UP Barabanki: कुंवारी समझ कर की शादी, खुला राज़ पहले 2 पतियों के पर चल रहा केस

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक असामान्य प्रेम कहानी के अंतर्गत विवाह के बाद धोखे का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के देहांत के बाद नए सिरे से प्रेम की शुरुआत की और विवाह कर लिया। परन्तु विवाह के पश्चात् उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी पत्नी अतीत में दो बार शादी कर चुकी हैं और वर्तमान में दोनों पतियों से तलाक का मुकदमा चल रहा है।

UP Barabanki: कुंवारी समझ कर की शादी, खुला राज़ पहले 2 पतियों के पर चल रहा केस
UP Barabanki: कुंवारी समझ कर की शादी, खुला राज़ पहले 2 पतियों के पर चल रहा केस

इस असाधारण घटना का खुलासा बाराबंकी जिले के देवा थाना अंतर्गत अलीपुर मजरे रेंदुआ पल्हरी गांव में हुआ। शिकायतकर्ता, 52 वर्षीय अश्विनी कुमार सिंह, जिन्होंने अपनी पत्नी के विरुद्ध आवाज उठाई, ने अपनी पत्नी रीता को सात साल पहले खो दिया था। उनके दो पुत्र, राजीव सिंह और आदर्श सिंह हैं। दो साल पूर्व उनकी मुलाकात 32 वर्षीय आरती से हुई, जो कि फतहेपुर थाना क्षेत्र के इंडियामऊ की निवासी हैं। दोनों के बीच प्यार पनपा और इसके बाद विवाह संपन्न हुआ।

आरती दो लोगों से कर चुकी है शादी बाद में पता लगा,

विवाह के बाद जब अश्विनी को आरती के द्वारा पहले की गई दो शादियों की जानकारी मिली, तब उन्होंने आरती के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरती ने सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के नबीगंज निवासी मुनेंद्र और फतेहपुर के दक्षिणी नालापार निवासी अनीस अहमद के साथ विवाह किया था। उन्होंने ये जानकारी अश्विनी से छुपाई थी। इस घटनाक्रम ने समाज में विवाह संबंधी विश्वास के मुद्दों पर प्रश्न उठाए हैं

Leave a Comment