Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को रियायती दरों पर रेल टिकट देने पर रेल मंत्री ने दिया ये बयान, जाने क्या बढ़ेगा ट्रैन का किराया?

रेल मंत्री ने रेल किराए को लेकर आगे यह भी बताया की वर्तमान में एक यात्री पर रेलवे का प्रति किमी का खर्च करीब 1.16 रूपये हैं। जबकि रेलवे इसके लिए यात्रियों से केवल 45 से 48 पैसे प्रति किमी ही चार्ज करता है

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

Indian Railways Update Railway Minister gave this statement on giving railway tickets at concessional rates to senior citizens, know whether the train fare will increase

Indian Railways Update: अगर आप भी अक्सर किसी न किसी काम से रेलवे की यात्रा करते रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है। आपको बता दें अभी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोक सभा में बोलते हुए आने वाले समय में रेल किराए बढ़ाने का इशारा दिया है, यानी रेलमंत्री के इस ब्यान के बाद आने वाले समय में ट्रैन के किराए बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए जब रेल मंत्री से लोकसभा में कोविड-19 के पहले सीनियर सिटीजन को ट्रैन के किराये पर मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने पर पूछा गया तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की ट्रेन में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को वो किराए पर मौजूदा समय में औसतन 55 फीसदी की छूट दी जा रही है, इसमें दिव्यांगजन, छात्रों और मरीजों को इस छूट के अतिरिक्त वो रियायत प्रदान करते हैं।

रेलवे ने दी 59000 करोड़ रूपये की सब्सिडी

रेल मंत्री ने रेल किराए को लेकर आगे यह भी बताया की वर्तमान में एक यात्री पर रेलवे का प्रति किमी का खर्च करीब 1.16 रूपये हैं। जबकि रेलवे इसके लिए यात्रियों से केवल 45 से 48 पैसे प्रति किमी ही चार्ज करता है, पिछड़े साल का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा की यात्री किराए की तरफ से 59000 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई है, उन्होंने आगे यह भी कहा की रेलवे की तरफ से लगातार यात्री सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। नई ट्रेनों का संचालन समेत रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे की स्थिति को लोगों को देखना चाहिए, आगे आने वाले समय में यात्रियों के लिए कई नई तरह की सुविधाएं आ रही हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PM Kisan Scheme: 2000 रूपये चाहिए तो आपके लिए काम की है मोदी सरकार की ये स्कीम, ऐसे उठाएं फायदा

जाने रेल मंत्री ने कही ये बात

ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी का संकेत देते हुए रेल मंत्री ने आगे यह भी कहा की आने वाले समय में और भी रेलयात्रियों के लिए और भी निर्णय लिए जाएंगे। इसके लिए आगे चलकर बड़े स्टेशनों के साथ और भी स्टेशनों पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी का रेलवे को लेकर बड़ा विजन है। इससे पहले रेल मंत्री ने संसद में दिल्ली के ईएमएस के सर्वर पर हुए साइबर हमले पर जवाब देते हुए कहा की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी स्तर पर काम चल रहा है, इसके अलावा कई कदम भी उठाए गए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन को आगे यह भी बताया की भारतीय रेल, गरीब, रथ, तेजस, हमसफर, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो के अलावा मेल-एक्सप्रेस और सामान्य पैसेंजर्स ट्रेन चलता है। जिसमे फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास के साथ रिजर्व और अनरिजर्न कैटेगरी के सेकेंड क्लास में पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग फेयर स्ट्रक्चर है, सीनियर सिटीजन अपने सुविधा अनुसार उसमे सफर कर सकते हैं।

Skin Care Tips: चेहरे के दाग-धब्बों के साथ झुर्रियों की समस्या दूर करेगा अदरक, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp