रियलमी 11 सीरीज 5G भारत में लॉन्च, फ़ोन में 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरे जैसे फीचर्स

रियलमी 11 सीरीज 5G के फोनो की शुरूआती प्राइस 20,000 रुपए से होने की उम्मीदे है। ये स्मार्टफोन 11x 5G सीरीज का किफायती फ़ोन होगा। लेकिन रियलमी 11 5G अधिक फीचर्स होने की वजह से थोड़े अधिक प्राइस में आने वाला है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

रियलमी सीरीज के फोनो का इंतज़ार करने वालो के लिए अच्छी खबर है। रियलमी 11 5G सीरीज भारत में लॉन्च हो गया है और इसमें कम्पनी 2 नए स्मार्टफोन – Realme 11 5G और Realme 11X 5G लॉन्च करेगी। फ़ोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 67 वॉट तक का फ़ास्ट चार्जिंग खास ऑफर है। कंपनी फ़ोन के साथ ही नए बड्स भी ला रही है।

कंपनी के अनुसार, रियलमी 11x 5G आज शाम 6 से 8 बजे तक अर्ली एक्सेस सेल पर उपलब्ध रहेगा। इस सेल ऑफर में खरीदार को 500 रुपए की छूट बैंक ऑफर के माध्यम से और 500 रुपए के कूपन से मिलने वाली है।

फ्लिपकार्ट पर रियलमी की नयी सीरीज की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इसके हिसाब से रियलमी 11 5G का प्री-आर्डर दिन के 1.15 बजे से शुरू होने वाला है। वैसे आज 5.30 बजे से रात्रि के 8 बजे के मध्य रियलमी 11x 5G स्पेशल फ्लैश सेल लाइव होने वाली है। इसके साथ ही कम्पनी अपने नए बड्स रियलमी बड्स एयर 5 की सीरीज भी लाने वाली है, जिसमे Buds Air 5 और Air 5 Pro है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर Ayushman Bharat Card : बिलकुल फ्री में बनवाएं आयुष्मान कार्ड, ऐसे करें आवेदन

Ayushman Card: मुफ्त में होगा 5 लाख तक का इलाज, ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन

रियलमी 11 सीरीज 5G – फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

  • फुल HD+ डिस्प्ले – रियलमी 11 5G को अभी ताइवान में भी लॉन्च किया जा चुका है। अब इण्डिया में भी कम्पनी फ़ोन को ताइवान वाले फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन के साथ ही ला रही है। स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। ये डिस्प्ले 120Hz के रिप्रेश रेट एवं 550 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल में है।
  • मेमोरी एंड प्रोसेसर – फ़ोन की रैम 8GB और इसकी इंटरनल मेमोरी 256 GB है। फ़ोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से भी बढ़ा सकते है। फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Mali G57 MC2 GPU समेत मिडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट मिल रहा है।
  • हाई क्वालिटी कैमरा – फ़ोन के रियर में अच्छी फोटो लेने के लिए 108 मेगापिक्सल ज़ूम वाला मेन कैमरा भी है। फ़ोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें सेल्फी एवं वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • केलेक्टिविटी – दोनों फ़ोन में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-बैंड वाई-फाई, 5G ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी एवं चार्जिंग का C टाइप यूएसबी रहेगा।

20 हजार रुपए के प्राइस से लॉन्चिंग

ख़बरों के मुताबिक रियलमी 11 सीरीज 5G के फोनो की शुरूआती प्राइस 20,000 रुपए से होने की उम्मीदे है। ये स्मार्टफोन 11x 5G सीरीज का किफायती फ़ोन होगा। लेकिन रियलमी 11 5G अधिक फीचर्स होने की वजह से थोड़े अधिक प्राइस में आने वाला है।

रियलमी बड्स एयर 5 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी बड्स एयर 5 प्रो और बड्स एयर 5 को बाजार में लाने वाली है। इसमें कम्पनी ने पेबल शेप का चार्जिंग का केस रखा है। बड्स में कोएक्सियल ड्युअल ड्राइवर्स रहेंगे। कम्पनी के दावे के अनुसार, इसमें लोगो को इमर्सिव साउंड का अनुभव होगा। बड्स एयर 5 में 12.4mm के ड्राइवर मिलने की उम्मीदे है। और ये जल्दी चार्ज होने वाले फीचर से लेस है। ऐसा कहा जा रहा है कि 10 मिनट तक चार्ज करने के बाद ये 7 घंटे का बैकअप दे सकते है।

संबंधित खबर Reserve Bank of India If something is written on the note then the currency will not work! New guidelines from RBI

Reserve Bank of India: नोट पर कुछ लिखा है तो नहीं चलेगी करंसी! आरबीआई की आई नई गाइडलाइंस, जाने पूरा मामला

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp