देश के किसी बैंक में जमा धनराशि के लिए क्लेम न कर पाने वाले लोगो के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऐसे लोगो की सुविधा के लिए उद्गम पोर्टल लॉन्च किया है। UDGAM Portal का मुख्य कार्य बैंकों में काफी समय से लावारिस पैसो का पता लगाना है। अब नागरिको को आसानी से देशभर के विभिन्न बैंको में डिपाजिट हुए लावारिस पैसो की जानकारी मिलेगी।
पैसा लौटाने में जरुरी कदम
उद्गम पोर्टल को आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने लॉन्च किया है। बीते दिनों RBI ने दूसरे बैंको से कहा था कि वो अपने कस्टमर्स के अनक्लेम जमा को ढूंढकर वापस करें। केंद्रीय बैंक ने इस पोर्टल को इस काम में एक जरुरी कदम भी कहा है चूँकि अब कस्टमर्स का ऐसे जमा का पता लगाना काफी आसान होगा।
नागरिको के लिए जागरूकता अभियान
आरबीआई ने बताया है कि वो अनक्लेम्ड जमा के मामले की संख्या को बढ़ाता देख रहा है और इसके लिए नागरिको में जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर जन जाग्रति के अभियान भी चला रहा है। इस काम के लिए ऑनलाइन पोर्टल आ जाने से नागरिको को ऐसी जमा रही की जानकारी लेने में काफी सुविधा होगी। इसके बाद नागरिक उस जमा राशि पर अपना क्लेम कर सकेंगे अथवा इन जमा खातों को अपने उस बैंक अकाउंट में शुरू कर पाएंगे।
बैंको में 35,000 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड
रिपोर्ट के अनुसार, देश के पब्लिक सेक्टर के बैंको से इस साल फरवरी तक करीबन 35,000 करोड़ रुपए की बिना दावे की राशि RBI को ट्रांसफर हुई है। इसमें वह अकाउंट है जिनका 10 या इससे अधिक सालों तक संचालन नहीं हुआ है। ऐसे बैंको की सूची में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8,086 करोड़ रुपयों के साथ नम्बर एक है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में 5,340 करोड़ रुपए, केनरा बैंक में 4,558 करोड़ रुपए एवं बैंक ऑफ बड़ोदा में 3,904 करोड़ रुपए के नाम आते है।
UDGAM पोर्टल के मुख्य बिंदु
- इसी साल 6 अप्रैल में डेवलपमेंट एवं रेगुलेटरी पॉलिसी के बारे में बयान जारी करके RBI ने बिना दावे की जमा राशि के लिए एक केंद्रीय ऑनलाइन पोर्टल बनाने की घोषणा की थी।
- पोर्टल पर उपलब्ध बैंक अपनी वेबसाइट पर बिना दावे के डिपॉज़िट्स की एक सूची अपलोड करते है। किन्तु अब ऐसे डाटा तक जमाकर्ताओं एवं फायदा लेने वालो की आसान एवं अधिक पहुँच के लिए उधम पोर्टल तैयार किया है।
- पोर्टल से एक ही ऑनलाइन मंच से बिना दावे के डिपॉजिट को ढूंढना सरल होगा। यहाँ यूजर्स विभिन्न बैंकों के अनक्लेम्ड डिपाजिट को जान पाएंगे।
- पोर्टल को डेवेलप करने में रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी ईवा सबद्ध सेवाएँ (IFTAS) और इससे जुड़े दूसरे बैंको ने योगदान दिया है।
इन बैंको के पैसो की डिटेल्स मिलेगी
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
- साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
- डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
- सिटी बैंक
उद्गम पोर्टल से जमा राशियों की जानकारी लेना
- सबसे पहले आरबीआई के आधिकारिक UDGAM पोर्टल पर जाए।
- होम पेज में लॉगिन/ रजिस्टर के विकल्प होंगे। यहाँ पर सबसे पहले “रजिस्टर” विकल्प चुने।
- अपने आप को रजिस्टर करने के बाद “लॉग-इन” विकल्प चुनकर मोबाइल नम्बर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- मोबाइल पर मिले ओटीपी को सत्यापित करें।
- इसके बाद मिले फॉर्म में अकाउंट होल्डर का नाम एवं बैंक का नाम दर्ज़ करें।
- यहाँ पर पैन नम्बर, मतदाता पत्र संख्या, डीएल अथवा डेट ऑफ बर्थ इत्यादि में से कोई एक देना है।
- अगर इस डिटेल्स पर कोई अनक्लेम राशि होगी तो सर्च परिणाम में आ जाएगी।
दूसरे बैंको को भी शीघ्र जोड़ा जायेगा
केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार, अभी तो पोर्टल के यूजर को मौजूद 7 बैंकों में अपनी अनक्लेम्ड डिपाजिट राशि के डिटेल्स मिल सकेंगे। लेकिन इसी साल 15 अक्टूबर तक दूसरे बैंको में इस प्रकार की जमा रही को जानने की सुविधा स्टेप्स वायस पोर्टल पर दे दी जाएगी।