CG Khadya Ration Card List: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें, जानें

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लोगों को घर बैठे सुविधा देने के लिए khadya.cg पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल पर राज्य के लोगों को राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड स्टेटस और राशन कार्ड लिस्ट आदि देखने की सुविधा दी गयी है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

CG Khadya Ration Card : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है, गाँव या क्षेत्र के जिन व्यक्तियों ने नए राशन कार्ड हेतु आवेदन किया है। वो ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग राशन कार्ड के माध्यम से अनेको सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया है, या नया बनवाया है। उनको कही भी आने जाने की आवश्यकता नहीं है, वो घर बैठे अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CG Khadya Ration Card

छत्तीसगढ़ राज्य में पोर्टल का संचालन खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। राशन कार्ड का उपयोग बहुत से सरकारी कार्यों में भी होता है। राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है, जो भारत सरकार के द्वारा देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिया जाता है। राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगो को सस्ती दर पर सरकारी गल्ले की दुकान से खाद्य सामग्री प्राप्त होती है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लोगों को घर बैठे सुविधा देने के लिए khadya.cg पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल पर राज्य के लोगों को राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड स्टेटस और राशन कार्ड लिस्ट आदि देखने की सुविधा दी गयी है।

राज्य के जिन आवेदनकर्ताओं ने ऑफलाइन या ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म में आवेदन किया था, वो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है। राशन कार्ड का उपयोग अनेको कार्यों में होता है, जैसे – स्कूल, कॉलेज में एड्मिशन लेने के लिए, सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु, सरकारी नौकरी में आवेदन करते समय और छात्रवृति फॉर्म भरते समय राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

CG Khadya Ration Card ग्राम वार्ड / गाँव वार List कैसे चेक करें
CG Khadya Ration Card List: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें, जानें

स्टेप – 1

संबंधित खबर dravid-sanatan-conflict-history

द्रविड़ और सनातन संस्कृति के सघर्ष का इतिहास, आज के समय की राजनीति को भी प्रभावित करता है

  • राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप – 2

  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो गया है।
  • इस पेज में जनभागीदारी के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज आ जाएगा।
  • इस पेज में राशन कार्ड ग्राम / वार्ड वार कार्डवारी जानकारी के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना जिला, ग्राम, विकासखंड, ब्लॉक, नगरीय निकाय आदि को दर्ज करना है।
  • और फिर देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ जिलानुसार राशनकार्ड सूची देखने की प्रक्रिया –CG Khadya Ration Card List: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें, जानें

स्टेप – 1

  • जिलानुसार राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर जिलाधिकारी पर क्लिक करें।

स्टेप – 2

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में जिलानुसार राशनकार्ड की सूची पर क्लिक करें।

स्टेप – 3

  • क्लिक करने के बाद जिलावार राशन कार्ड सूची खुल जाएगी।
  • आप जिस जिले के स्थायी निवासी है, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप जिस नगरीय निकाय या विकासखंड में आते है, उसका चुनाव करें।
  • अब आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ जिलावार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Korba (कोरबा)Balrampur (बलरामपुर)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुरMungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुरSurguja (सुरगुजा)

संबंधित खबर DA Hike में बड़ा बदलाव: क्या जुलाई से महंगाई भत्ता होगा जीरो? जाने पूरी जानकारी

DA Hike में बड़ा बदलाव: क्या जुलाई से महंगाई भत्ता होगा जीरो? जाने पूरी जानकारी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp