यूएबल का ऑप्शन नहीं दिया जाता है। एफडी की मैच्योरिटी पर जमा धनराशि ब्याज के साथ निवेशकों के खातों में क्रेडिट कर दी जाती है। इस एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिको, कर्मचारियों को अतिरिक्त ब्याज दरे भी दी जाती है।

SBI सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट की ब्याज दर क्या है

SBI सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में बैंक एक साल की एफडी कराने पर कार्ड रेट से 30 आधार अंक और दो साल की एफडी कराने पर अंक की ब्याज दर दे रहा है। 15 लाख से अधिक और 2 करोड़ से कम की एफडी करने पर सामान्य निवेशक को एक साल की एफडी पर 7.10% का और वरिष्ठ नागरिक को 7.60% का ब्याज दिया जाता है और दो साल की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.40% और वरिष्ठ नागरिको को 7.90% का ब्याज दिया जायेगा। 2 करोड़ से अधिक की 1 वर्ष की एफडी कराने पर सामान्य निवेशक को 7.05% का ब्याज और वरिष्ठ नागरिक को 7.55% का ब्याज दिया जायेगा और वही यदि सामान्य निवेशक 2 वर्ष की एफडी कराता है तो उसको 6.90% का और वरिष्ठ नागरिक को 7.40% का ब्याज दिया जायेगा।

आखिर क्या होता है नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट?

नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट एक ऐसी जमा पूंजी होती है, जिसे मैच्योरिटी से पहले नहीं निकाला जा सकता। यदि आप इस डिपॉजिट को मैच्योरिटी से पहले निकालते हो तो आप पर जुर्माना लगाया जाता है।

कौन नहीं कर पायेगा एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में निवेश

एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में निवेशकों के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गयी है जिसके अनुसार नाबालिक, एनआरआई ग्राहक इस योजना में निवेश नहीं कर सकते। साथ ही एनआरआई वरिष्ठ नागरिक और एनआरआई कर्मचारियों को भी इस स्कीम की पात्रता लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते