एलआईसी की इस योजना को बच्चों को ध्यान में रखते हुए तैयार करवाया गया है। यह पॉलिसी ग्राहक को सिक्योरिटी के साथ सेविंग का मौका दे रही है। हमारे देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग LIC को एक सेफ निवेश का विकल्प मानते है। चूँकि LIC की स्कीम्स में बाजार जोखिमों का खतरा नहीं रहता है। इसी क्रम में आज आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक शानदार और विशेष योजना को जानेंगे।
बच्चे के लिए है यह स्कीम
एलआईसी की यह पॉलिसी नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, जीवन बीमा सेविंग योजना है। यह स्कीम बच्चो के लिए डिज़ाइन की गयी है। ग्राहक अपने बच्चे की पढ़ाई एवं भविष्य की अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
पॉलिसी में निवेश करने की उम्र
LIC की तरुण स्कीम को लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 90 दिन होना अनिवार्य है। जिन बच्चों की आयु 12 से ज्यादा हो गयी है उनके लिए यह स्कीम नहीं ले सकते है।
तो इस प्रकार से जो ग्राहक अपने 12 साल से कम आयु के बच्चे के लिए जीवन तरुण पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy) लेकर निवेश करना चाहते है उनको इसके द्वारा निश्चित रिटर्न मिलने वाला है। यह पॉलिसी आपको वार्षिक, छमाई, तिमाही और मासिक बेस पर किस्ते (Primium) भुगतान करने का विकल्प देती है।
पॉलिसी से फायदे कैसे लेंगे?
यदि ग्राहक 12 साल की उम्र के बच्चे के लिए स्कीम को लेते है तो मिनिमम 5 लाख रुपए का सम इन्सोर्ड के साथ स्कीम का टर्म 13 सालों का रहेगा। कोई पॉलिसीधारक अपने बच्चे के लिए प्रतिदिन 158 रुपए सेव करता है तो उसका वार्षिक प्रीमियम 57,158 रुपए हो जायेगा। इस तरह पॉलिसीधारक को 8 वर्षों तक प्रीमियम देना होगा।
यद्यपि दूसरे ही साल से आपको 55,928 रुपए का ही प्रीमियम देना होगा। इस तरह से ग्राहक 8 सालों में कुल 4,48,654 रुपए को प्रीमियर के तरह जमा किया जा सकेगा। सही प्रकार से प्रीमियम देने पर बच्चे की उम्र 25 साल होने पर 7,47,000 रुपयों का रिटर्न मिलेगा।
ग्राहक को दुगना बोनस मिलेगा
पालिसी लेने के बाद बच्चे के 25 वर्ष का होने पर स्कीम के सभी लाभ मिलने लगते है। ग्राहक को बच्चे के 20 वर्ष का होने तक स्कीम की किस्तों का भुगतान करना होगा। यह एक लचीली (flexible) पॉलिसी प्लान है।
जब ग्राहक की पॉलिसी परिपक्व होगी तो स्कीम से डबल बोनस मिलेगा। ग्राहक चाहे तो कम से कम 75 हजार रुपए के सम इन्स्योर्ड के लिए स्कीम ले सकते है। अच्छी बात यह है कि इसमें कोई अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है।
यह भी पढ़ें :- LIC Aam Aadmi Bima Yojana: सिर्फ 100 रुपये जमा करने पर मिलेगा 75,000 रुपये का बीमा कवर, जाने विस्तार में
पॉलिसी 25 सालों में मैच्योर होगी
माने यदि कोई ग्राहक प्रतिदिन 100 रुपयों के हिसाब से प्रति महीना 2,800 रुपए का निवेश करता है। तो मैचोरिटी तक वह बच्चे के लिए 15.66 रुपयों का फण्ड बना सकता है। स्कीम की मेच्योरिटी समय सीमा 25 साल है। दूसरी ओर ग्राहक को 2,800 रुपए/ महीना के हिसाब से 20 वर्षों तक निवेश करते रहना है।