पीएम मोदी की ई-बस योजना की घोषणा, इस शेयर ने मार्किट में उछाल लिया

केंद्र सरकार के पीएम ई-बस योजना पर मुहर लगने के बाद ही इलेक्ट्रिक बस एवं इससे जुड़े अन्य वस्तुओं की निर्माता कम्पनियों के शेयर भी उछाल लेते दिख रहे है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

बुधवार के दिन पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मीटिंग में बहुत से फैसलों पर मोहर लगाईं। सरकार ने पीएम ई-बस योजना के लिए 57,613 करोड़ रुपयो से देशभर में 10 हजार से ज्यादा बसों के संचालन को अनुमति दी है। अभी बसों का ट्रायल देशभर के 100 शहरों में होने वाला है। अभी मोदी गवर्नमेंट ने इस योजना की घोषणा की है तो वही ई-बसों की निर्माता कंपनी JBM Auto के स्टॉक भी तेज़ी पकड़ने लगे है। कल तक शेयर मार्केट की क्लोजिंग के समय तक स्टॉक 12 प्रतिशत तक ऊपर गए।

सरकार की योजना का सीधा असर

केंद्र सरकार के पीएम ई-बस योजना पर मुहर लगने के बाद ही इलेक्ट्रिक बस एवं इससे जुड़े अन्य वस्तुओं की निर्माता कम्पनियों के शेयर भी उछाल लेते दिख रहे है। इनमें सबसे पहला नाम है JBM Auto LTD शेयर का, जिन्होंने सरकार के योजना पर मुहर लगने के तुरंत बाद ही 12 प्रतिशत का उछाल लेकर उच्च स्तर 14 रुपए पर पहुंचे है। किन्तु मार्किट के क्लोजिंग के समय आने पर इनकी गति थोड़ी कम जरूर हो गयी। इसके बाद भी ये 9.60 प्रतिशत अथवा 125.90 रुपए से बढ़कर 1,437 रुपए के स्तर पर बंद हुए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

JBM Auto के व्यवसाय की जानकारी

इस कम्पनी ने साल 2018 में ई-बस के निर्माण में अपनी शुरुआत की थी और कंपनी देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना में भी जुटी है। अभी कम्पनी ने 1 हजार से ज्यादा ई-बस को बाँट चुकी है और 110 से ज्यादा फास चार्जर लगा चुकी है। यह कम्पनी अभी तक ईवी सामानों पर 800 करोड़ रुपयों का इन्वेस्ट कर चुकी है। कम्पनी की योजना आने वाले 3 सालों में अपनी प्रोडक्शन कपैसिटी को और बढ़ाने के लिए 600 करोड रुपए के निवेश भी करने की है।

सचिन की प्रेमिका सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी! जानें क्या है ? सच

JBM कम्पनी के रिटर्न

JBM Auto LTD के शेयर्स ने बीते 5 सालों में अपने इन्वेस्टर्स को 900 प्रतिशत तक मल्टीबैगर रिटर्न किया है। इस 1 वर्ष में कंपनी के शेयर में 251 प्रतिशत की छलांग लगी है और 6 महीने के दौरान शेयर ने 162.69 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। JBM Auto के शेयर पिछले 10 वर्षों में इन्वेस्टर्स को बड़ा फायदा देने में सफल हुए है। इस टाइमपीरियड में कम्पनी के शेयर में 9962 फ़ीसदी की तेजी हुई है।

संबंधित खबर after-changing-country-name-india-to-bharat-some-other-name-will-be-change

देश का नाम INDIA से भारत होने पर बहुत सी महत्वपूर्ण चीजों के नाम बदलेंगे, नाम बदलने की संविधानिक प्रक्रिया जाने

ओलेक्ट्रा के शेयर 6 महीने में 190% बढ़ोत्तरी

ई-बसों की निर्माता कम्पनी ओलेक्ट्रा का शेयर भी पिछले 6 महीनों में 190 फ़ीसदी तक उछाल ले चुका है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर इस साल 17 फरवरी तक 422.50 रुपए पर था और 16 अगस्त में BSE में 1223.65 रुपए की कीमत पर क्लोज हुआ। ऐसे ही JBM Auto के शेयर 6 महीनों में 160 फ़ीसदी ऊपर जा चुके है। इस साल 17 फरवरी में JBM Auto का शेयर वैल्यू 553.60 रुपए रहा जोकि 16 अगस्त तक BSE में 1435.10 रुपए पर क्लोज हुआ।

ई-बस को पीपीपी मॉडल से ख़रीदा जायेगा

पीएम ई-बस योजना में 10 वर्षों तक बस संचालक को सरकार से सहयोग भी मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए निर्णय की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि इस स्कीम के अंतर्गत ई-बसों को पीपीपी मॉडल के तहत ख़रीदा जाएगा। इस काम के लिए बोली की प्रक्रिया शुरू करेंगे जोकि निजी कंपनियों के लिए एक अच्छा मौका रहेगा।

सरकार पीएम ई-बस योजना को साल 2037 तक कार्यान्वित करने का मन बना चुकी है। सरकार बस योजना को ऐसे नगर-कस्बो में प्राथमिकता देगी जहाँ पर बस सेवा का आधारभूत ढाँचा भी नहीं है।

संबंधित खबर इंडिया-भारत, जानें पौराणिक काल से कितने नामों से जाना जाता है हमारा देश

इंडिया-भारत, जानें पौराणिक काल से कितने नामों से जाना जाता है हमारा देश

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp