नई दिल्ली, अगर आप किसी खूबसूरत देश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो हिमालयी देश नेपाल आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। नेपाल का काठमांडू और पोखरा हर साल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। ऐसे में नेपाल घुमाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं किराया और टिकट बुकिंग से लेकर सुविधाओं तक सभी डिटेल्स।
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम मिस्टिक नेपाल एक्स बेंगलुरु है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 मार्च, 2024 को बेंगलुरु से हो रही है। IRCTC का यह टूर पैकेज कुल 5 रातों और 6 दिनों का है, यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम – Mystical Nepal Ex Bengaluru (SBO6)
- डेस्टिनेशन कवर – काठमांडू और पोखरा
- कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
- प्रस्थान करने की तारीख – 23 मार्च, 2024
- मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट।
कितना होगा खर्च
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा। पैकेज की शुरुआत 43,240 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 43,240 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 43,960 रुपये चुकाने होंगे। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 51,150 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 41,800 रुपये और बिना बेड का 39,640/ रुपये चार्ज है। 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का 29,560 रुपये चार्ज है।
कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 080-22960013/8595931292/8595931293 पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places