PF Withdrawal Online: अपना पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें, पूरा प्रोसेस जानें

EPF अकाउंट से जमा राशि आंशिक रूप या पूर्ण रूप से निकाली जा सकती है, जिसे पीएफ निकासी (PF Withdrawal) कहते है। PF Withdrawal Online निकालते समय ध्यान रहे कि आपका UAN एक्टिव हो और यह आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो.

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

कर्मचारी की सैलरी से प्रत्येक माह कुछ पैसे पीएफ के लिए काटे जाते है, जिन्हे उनके अकाउंट में जमा कराया जाता है। पीएफ अकाउंट में जमा पैसो को आप रिटायरमेंट के बाद या अचानक से आने वाली जरूरतों के काम आते है। पहले पीएफ अकाउंट से पैसे केवल रिटायरमेंट, बच्चो की पढाई, घर खरीदने के लिए ही निकाला जा सकता था लेकिन कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, साथ ही अब खाताधारक जब चाहे अपने खाते से पैसा निकाल सकता है। आप PF Withdrawal Online Form भर कर पैसे निकालने के लिए क्लेम कर सकते है, या आप EPF से ऑनलाइन भी पैसे निकल सकते है। तो चलिए जानते है पूरा आसान प्रोसेस : –

यह भी जानिए :- EPFO Claim Status: ऐसे चेक करें अपना पीएफ क्लेम स्टेटस, आसानी से

संबंधित खबर 10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें, बस ये करना होगा एक्‍सपर्ट ने बताया

10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें, बस ये करना होगा एक्‍सपर्ट ने बताया

PF Withdrawal Online: अपना पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें, पूरा प्रोसेस जानें

EPF अकाउंट से जमा राशि आंशिक रूप या पूर्ण रूप से निकाली जा सकती है, जिसे पीएफ निकासी (PF Withdrawal) कहते है। PF Withdrawal Online निकालते समय ध्यान रहे कि आपका UAN एक्टिव हो और यह आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो.

  • सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online claims Member Account Transfer के विकल्प का चयन करना है।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको UAN, Password, Captcha भर कर sign in करना है।
  • अब आपको Online Services के विकल्प पर जाना है।
  • यहाँ आपको Claim (Form-31,19,10C&10D) को चुनना है।
  • अब आपको अपने अकाउंट नंबर को भरना है और उसको Verify करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने Certificate of Undertaking को yes करना है।
  • उसके बाद Proceed for online Claim पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको क्लेम ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • क्लेम फॉर्म सेलेक्ट करने के बाद स्क्रॉल डाउन करे।
  • अब आपको पीएफ निकालने के उद्देश्य को चुनना है।
  • अब अमाउंट एंटर करे।
  • अब अपना एड्रेस भरे ध्यान रहे एड्रेस वो भरे जो आपके आधार कार्ड में हो।
  • अब अपने चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करे।
  • डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट करे।
  • Get Aadhaar OTP पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को भरे और Validate OTP and Submit Claim Form पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार PF Withdrawal Online Process पूरा हो जायेगा।
  • कुछ दिनों के भीतर आपका पीएफ अकाउंट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

संबंधित खबर rbi-lounch-udgam-portal-to-find-unclaimed-savings-account-in-banks

UDGAM Portal: बैंको में पड़े लावारिस पैसो का पता लगाने के लिए RBI का पोर्टल जारी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp