Name add in Ration Card: राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया क्या है, यहां देखें

कुछ समय पहले राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए संबंधित विभाग में जाकर इंतजार करना होता है। लेकिन अब सभी सुविधा ऑनलाइन माध्यम होने से काम करने से परेशानी नहीं होगी। अब कोई भी नागरिक अपने घर बैठे राशन कार्ड में आसानी से नाम जोड़ सकते है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Name add in Ration Card: राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया क्या है, यहां देखें

Name add in Ration Card: वर्तमान समय में कोई भी जरुरी काम करने या दस्तावेज बनाने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। इसलिए परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा होना चाहिए। कुछ समय पहले राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए संबंधित विभाग में जाकर इंतजार करना होता है। लेकिन अब सभी सुविधा ऑनलाइन माध्यम होने से काम करने से परेशानी नहीं होगी।अब कोई भी नागरिक अपने घर बैठे राशन कार्ड में आसानी से नाम जोड़ सकते है।

इसे भी जानें : पोस्ट ऑफिस लाया है लाजवाब स्कीम, मिलता है एकमुक्त 21 लाख का रिटर्न

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Name add in Ration Card:

यदि आपके परिवार में नवजात शिशु का जन्म हुआ हो परिवार में शादी के बाद किसी का नाम जोड़ना हो या हटाना हो तो उसके लिए कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से खाद्य और आपूर्ति नागरिक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ सकते है।

इस कार्य को करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। देश के प्रत्येक नागरिक को सभी सुविधा आसानी से मिल सकें इसलिए सभी सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है।

राशन कार्ड में नाम जोड़ने की ऑफलाइन प्रक्रिया

परिवार के किसी सदस्य का नाम ऑनलाइन माध्यम से जोड़ने के लिए नीचे बताएं गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा

  • आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने वाला फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • उसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही -सही दर्ज कर लीजिए।
  • अब इसमें जरुरी दस्तावेज (यदि बच्चे का नाम जोड़ना है तो उसके दस्तावेज और वधु के लिए शादी से पहले राशन कार्ड में नाम कटे होने का प्रमाण पत्र) फॉर्म में अटैच कर लेना है।
  • फॉर्म जमा करने के बाद भुगतान राशि को जमा कर लें।
  • सभी दस्तावेजो का सत्यापन होने के बाद 2 हफ्तों के बाद राशन कार्ड में नाम जुड़ जाएगा।

राशन कार्ड में नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया

देश के प्रत्येक राज्यों के लिए अलग-अलग ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध है उदाहरण के रूप में हम आपको उत्तरप्रदेश राज्य के बारें में बताने जा रहे है –

  • सबसे पहले उत्तरप्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘डाउनलोड फॉर्म’ पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आने के बाद ‘राशन कैद संसोधन / नये यूनिट जोड़ने सम्बंधी फॉर्म’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दिए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल करके अपने राशन डीलर से संपर्क करे और फॉर्म को संबंधी विभाग में जमा कर दें।
  • यहां से आपके दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद अन्य स्तर में जाँच होने के पश्चात कुछ समय बाद राशन कार्ड में नाम जुड़ जाएगा।

देश के सभी राज्य और उनकी आधिकारिक वेबसाइट

इसी प्रकार से आप देश के अन्य राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके आसानी से किसी भी व्यक्ति का नाम जोड़ सकते है। विभिन्न राज्यो की सूची इस प्रकार से है –

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशarunfcs.gov.in/rationcard.html
असमfcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेशepds2.ap.gov.in
बिहारepds.bihar.gov.in
चंडीगढ़epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़khadya.cg.nic.in/
गुजरातipds.gujarat.gov
गोवाgoacivilsupplies.gov.in/
दिल्लीnfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशepds.co.in/
हरियाणाhr.epds.nic.in
झारखंडaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलcivilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेशsamagra.gov.in
मेघालयmegfcsca.gov.in/
मणिपुरepds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरमmizorampds.nic.in
नागालैंडfcsnagaland.gov.in
उड़ीशाpdsodisha.gov.in
पंजाबfoodsuppb.gov.in
राजस्थानfood.raj.nic.in
सिक्किमsikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडुwww.tnpds.gov.in
तेलंगानाwww.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेशfcs.up.gov.in
त्रिपुराfcatripura.gov.in
उत्तराखंडfcs.uk.gov.in
पश्चिम बंगालwbpds.gov.in

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp