हमारे देश में नौकरी करने वाले लोगों के PF खातों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ओपन करता है। PF खातों में इन खाताधारक कर्मचारियों के मूल वेतन में से एक निश्चित हिस्सा जमा होता है। इस हिस्से के बराबर ही भाग को नियोक्ता कम्पनी भी जमा करती है।
सरकार की तरफ से इस PF खाते की जमा राशि पर वार्षिक ब्याज भी दिया जाता है। अपने PF खाते में जमा हो रह धन को कर्मचारी जॉब के दौरान एवं नौकरी समाप्ति पर निकालते है। PF खाते से पैसो की निकासी करने के लिए कर्मचारी का PF का बैंक खाता (Account) अपडेट होना जरूरी होता है।
जो कर्मचारी अपने PF खाते में जुड़े बैंक अकाउंट (Bank Account in PF) को चेंज करना चाह रहे हो तो इसकी प्रक्रिया भी काफी सरल है। यदि PF खाते में लिंक हो रखे मोबाइल नम्बर को चेंज करना हो तो ये काम भी घर से ही कर सकते है। EPFO अकाउंट में खाता धारक का नम्बर लिंक होना इसलिए जरूरी है चूंकि डिटेल्स के सभी SMS केवल रजिस्टर्ड नम्बर पर ही प्राप्त होंगे।
EPF खाता क्या है?
यह एक प्रकार की रिटायरमेंट योजना है जिसको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) देखता है। इस योजना में कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी को प्रत्येक माह में कम्पनी की तरफ से निश्चित अंशदान प्राप्त होता है। साथ ही कर्मचारी के मूल वेतन से 12 प्रतिशत अंशदान भी इसी खाते में जाता है।
PF का बैंक खाता (Account) कैसे बदलें?
- सबसे पहले आपने EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट epfindia.gov.in को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज में अपना UAN नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन प्रक्रिया करें।
- इसके बाद के पेज में अपना बैंक खाता अपडेट करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- इस विकल्प को चुनकर अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स मतलब जो अकाउंट अपडेट करना हो, उसे भरे।
- फिर अपने द्वारा दी गई डिटेल्स को एक बार फिर से चेक कर लें।
- डिटेल्स ठीक होने पर “Submit” बटन को दबा दें।
- फिर इस नए वाले बैंक अकाउंट को अपनी कम्पनी के HR से स्वीकृति मिलेगी।
- HR की स्वीकृति मिलने के बाद ये नया बैंक अकाउंट PF अकाउंट में अपडेट हो जाता है।
PF खाते का बैलेंस चेक करना
- सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट को unifiedportal.gov.in ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज में “Out Services” टैब के अंतर्गत “Member Passbook” को चुने।
- फिर आपने लॉगिन करने के लिए अपना UAN नम्बर और पासवर्ड दर्ज करना है।
- ये दोनों सही होने पर आप अपनी PF खाते की पास बुक चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें :- उमंग एप से पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें?
PF खाते का UAN नम्बर जानना
जिन कर्मचारियों को अपना UAN नम्बर नहीं पता है वो इसको ऑनलाइन ही जान सकते है।
- सबसे पहले आपने EPFO की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज में Employee Linked सेक्शन के अंतर्गत “Know Your UAN” विकल्प को चुने।
- इसके बाद अपना UAN खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करके कैप्चा कोड भरे।
- फिर “Request OTP” बटन को चुनने पर मिले ओटीपी को सत्यापित करें।
- नए पेज में अपने PF खाते और कैप्चा कोड को भरे और साथ में जन्मतिथि, आधार एवं पैन कार्ड नम्बर डालकर “Show My UAN Number” बटन दबाए।
- ये सभी डिटेल्स सही होने पर आपको स्क्रीन पर अपना UAN नम्बर दिखेगा।
- बॉलीवुड में भी स्पेस मिशन पर बनी फिल्मे, दारा सिंह से लेकर अक्षय कुमार फिल्मो में दिखे
- जिनके पास ये सुविधा है उनको नहीं मिल सकेगा पीएम आवास योजना का लाभ, जाने क्या है शर्ते
- ज़िम्बाब्वे के पूर्व आलराउंडर क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
- रियलमी 11 सीरीज 5G भारत में लॉन्च, फ़ोन में 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरे जैसे फीचर्स
- ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव राजनीती में एंट्री लेंगे, हरियाणा में सीएम से सम्मान मिला