Bhu Naksha Jharkhand : झारखण्ड भू नक्शा चेक और डाउनलोड करें ऑनलाइन घर बैठे

भू - नक्शा भूमि का सम्पूर्ण विवरण होता है जो सरकार के द्वारा अब ऑनलाइन कर दिया गया है। राज्य के सभी इच्छुक लोग ऑनलाइन ही इस नक़्शे को बहुत ही आसानी से देख सकते है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Bhu-Naksha-Jharkhand--1024x683

Bhu Naksha Jharkhand – जैसा कि हम सभी जानते है, आज के समय में हर किसी कार्य को ऑनलाइन किया जा रहा है। सभी सरकारी कार्य आधुनिकरण तकनीकी के साथ जोड़े जा रहें है। उसी प्रकार से झारखण्ड राज्य सरकार ने भी अपने राज्य के लोगो को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए Bhu Naksha Jharkhand ऑनलाइन वेब पोर्टल जारी किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी लोग अपनी भूमि से संबंधित सभी आवश्यक बातें और जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे।

Bhu-Naksha-Jharkhand--1024x683

सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल (Bhu Naksha Jharkhand) पर राज्य के लोग भू – नक्शा, खसरा, खतौनी, जमाबंदी, नकल आदि सभी दस्तावेज देख और डाउनलोड भी कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bhu Naksha Jharkhand क्या है ?

भू – नक्शा भूमि का सम्पूर्ण विवरण होता है जो सरकार के द्वारा अब ऑनलाइन कर दिया गया है। राज्य के सभी इच्छुक लोग ऑनलाइन ही इस नक़्शे को बहुत ही आसानी से देख सकते है। भू – नक़्शा पोर्टल पर राज्य के लोग खेत, भूमि सभी का नक्शा देख सकते है, और डाउनलोड कर सकते है।

यदि कोई व्यक्ति भूमि खरीदना चाहता है तो वो उसके लिए भी ऑनलाइन भू – नक्शा देख सकता है। भू – नक़्शे से भूमि के आकार-प्रकार तथा भूमि के क्षेत्रफल आदि के बारे में पता चलता है। राज्य के सभी लोग ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे इंटरनेट से अपना खसरा, खतौनी, भूमि-नक्शा आदि डाउनलोड कर देख सकते है। तथा भूमि के मालिक का भी सम्पूर्ण विवरण देख सकते है।

राज्य के लोगों को अपना भू – नक्शा देखने एक लिए किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यालय या दफ्तरो के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

Bhu Naksha Jharkhand – जिलों की सूची

राज्य सरकार के द्वारा झारखंड के कुछ जिलों में ऑनलाइन भू – नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जारी किया गया है। परन्तु अभी भी ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहाँ पर नेट की सुविधा नहीं है।

इसी वजह से राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों में ऑनलाइन भू – नक़्शे की सुविधा नहीं दी है। जल्द ही उन क्षेत्रों में भूमि के दस्तावेज ऑनलाइन जारी किये जाएंगे जिससे सभी लोग घर बैठे अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

भू – नक्शा जारी जिलों के नाम

लातेहारदेवघर
रांचीगढ़वा
सिमडेगापलामू
हजारीबागसराईकेला खरसावाँ
कोडरमापश्चिमी सिंघभूत
खुटीजामताड़ा
रामगढलोहरदग्गा
पाकुड़चतरा
दुमकागिरिडीह
धनबादगुमला
बोकारोगोड्डा
साहिबगंजपश्चिमी सिंघभूत

भू – नक़्शे की आवश्यकता कहाँ पड़ती है ?

  • भूमि विभाजन के लिए
  • बैंक से लोन लेने के लिए
  • कानूनी उद्देश्य
  • मियूटेशन की स्थिति जाँच के लिए
  • निजी कारण
  • भूमि बिक्री / भूमि खरीद
  • भूमि का विवरण
  • भूमि के मालिक का विवरण

Bhu Naksha Jharkhand ऑनलाइन डाउनलोड करना

स्टेप – 1

स्टेप – 2

  • होमपेज में सबसे पहले अपने जिले का चयन करें।
  • इसके बाद “अपने सर्किल” का चयन करें।
  • सर्किल चयन करने के बाद हल्का का चयन करें।
  • उसके बाद अपनी मौजा संख्या देखें।
  • और अंत में “अपना शीट नंबर” दर्ज करें।

स्टेप – 3

  • अब आपके सामने आपके गांव, क्षेत्र का नक्शा खुल जाएगा।
  • आपको इसमें अपनी खसरा संख्या का चुनाव करना है।
  • और उसके बाद मालिक का विवरण, भूमि का क्षेत्रफल ओपन हो जाएगा।

स्टेप – 4

  • अब आपको “मैप रिपोर्ट” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप अपनी भूमि का भू – नक्शा देख सकते है।
  • अब “Show Report Pdf” पर क्लिक करें।
  • और आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा।
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकलवा लें।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp