Indian Railways: रेल में फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जान लें क्या कहते हैं नियम

ल में फ्री में कर सकते हैं यात्रा भारतीय रेल में कुछ विशेष वर्ग के लोगों को रेल की यात्रा पर IRCTC की तरह से ट्रैन की टिकट पर छूट (Discount) दी जाती है। बेरोज़गार युवाओं को रेल के टिकट पर 50 से 100 प्रतिशत का डिस्काउंट रहता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

भारतीय रेलवे (indian railways) में यात्रा करने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। रेलवे की ओर सेकुछ यात्रियों को छूट दी जाती है। बहुत से लोगों को तो निःशुल्क यात्रा का भी अवसर देता है। आज आपको उन नियमों के बारे में बताने जा रहे है जिनको जानने के बाद आप रेल में फ्री में कर सकते हैं यात्रा भारतीय रेल में कुछ विशेष वर्ग के लोगों को रेल की यात्रा पर IRCTC की तरह से ट्रैन की टिकट पर छूट (Discount) दी जाती है। बेरोज़गार युवाओं को रेल के टिकट पर 50 से 100 प्रतिशत का डिस्काउंट रहता है।

can travel for free in rail
indian railways : रेल में फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जान लें क्या कहते हैं नियम

रेल की ओर से छूट के लिए नौजवान, विद्यार्थी और वरिष्ठ नागरिक को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त 58 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय पुरुष को भी ट्रेन के टिकट में रिहायत मिलती है।

हमारे देश में प्रतिदिन लाखों यात्री रेलवे के माध्यम से अपना सफर तय करते है। रेल की यात्रा अमीर से लेकर गरीब वर्ग के लोगों को काफी अधिक सरल एवं सुविधापूर्ण बना देती है। लम्बे सफर के लिए तो सभी लोग रेल की यात्रा को ही पहला विकल्प बनाते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर Flight Tips: एयरलाइन की गलती से खो जाए बैग या हो नुकसान, कैसे मिलेगा 100% मुआवजा, जानें

Flight Tips: एयरलाइन की गलती से खो जाए बैग या हो नुकसान, कैसे मिलेगा 100% मुआवजा, जानें

Indian Railways me सीनियर सिटीजन के लिए छूट

  • 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिला एवं 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष को रेल की ओर से टिकट में रिहायत मिलती है। महिला यात्री के लिए 50 प्रतिशत एवं पुरुष यात्री के लिए 40 प्रतिशत छूट का प्रावधान है।
  • यह छूट यात्री को रेल की सभी क्लास (एसी, स्लीपर) में यात्रा करने में मिलेगी। यह छूट यात्री को राजधानी, शताब्दी एवं दुरंतो जैसी प्रीमियर रेलगाड़ियों से यात्रा करने पर भी मिलेगी। यात्री के उद्देश्य कुछ भी हो यह नियम मान्य रहेंगे।

विद्यार्थी को मिलने वाली छूट

  • रेलवे की ओर से महिला विद्यार्थी को स्नातक (ग्रेजुएशन) होने तक MST से सेकंड क्लास में निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा मिलती है। दूसरी ओर लड़के विद्यार्थी बाहरवीं कक्षा तक MST से सेकंड क्लास का निःशुल्क यात्रा का लाभ ले सकते है। इसमें मदरसे के बच्चे भी शामिल है।
  • जो नौजवान केंद्र और प्रदेश सरकार की नौकरियों के साक्षात्कार (Interview) के लिए यात्रा करते है उन्हें स्लीपर क्लास की टिकट 50 प्रतिशत और सेकंड क्लास की टिकट में 100 प्रतिशत की रिहायत दी जाती है।

यह भी पढ़ें :-Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी जानकारी, ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग के नियमों में होगा बदलाव

नौजवान के लिए छूट

  • जो लोग नेशनल इंटीग्रेशन कैंपस के अंतर्गत नेशनल यूथ प्रोजेक्ट में जाते है उन्हें सेकंड अथवा स्लीपर क्लास की यात्रा के लिए टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
  • नेशनल इंटीग्रेशन कैंपस के अंतर्गत मानव उत्थान सेवा समिति के लिए यात्रा करने वाले लोगों को सेकंड और स्लीपर क्लास की यात्रा के टिकट पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  • यदि कोई नौजवान नगर निगम, राजकीय यूनिवर्सिटी अथवा अन्य वैधानिक निकाय में नौकरी के साक्षात्कार के लिए यात्रा करता है तो सेकंड अथवा स्लीपर क्लास के सफर के लिए 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  • नौजवानो को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नौकरी के साक्षात्कार के लिए यात्रा करने पर सेकंड क्लास में 100 प्रतिशत एवं स्लीपर क्लास में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

संबंधित खबर Indian Railways Why do you have to pay for AC in train even in severe winter you will also be surprised to know

Indian Railways: आखिर क्यों भयंकर सर्दी में भी देना होता है ट्रैन में एसी का चार्ज? जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp