PF खाता धारक कर्मचारी अपनी जॉब बदलने की स्थिति में अपने PF के फण्ड को भी ट्रांसफर कर सकते है। EPFO की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से PF खाते के बैलेंस को नए खाते में लाने का काम हो सकता है। इस काम के लिए कर्मचारी का UAN खाता एक्टिव होना जरूरी है।
जो भी कर्मचारी अपनी जॉब बदल चुके है अथवा बदलने की प्लानिंग कर रहे है उनको अपने PF खाते के फण्ड को ऑनलाइन ट्रांसफर (transfer PF online) करना आना चाहिए। अपनी पुरानी कम्पनी और EPFO कार्यालय में बार-बार गए बिना ही ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने का काम आना चाहिए।
PF ट्रांसफर में जरूरी दस्तावेज
- री-वाइल्ड फॉर्म-13
- आईडी प्रूफ के रूप में पैनकार्ड, आधार अथवा डीएल
- अपना UAN नम्बर
- वर्तमान के नियोक्ता/ कंपनी के डिटेल्स
- स्टैब्लिशमेंट संख्या
- बैंक खाता संख्या
- वेतन से जुडी डिटेल्स
- पुराने एवं इस समय के PF खाते के डिटेल्स
PF का पैसा ट्रांसफर कैसे करें, जानें
- सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘ऑनलाइन सेविसेस’ में जाकर “One Member-One EPF” विकल्प चुने।
- अगले पेज में माँगी गई डिटेल्स को सही से दर्ज़ कर दें।
- इसके बाद इस समय की जॉब एवं PF खाते के डिटेल्स को भरें।
- यह डिटेल्स देने के बाद “Get Details” बटन दबाने के बाद अपने पिछले वाले PF खाते के डिटेल्स दें।
- अपने ऑनलाइन दावे के फॉर्म को संलग्न करने के लिए अपने नियोक्ता का चुनाव करें।
- इसके बाद “Authorized Signatory Holding” की उपलब्धता का चुनाव करें।
- अगले पेज में अपनी मेंबर आईडी अथवा UAN नम्बर डाले।
- अब यूएएन नम्बर में लिंक मोबाइल नम्बर पर मिले OTP दर्ज़ करके “Submit” बटन दबा दें।
आपने अपने PF ट्रांसफर फॉर्म को अपने आप सत्यापित (Self Attest) करना है। इसके बाद आपकी पुरानी वाली कम्पनी को PF को ट्रांसफर करने की सूचना मिल जाएगी। इस पुरानी वाली कम्पनी द्वारा PF के ट्रांसफर की स्वीकृति मिलने के बाद PF के पैसे नए वाले PF खाते में आ जाएंगे।
नयी कम्पनी में यह डॉक्युमेंट देने होंगे
अपना ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने के 10 दिनों के अंदर ही कर्मचारी को चुनी गई कंपनी/ नियोक्ता को pdf प्रारूप की फाइल में PF ट्रांसफर फॉर्म की स्वतः प्रमाणित प्रति देनी है।
इस समय पर KYC अपडेट होने पर फण्ड ट्रांसफर में कोई समस्या नहीं आती है किन्तु KYC दस्तावेज जमा न होने ही दशा में कोई भी SMS सन्देश नहीं प्राप्त होगा। अपनी KYC के अपडेशन के लिए अपनी आधार संख्या, पैन कार्ड संख्या, बैंक खाता संख्या, पासपोर्ट एवं DL इत्यादि की मदद ले सकते है।
PF ट्रांसफर की स्थिति जाने
ऑनलाइन PF ट्रांसफर आवेदन के बाद इसकी स्थिति को भी ऑनलाइन जाँच सकते है –
- सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Services सेक्शन के अंतर्गत “Know Your Claim Statis” विकल्प चुने।
- इसके बाद अपने UAN नम्बर एवं कैप्चा कोड दर्ज़ करके “Login” बटन दबा दें।
- अगले पेज में इस खाते में अपनी “Member ID” चुने जिसकी स्थिति को जाँचना है।
- इसके बाद “View your Claim Status” विकल्प चुने लें।
- अगले पेज में PF ट्रांसफर की स्थिति दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें : SMS से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
PF खाते में योगदान जाने
EPFO विभाग के द्वारा संचालित हो रहे PF खाते में कर्मचारी के मूल वेतन का 12 फ़ीसदी भाग प्रत्येक माह में कटौती करके PF खाते में डाला जाता है। इसी राशि के बराबर ही नियोक्ता/ कंपनी की तरफ से इस PF खाते में प्रत्येक माह में अंशदान डाला जाता है। कम्पनी का अंशदान PF एवं पेंशन की तरह से डिपोसिट होता है।
- Weight Loss Tips: वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान? तो खाली पेट रोज़ाना खाए ये फल, पेट की चर्बी धीरे-धीरे होने लगेगी कम
- Land Rights: पिता की जमीन पर किसका कितना अधिकार, जानिए इसका कानूनी अधिकार
- Side Effects of Honey: ये लोग भूलकर भी न करें शहद का सेवन, वरना भुगतने पड़ सकते हैं कई नुकसान
- Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी
- High Demand Skills: इन स्किल्स से भविष्य के 10 सालो में काई अच्छी इनकम होगी