उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक असामान्य प्रेम कहानी के अंतर्गत विवाह के बाद धोखे का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के देहांत के बाद नए सिरे से प्रेम की शुरुआत की और विवाह कर लिया। परन्तु विवाह के पश्चात उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी पत्नी अतीत में दो बार शादी कर चुकी हैं और वर्तमान में दोनों पतियों से तलाक का मुकदमा चल रहा है।
इस असाधारण घटना का खुलासा बाराबंकी जिले के देवा थाना अंतर्गत अलीपुर मजरे रेंदुआ पल्हरी गांव में हुआ। शिकायतकर्ता, 52 वर्षीय अश्विनी कुमार सिंह, जिन्होंने अपनी पत्नी के विरुद्ध आवाज उठाई, ने अपनी पत्नी रीता को सात साल पहले खो दिया था। उनके दो पुत्र, राजीव सिंह और आदर्श सिंह हैं। दो साल पूर्व उनकी मुलाकात 32 वर्षीय आरती से हुई, जो कि फतहेपुर थाना क्षेत्र के इंडियामऊ की निवासी हैं। दोनों के बीच प्यार पनपा और इसके बाद विवाह संपन्न हुआ।
आरती दो लोगों से कर चुकी है शादी बाद में पता लगा,
विवाह के बाद जब अश्विनी को आरती के द्वारा पहले की गई दो शादियों की जानकारी मिली, तब उन्होंने आरती के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरती ने सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के नबीगंज निवासी मुनेंद्र और फतेहपुर के दक्षिणी नालापार निवासी अनीस अहमद के साथ विवाह किया था। उन्होंने ये जानकारी अश्विनी से छुपाई थी। इस घटनाक्रम ने समाज में विवाह संबंधी विश्वास के मुद्दों पर प्रश्न उठाए हैं
- ये हैं दुनिया के सबसे अमीर एक्टर इंडिया से कौन कौन है इस लिस्ट में देखें (Top Richest Actors in the World)
- BRICS Summit: ब्रिस्क सम्मेलन में पीएम मोदी ने सम्बोधन में इन देशों को सदस्यता देने का समर्थन किया
- Skin Care Tips: सर्दियों में चाहिए ग्लोइंग त्वचा? तो इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, डल स्किन से मिलेगा छुटकारा
- Skin Care Tips: चेहरे के दाग और मुहासों से हैं परेशान? तो इन चीजों में नींबू मिलाकर चेहरे को मिलेगा निखार, ऐसे करें इस्तेमाल
- PM Kisan Scheme: 2000 रूपये चाहिए तो आपके लिए काम की है मोदी सरकार की ये स्कीम, ऐसे उठाएं फायदा