EPFO Claim Status: ऐसे चेक करें अपना पीएफ क्लेम स्टेटस, आसानी से

EPFO ऑफिस में जाकर ऑफलाइन आवेदन करने पर 2-3 हफ्तों में पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि आवेदक को उसका पैसा टाइम से नहीं मिल पाता या फिर उसकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

EPFO Claim Status :- पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन क्लेम करने पर 7 दिनों के भीतर पैसा आपको मिल जाता है और यदि नौकरी के दौरान एडवांस पीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है तो 3 दिन के अंदर आपको पैसे मिल जाते है। EPFO ऑफिस में जाकर ऑफलाइन आवेदन करने पर 2-3 हफ्तों में पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि आवेदक को उसका पैसा टाइम से नहीं मिल पाता या फिर उसकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है। इस स्थिति में EPFO Claim Status चेक करने की जरूरत पड़ती है। अब हम आपको बताएगे EPFO Claim Status कैसे चेक करे जानेगे इसकी आसान प्रक्रिया :-

यह भी जाने :- Income Tax: ITR में है मिसमैच तो सरकार भेज रही नोटिस, आपने भी किया था गलत क्लेम तो अब करें ये काम

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPFO Claim Status: ऐसे चेक करें अपना पीएफ क्लेम स्टेटस, आसानी से

  • सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में EPFO की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होमपेज पर आपको Sign In का बॉक्स दिखेगा।
  • उसमे अपना UAN और Password भरे।
  • अब Captcha भर कर Sign in पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आपको Online Services पर जाना है और Track Claim Status विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपके सामने क्लेम टाइप, डेट प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति की लिस्ट खुल कर आ जाएगी।
  • आपको जिस क्लेम की स्थिति जाननी हो उसके आगे जो View PDF का विकल्प है उसपर क्लिक करे।
  • पीडीएफ फाइल में आवेदक का नाम, नौकरी की जोइनिंग तारीख, नौकरी छोड़ने की तारीख, पैन नंबर आदि विवरण होता है।

UMANG App पर EPFO Claim Status कैसे चेक करे :-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड कर लीजिये।
  • ऐप को ओपन करे सर्च बार में EPFO लिख कर सर्च करे।
  • EPFO के लोगो पर क्लिक करे जिसके बाद इसकी सेवाएं दिखने लगेगी।
  • Employee Centric Services पर क्लिक कीजिये।
  • अब Track Claim पर क्लिक कीजिये।
  • अब अपना UAN (Universal Account Number) डालिए।
  • Get OTP पर क्लिक कीजिये।
  • अपने लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरे।
  • अब login पर क्लिक कर दीजिये।
  • आपने EPF संंबंधी जो भी claims किए होंगे उन सबके ​स्टेटस दिखेंगे।
  • इनमें प्रत्येक क्लेम की ट्रैकिंग आईडी, क्लेम का प्रकार, क्लेम की तारीख ओर क्लेम का स्टेटस आदि दर्ज होगा।

EPFO के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके चेक करे EPFO Claim Status

EPFO Claim Status चेक करने के लिए आप ईपीएफओ के टोल फ्री नंबर 1800118005 पर कॉल कर सकते ही। सप्ताह के सातो दिन और दिन के 24 घंटे ये नंबर आपकी सेवा में उपलब्ध रहता है। इस नंबर का उपयोग करते समय आपके पास UAN होना चाहिए।

संबंधित खबर MP Ladli Laxmi Yojana की राशि में हुई में हुई बढोतरी, मिलेंगे 25000 रूपए ज्यादा

MP Ladli Laxmi Yojana की राशि में हुई में हुई बढ़ोतरी, मिलेंगे 25000 रुपए ज्यादा

संबंधित खबर EPF पेंशन के मामले में Form 10C और Form 10D का क्‍या है काम? यहां जानिए इनके बारे में

EPF पेंशन के मामले में Form 10C और Form 10D का क्‍या है काम? यहां जानिए इनके बारे में

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp