शाहरुख़ खान की जवान मूवी ने ग्लोबल सिनेमा में 1 हजार करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया

विश्वभर के थिएटर्स में कमाल करने वाली ये मूवी पडोसी देश बांग्लादेश में भी नया रिकॉर्ड बनाने की ओर जा रही है। खबरों के अनुसार यह मूवी 1 मिलियन डॉलर्स (8.24 करोड़ रुपए) का कलेक्शन करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने जा रही है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

शाहरुख़ खान की बहुचर्चित मूवी जवान रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड बना चुकी थी अब मूवी ने हर दिन एक नया कीर्तिमान बनाया है। इस समय मूवी ने अपने 19 वें दिन में भी एक मील का पत्थर पार किया है। एटली कुमार द्वारा निर्देशित और शाहरुख़ (Shahrukh Khan)अभिनीत इस फिल्म को ग्लोबली काफी सराहना मिल चुकी है।

जवान में शाहरुख़ खान ने नयनतारा (Nayanthara) और दीपिका पादुकोण के साथ जोड़ी बनाकर लोगो को काफी खुश किया है। विदेशी धरती पर भी इस मूवी ने कई प्रकार के कीर्तिमान स्थापित करके दिखाए है। जवान मूवी का हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म जगत में चर्चा का विषय जरूर बन रहा है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वर्ल्ड वाइड 1,000 करोड़ रुपए का कलेक्शन

मूवी की कहानी, स्क्रीनप्ले और शाहरुख का डबल रोल सभी कुछ ऑडियंस को काफी अच्छा लगा है। अब फिल्म में दिखे शाहरुख के लुक को भी बनाकर सोशल मिडिया पर शेयर कर रहे है। इस वजह से ही जवान ने रिलीज़ के मात्र 18वें दिन में ही 1,000 करोड़ की कमाई के आंकड़े को भी पार कर लिया है।

अभी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार विदेशो में जवान मूवी का कलेक्शन 1,005 करोड़ पहुँच चुका है। विदेशी जमीन पर यह मूवी 40 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है। साथ ही जवान मूवी सिंगापुर में हाइएस्ट ग्रासिंग हिंदी मूवी बनी है।

बांग्लादेश में 1 मिलियन कलेक्शन वाली पहली मूवी

विश्वभर के थिएटर्स में कमाल करने वाली ये मूवी पडोसी देश बांग्लादेश में भी नया रिकॉर्ड बनाने की ओर जा रही है। खबरों के अनुसार यह मूवी 1 मिलियन डॉलर्स (8.24 करोड़ रुपए) का कलेक्शन करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने जा रही है।

डायरेक्टर एटली की बॉलीवुड डेब्यू मूवी

एटली कुमार (Atlee Kumar) ने मूवी को डायरेक्शन दिया है और इसमें शाहरुख़ खान एवं नयनतारा को मुख्य भूमिकाएँ मिली है। संजय दत्त, दीपिका पादुकोण और एजाज खान को इस फिल्म में केमियो रोल में देखा जाता है। इन सभी अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, एजाज खान, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा सहित कईं स्टार्स ने अहम भूमिकाओं में दिखने वाले है।

इन सभी के साथ उम्दा डारेक्टर एटली कुमार बॉलीवुड में पदार्पण कर चुके है। जवान ने अपने 18वें दिन में 14.95 करोड़ का कलेक्शन किया है जोकि कम तो हुआ है किन्तु ग़दर 2 से ज्यादा है।

संबंधित खबर Sara Ali Khan

Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं'

जवान के सामने ‘फुकरे 3’ होगी

आने वाले वीकेंड में जवान मूवी की रफ़्तार थोड़ी कम जरूर हो सकती है चूँकि उसके सामने 28 सितम्बर को ‘फुकरे 3’ रिलीज़ होने वाले है। फुकरे भी लोगो की काफी मनपसंद मूवी रही है और इसका अनुमान इसके पिछले हिट दो पार्टों से लगा सकते है। अब जवान मूवी की टक्कर फुकरे 3 से होने ही वाली है।

जवान ने ग़दर 2 को पीछे किया

अभी ग़दर 2 ने अपने 46वें दिन में 30 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया है और मूवी की कुल कमाई 523.80 करोड़ रुपए तक पहुँची है। ऐसे में जवान मूवी के भारत में कुल कलेक्शन की बात करें तो यह 566.08 करोड़ रुपए है जबकि ग्लोबली मूवी ने 1 हजार करोड़ के कलेक्शन का आँकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें :- मूवी के पैन इंडिया फैन्स का मजा ख़राब कर रहे है ये क्लैश, इस साल आपसी तालमेल की काफी कमी दिखी

शाहरुख़ की डंकी मूवी आने को तैयार

अभी तक जवान मूवी की सफलता का मजा लेने वाले शाहरुख़ खान अपनी आने वाली मूवी डंकी को लेकर चर्चा में है। वे इस साल पहले ही पठान और जवान मूवी की कामयाबी के बाद बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता तो बन चुके है।

लेकिन अब शाहरुख़ इस साल अपनी तीसरी हिट मूवी डंकी को लाने वाले है। यह मूवी क्रिसमस के दिन रिलीज़ होने वाली है और इसमें शाहरुख़ के साथ तापसी पन्नू भी दिखने वाली है।

संबंधित खबर gadar-2-record-box-office-collection-on-sunday-beats-kgf-2-on-day-3 (1)

ग़दर 2 का सन्डे में रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, KGF 2 के रिकॉर्ड को पीछे किया

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp