PF Account Balance – आप कभी भी अपने जीवन में किसी बड़ी कंपनी या संगठन के साथ जुड़ते है। यानी काम करते है, तो आपको पीएफ की सुविधा भी दी जाती है। यह पीएफ कर्मचारी के भविष्य के लिए होता है, की जिससे वो जब भी नौकरी छोड़कर जाएगा या रिटायरमेंट हो जाएगा। तो तब यह पैसा काम आता है। पीएफ किसी भी कर्मचारी के मासिक वेतन में से 12% काटा जाता है, उसके बाद 6 महीने में उसका पैसा डबल हो जाता है।
जब भी कोई कर्मचारी अपना पीएफ अकाउंट ओपन करता है, तो उसको एक यूएन नंबर और पासवर्ड दिया जाता है। जिसके माध्यम से वो कभी भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकता है।
1. PF Account Balance क्या है ?
पीएफ का पूरा नाम प्रोविडेंट फण्ड ( Employee Provident Fund Organization – EPFO ) होता है। इसका हिंदी में नाम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन है। यह किसी भी प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी की रिटायरमेंट सेविंग होता है। जब कर्मचारी रिटायर होता है, तो उसको एक अच्छी अमाउंट मिलती है। यदि किसी कंपनी में 20 कर्मचारी या उससे ज्यादा है, तो वो अपने एम्प्लॉई को पीएफ की सुविधा देते है।
इस पीएफ में जमा पैसा किसी भी व्यक्ति के बीमारी, शादी आदि कार्यों में काम आता है, और यह एक अच्छी सेविंग होता है। भारत में रिटायरमेन्ट की आयु 55 वर्ष है, यदि आप 55 वर्ष से पहले रिटायर हो जाते है। तो आपको आपके पीएफ का पूरा पैसा नहीं मिलता है। इसके साथ ही में पॉलिसी के मुताबिक रिटायरमेंट से 1 वर्ष पहले रिटायर होने पर 90% पैसा मिलता है।
2. PF Account Balance – चेक करने के तरीके
PF Account Balance कर्मचारी घर बैठे मोबाइल की सहायता से निम्न तरीको से चेक कर सकता है।
- EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
- पीएफ एसएमएस की सहायता से
- कर्मचारी उमंग एप्प से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
- पीएफ का बैलेंस मिस्ड कॉल से भी जान सकते है।
3. PF Account Balance – EPFO ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चेक करने की प्रक्रिया
स्टेप – 1
मोबाइल फ़ोन की सहायता से पीएफ चेक करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट जाएं।
स्टेप – 2
- अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आगये है।
- इस पेज में Services पर जाएं, और For Employees पर क्लिक करें।
स्टेप – 3
- अब आप एक नए पेज पर आ गए है।
- इस पेज में Member Passbook पर क्लिक करें।
- उसके बाद नए पेज में अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Sign In कर लें।
स्टेप – 4
- Sign in करने के बाद एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में कर्मचारी का नाम, पेन नंबर आदि जानकारी ओपन हो जाएगी।
- इसके बाद अपनी मेंबर आईडी दर्ज करें।
- मेंबर आईडी दर्ज करने के बाद कर्मचारी को 2 विकल्प मिलेंगे।
स्टेप – 5
- इस पेज में 2 ऑप्शन है।
- View Passbook (New : Yearly ) – यदि आपको नयी पासबुक देखनी है, तो इस विकल्प पर क्लिक करें।
- View Passbook ( Old : full ) – यदि आप अपनी शुरू से लेकर अंत तक की पासबुक देखना चाहते है, तो इस विकल्प पर क्लिक करें।
- आप अपनी इच्छानुसार विकल्प का चयन कर पीएफ पासबुक देख सकते है।
यह खबरे भी देखें :
- NDA Vs CDS: इंडियन आर्मी में अधिकारी बनने में कौन बेहतर है?
- Strongest Currency List: विश्व की 10 सबसे मजबूत करेंसी, क्या आप जानते हैं?
- Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, देश के कई राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
- सिखो के अंतिम गुरु, गोविन्द सिंह के जीवन से जुडी कुछ खास तथ्य
- Bathua Saag Benefits: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर बालों को स्वस्थ रखने में कारगर है बथुआ का साग, जाने इसके फायदे