PF Account Balance – आप कभी भी अपने जीवन में किसी बड़ी कंपनी या संगठन के साथ जुड़ते है। यानी काम करते है, तो आपको पीएफ की सुविधा भी दी जाती है। यह पीएफ कर्मचारी के भविष्य के लिए होता है, की जिससे वो जब भी नौकरी छोड़कर जाएगा या रिटायरमेंट हो जाएगा। तो तब यह पैसा काम आता है। पीएफ किसी भी कर्मचारी के मासिक वेतन में से 12% काटा जाता है, उसके बाद 6 महीने में उसका पैसा डबल हो जाता है।
जब भी कोई कर्मचारी अपना पीएफ अकाउंट ओपन करता है, तो उसको एक यूएन नंबर और पासवर्ड दिया जाता है। जिसके माध्यम से वो कभी भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकता है।
1. PF Account Balance क्या है ?
पीएफ का पूरा नाम प्रोविडेंट फण्ड ( Employee Provident Fund Organization – EPFO ) होता है। इसका हिंदी में नाम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन है। यह किसी भी प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी की रिटायरमेंट सेविंग होता है। जब कर्मचारी रिटायर होता है, तो उसको एक अच्छी अमाउंट मिलती है। यदि किसी कंपनी में 20 कर्मचारी या उससे ज्यादा है, तो वो अपने एम्प्लॉई को पीएफ की सुविधा देते है।
इस पीएफ में जमा पैसा किसी भी व्यक्ति के बीमारी, शादी आदि कार्यों में काम आता है, और यह एक अच्छी सेविंग होता है। भारत में रिटायरमेन्ट की आयु 55 वर्ष है, यदि आप 55 वर्ष से पहले रिटायर हो जाते है। तो आपको आपके पीएफ का पूरा पैसा नहीं मिलता है। इसके साथ ही में पॉलिसी के मुताबिक रिटायरमेंट से 1 वर्ष पहले रिटायर होने पर 90% पैसा मिलता है।
2. PF Account Balance – चेक करने के तरीके
PF Account Balance कर्मचारी घर बैठे मोबाइल की सहायता से निम्न तरीको से चेक कर सकता है।
- EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
- पीएफ एसएमएस की सहायता से
- कर्मचारी उमंग एप्प से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
- पीएफ का बैलेंस मिस्ड कॉल से भी जान सकते है।
3. PF Account Balance – EPFO ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चेक करने की प्रक्रिया
स्टेप – 1
मोबाइल फ़ोन की सहायता से पीएफ चेक करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट जाएं।
स्टेप – 2
- अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आगये है।
- इस पेज में Services पर जाएं, और For Employees पर क्लिक करें।
स्टेप – 3
- अब आप एक नए पेज पर आ गए है।
- इस पेज में Member Passbook पर क्लिक करें।
- उसके बाद नए पेज में अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Sign In कर लें।
स्टेप – 4
- Sign in करने के बाद एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में कर्मचारी का नाम, पेन नंबर आदि जानकारी ओपन हो जाएगी।
- इसके बाद अपनी मेंबर आईडी दर्ज करें।
- मेंबर आईडी दर्ज करने के बाद कर्मचारी को 2 विकल्प मिलेंगे।
स्टेप – 5
- इस पेज में 2 ऑप्शन है।
- View Passbook (New : Yearly ) – यदि आपको नयी पासबुक देखनी है, तो इस विकल्प पर क्लिक करें।
- View Passbook ( Old : full ) – यदि आप अपनी शुरू से लेकर अंत तक की पासबुक देखना चाहते है, तो इस विकल्प पर क्लिक करें।
- आप अपनी इच्छानुसार विकल्प का चयन कर पीएफ पासबुक देख सकते है।
यह खबरे भी देखें :
- DSP, SSP Full Form: डीएसपी और एसएसपी का मतलब और दोनों में क्या अंतर है जानें
- म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये इन्वेस्ट करना स्मार्ट स्ट्रैटेजी हैं, इसकी वजह और फायदे जाने
- Income With 10 Rupee Note: 10 के इस नोट को बेचकर बन जाओगे लखपति, देखें
- Sukanya Samriddhi Account New Interest: SSY पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दर, देखें
- Sabun Packing Business Idea: सरकारी मदद से इस बिज़नेस से कमाए लाखो रुपए