PF अकाउंट का Password कैसे बदलें? जानें

यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर (UAN) को ईपीएफओ ने लाया था और ये एक 12 अंकिय विशिष्ठ नम्बर होता है। यह नम्बर प्रत्येक नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए लाइफ टाइम में एक ही रहता है। कर्मचारी के बहुत सी जॉब चेंज करने पर यह UAN नम्बर वही रहता है। यह भी जरूरी है कि आपका UAN ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

PF अकाउंट का Password कैसे बदलें? जानें

यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर (UAN) को ईपीएफओ ने लाया था और ये एक 12 अंकिय विशिष्ठ नम्बर होता है। यह नम्बर प्रत्येक नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए लाइफ टाइम में एक ही रहता है। कर्मचारी के बहुत सी जॉब चेंज करने पर यह UAN नम्बर वही रहता है। यह भी जरूरी है कि आपका UAN नम्बर किसी अन्य के हाथ में न आए। कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वो अपना UAN नम्बर तो जानते है किन्तु इसका पासवर्ड उनके ध्यान में नहीं होता है। तो ऐसी दशा में फंसकर अपना खाता ओपन न कर पाने की दशा में PF अकाउंट का Password रीसेट करना अथवा चेंज करने के तरीके को जान लेना चाहिए।

PF अकाउंट का Password बदलने के तरीके

कर्मचारी चाहे तो तीन तरीके से अपना UAN का पासवर्ड बदल सकता है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • UAN पोर्टल के बगैर लॉगिन का पासवर्ड चेंज करना।
  • पोर्टल पर लॉगिन होकर पासवर्ड बदलना।
  • मोबाइल नम्बर के बिना ही पासवर्ड बदलना।

UAN खाते का पासवर्ड बदलना

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप अथवा मोबाइल पर ईपीएफओ की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in को ओपन करे।
  • वेबसाइट के होम पेज में दायी ओर “Universal Account Number (UAN) member e-SEWA” लॉगिन बॉक्स मिलेगा।
  • आपने इस लॉगिन बॉक्स के नीचे “Forgot Password” विकल्प को चुनना है।
  • नए पेज में Enter UAN के सामने नजर आ रहे खाली बॉक्स में अपना UAN नम्बर दर्ज़ करें।
  • इसके बाद नीचे के बॉक्स में प्रदर्शित होने वाले “कैप्चा कोड” को टाइप करके “Submit” बटन दबा दें।
  • नए पेज में ऊपर के भाग में UAN नम्बर दिखेगा और इसके नीचे रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के अंतिम 2 डिजिट दिखेगी।
  • अब यदि पासवर्ड को बदलना हो तो OTP को पाने के लिए “Yes” विकल्प चुनना है।
  • इसके तुरंत बाद ही 6 अंको का ओटीपी नम्बर इस रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर मिलेगा।
  • इस ओटीपी नम्बर को नीचे के बॉक्स में भरने के बाद “Verify” विकल्प चुन लें।

नया PF अकाउंट का Password बनाने की शर्तें

  • ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया होने के बाद “पासवर्ड” को बनाने का विकल्प मिलेगा।
  • स्क्रीन पर नए पासवर्ड को बनाने के 2 बॉक्स मिलेगें।
  • पहले बॉक्स में आपने अपना नया UAN पासवर्ड टाइप करना होगा।
  • नए पासवर्ड को बनाते समय 6 पॉइंट याद रखने है।
    • यह पासवर्ड 7 अक्षर या इस बड़ा हो।
    • अधिकतम 20 अक्षर का पासवर्ड बना सकते है।
    • ABCD के न्यूनतम 4 अक्षर सम्मिलित हो।
    • एक अक्षर को बड़ा यानि कि ‘केपिटल’ होना होगा।
    • एक अक्षर को छोटा यानी ‘स्माल’ होना होगा।
    • पासवर्ड में एक अक्षर को ‘स्पेशल केश’ रखना होगा। (@#%^&* इत्यादि)
    • पासवर्ड में 2 अंक भी हो (जैसे – 1, 2, 3, 4……)
  • इसके बाद पहला बना पासवर्ड वैसे ही दूसरे बॉक्स में भी टाइप कर देना है।
  • इसके नीचे दिए “Submit” के बटन को दबा देना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर पासवर्ड बदलने का मैसेज भी दिखेगा।

UAN लॉगिन करके पासवर्ड अपडेट करना

  • सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in को ओपन करें।
  • अपने UAN नम्बर और बनाये पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • फिर ऊपर की मेन्यू में “Account” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर चेंज पासवर्ड को चुनने के बाद पुराना पासवर्ड डालकर ‘नए पासवर्ड’ को 2 बार टाइप करना है।
  • ये स्टेप कर लेने के बाद “Update” बटन दबा दें।
  • इसके बाद पासवर्ड बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें :-ऑनलाइन पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें?

मोबाइल नम्बर के बिना पासवर्ड अपडेट करना

  • ईपीएफओ के पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर “Forgot Password” विकल्प चुने।
  • अपना UAN नम्बर और कैप्चा कोड डालकर “Submit” बटन दबा दें।
  • अगले पेज में UAN नम्बर एवं मोबाइल नम्बर मिलेगा।
  • नीचे “Do you wish to send OTP’ on the above mobile number” सन्देश के नीचे “NO” को चुननाहै
  • इसके बाद अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे – नाम, जन्मतिथि, लिंग देकर “Verify” बटन दबाएं।
  • इसके बाद “आधार अथवा पैन संख्या” में से एक देनी होगी।
  • बॉक्स में नया मोबाइल नम्बर देने के बाद “Get OTP” बटन दबाए।
  • मिले 6 अंको के ओटीपी को सत्यापित करे।
  • नए पासवर्ड को 2 बार टाइप करने के बाद “Submit” बटन दबाए।
  • ऐसे न्य पासवर्ड बन जायेगा।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp