Priyanka Chopra Jonas ने पति Nick Jonas को दिया रोमांटिक सरप्राइज, वीडियो देख फैंस बोले- ‘वाह’

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस को एक रोमांटिक सरप्राइज दिया है, जिसकी एक झलक निक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाई है.

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) बॉलीवुड की देसी गर्ल हैं, जो हॉलीवुड में सक्रिय हैं। एक्ट्रेस काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। प्रियंका अपने पति निक जोनस(Nick Jonas) के साथ लास वेगास में रहती हैं, जहां से वह अपनी और निक की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस को एक रोमांटिक सरप्राइज दिया है, जिसकी एक झलक निक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाई है.

आखिर क्या सरप्राइज मिला

Nick Jonas

निक जोनस ने इस खूबसूरत वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है, जो एक होटल के कमरे का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के कमरे को गुब्बारों और अंदर से खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया है. कमरे के बीच में एक खूबसूरत टेबल है, जिस पर शैंपेन की बोतल रखी हुई है। इस वीडियो की शुरुआत में एक वेलकम नोट भी है, जिसमें निक के लिए एक लव मैसेज भी है। इस सरप्राइज को देखकर निक भी काफी खुश हैं। वीडियो में वह नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कहते हैं, ‘बहुत दमदार।’

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

फैन्स का रिस्पॉन्स

Nick Jonas

निक जोनस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए ‘क्यूट’ लिखा है तो कुछ लोगों ने वीडियो पर हार्ट इमोटिकॉन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने प्रियंका को सपोर्टिंग वाइफ भी बताया है.

संबंधित खबर दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी है इन 5 देशों की, भारत के रुपये के सामने नहीं है इनकी कोई औकात

दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी है इन 5 देशों की, भारत के रुपये के सामने नहीं है इनकी कोई औकात

रिश्ते की शुरुआत

प्रियंका और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को जोधपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की। इस शादी में सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे। जिसके बाद दोनों ने अपना रिसेप्शन मुंबई में रखा, जहां पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. वहीं अब दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं और उनकी बेटी का नाम मालती है.

संबंधित खबर आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव! अब 5 की बजाय 10 लाख का मिलेगा मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव! अब 5 की बजाय 10 लाख का मिलेगा मुफ्त इलाज

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp