वर्तमान समय में कर्मचारी भविष्य निधि फण्ड में जमा राशि का बैलेंस चेक करना पहले से भी आसान कर दिया गया है। अब EPF में निवेश करने वाले कर्मचारियों को अपने पीएफ खाते की डिटेल्स देने वाले बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध है।
EPF की वेबसाइट से बैलेंस देखें
कर्मचारी के लिए अपने EPF खाते के बैलेंस (EPF Balance) की जानकारी के लिए यह सबसे आसान मार्ग में से एक होता है, इसके लिए नीचे बताए चरण को करना होगा –
- सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज में “कर्मचारी के लिए” तेन को खोजकर उसको चुन लें।
- इसके बाद “सेवाएँ” सेक्शन में जाकर “सदस्य पास बुक” विकल्प चुने।
- यहाँ से एक नए पेज में री-डायरेक्ट किया जायेगा।
- इस पेज में अपने UAN नम्बर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन प्रक्रिया कर लें।
- सही से लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर ईपीएफ खाते की जानकारी देख सकेंगे।
- यहाँ पर खाते की वर्तमान शेष राशि एवं लेनदेन की हिस्ट्री भी देख सकेंगे।
उमंग ऐप के द्वारा बैलेंस देखें
उमंग एप को सरकार की तरफ से कर्मचारी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। इस ऐप के माध्यम से कर्मचारी अपने EPF की शेष राशि को देख सकते है। इस ऐप में और भी फायदेमंद सर्विस दी गई है, नीचे दिए स्टेप से EPF बैलेंस देखें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप्पल ऐप स्टोर (iOS फ़ोन के लिए) से उमंग ऐप इनस्टॉल कर लें।
- अब अपना मोबाइल नम्बर इस्तेमाल करके ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें।
- अपने को रजिस्टर्ड कर लेने के बाद “सभी सेवाएँ” सेक्शन में “EPFO” विकल्प चुने।
- फिर ‘कर्मचारी केंद्रित सेवाएँ’ ऑप्शन को चुनना है।
- अगले मेनू में “पासबुक देखें” ऑप्शन चुनने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में आए UAN एवं OTP को दर्ज़ करें।
- सही से लॉगिन होने के बाद PF का शेष बैलेंस एवं अकाउंट डिटेल्स स्क्रीन पर आ जायेंगे।
मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक करना
जिनके पास में इंटरनेट की सुविधा किसी कारण से नहीं है वो भी अपने फ़ोन से मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले तो यह तय कर लें कि आपका UAN में मोबाइल नम्बर लिंक हो रखा है।
- इसके बाद इसी मोबाइल नम्बर से 011-22901406 नम्बर पर कॉल करें।
- यह कॉल 2 रिंग होने के बाद स्वतः ही कट जाएगी।
- इसके बाद मोबाइल पर एक SMS में पीएफ बैलेंस एवं खाते के अन्य विवरण मिलेंगे।
SMS के द्वारा बैलेंस चेक करना
EPFO विभाग अपने खाता धारकों को SMS आधारित सर्विस के अनुसार अपना ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) देखने की सेवा भी देता है। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले ये तय कर लें कि आपका मोबाइल नम्बर UAN से लिंक हुआ है।
- इसके बाद इसी मोबाइल नम्बर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा।
- इस एसएमएस को इस प्रकार से टाइप करना है – “EPFOHO UAN ENG”
- एसएमएस के आखिर में चुनी गई भाषा का कोड है जोकि अपनी पसंद से लें सकते है।
- इसके बाद इसी नम्बर पर SMS के द्वारा पीएफ बैलेंस एवं खाते की अन्य जानकारियाँ मिलेगी।
कम्पनी से PF बैलेंस चेक करना
- पीएफ स्लिप/ वेतन पर्ची से – ज्यादातर बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा अपने कर्मचारियों को आंतरिक ईमेल से सैलरी स्लिप दी जाती है। कर्मचारी अपने EPF खाते के बैलेंस को इस सैलरी स्लिप से देख सकते है। कुछ कम्पनी वेतन पर्ची के साथ ही EPF स्लिप भी जारी करती है।
- कम्पनी के कर्मचारी पोर्टल पर देखें – ज्यादातर बड़ी कम्पनियाँ अपनी एक वेबसाइट तैयार करती है जिसमें कर्मचारी लॉगिन होने के बाद EPF सेक्शन में अपने EPF खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। जैसे – विप्रो एवं टीसीएस कम्पनी।
- कम्पनी का एचआर विभाग – किसी कम्पनी का एचआर विभाग भी अपने कर्मचारियों को संपर्क करने पर उनके PF खाते के शेष बैलेंस की जानकारी प्रदान करता है।
- Bathua Saag Benefits: इम्यूनिटी बूस्ट से लेकर बालों को स्वस्थ रखने में कारगर है बथुआ का साग, जाने इसके फायदे
- Weight Loss Tips: वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान? तो खाली पेट रोज़ाना खाए ये फल, पेट की चर्बी धीरे-धीरे होने लगेगी कम
- Land Rights: पिता की जमीन पर किसका कितना अधिकार, जानिए इसका कानूनी अधिकार
- Side Effects of Honey: ये लोग भूलकर भी न करें शहद का सेवन, वरना भुगतने पड़ सकते हैं कई नुकसान
- Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी