Honey Benefits for Skin: चेहरे के मुहासे से है परेशान, तो शहद से जुड़े ये नुस्खे आपको लंबे समय तक रखेंगे जंवा, जाने कैसे?

शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण शरीर की कई बीमारियों को भी ठीक करने में मदद करते हैं। कई स्किन केयर एक्सपर्ट्स की माने तो शहद स्किन से संबंधित कई तरह की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में फायदेमंद साबित हो सकता है.

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

Honey Benefits for Skin If you are troubled by facial pimples, then the remedies related to honey will keep you young for a long time, know how

Honey Benefits for Skin: जैसा की आप जानते ही होंगे शहद का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ कई बार औषधि के रूप में कई समस्याओं को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। शहद में कई पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, एमिनो एसिड, विटामिन बी-6 और सी पाए जाते हैं, इतना ही नहीं शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण शरीर की कई बीमारियों को भी ठीक करने में मदद करते हैं। कई स्किन केयर एक्सपर्ट्स की माने तो शहद स्किन से संबंधित कई तरह की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में फायदेमंद साबित हो सकता है, प्राकृतिक रूप से मिलने वाला शहद ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में अगर आपने चेहरे में हो रहे मुहासे या दाग-धब्बों से छुटकारा पाना चाहते है तो शहद आपकी किस तरह हेल्प कर सकेगा, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

दही और शहद

चेहरे के निखार को वापस पाने के लिए दही और शहद बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है, इसके लिए आपको एक चम्मच ताजे दही को आधा चम्मच कच्चे शहद में अच्छे से मिलाना है। उसके बाद थोड़ी देर तक अपने चेहरे और गर्दन में इस मिक्चर से मालिश करनी होगी। अब 10 से 15 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें, एक दिन में दो बार ऐसा करने से आपको अच्छे परिणाम मिलना शुरू हो जाएंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दूध और शहद

चेहरे से जुडी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने और स्किन में निखार लाने के लिए शहद और दूध आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, इसे लगाने से चेहरे की त्वचा सॉफ्ट हो जाती है। इसे लगाने के लिए आपको 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध और उतनी ही मात्रा में कच्चा शहद लेकर उसे मिक्स कर लेना है, इस घोल को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें। इसके बाद 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें, इसे एक दिन में दो बार लगाने से बेहतर रिजल्ट दिखाई देने लगेंगे।

शहद और नारियल तेल

नारियल का तेल और शहद त्वचा को कई समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है, इससे त्वचा में एक्जिमा, सोरायसिस के साथ चेहरे में मुहांसों को भी कम करने में मदद करता है, इसके लिए नारियल तेल में शहद मिलकर इसका मिश्रण बना लें और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें इसके बाद हलके गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें ऐसा करने से आपको कुछ दिनों में चेहरे पर ग्लो दिखाई देने लगेगा।

शहद और नींबू

शहद और नींबू आपके चेहरे के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता हैं, बता दें इसे लगाने के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच कच्चा शहद और एक चम्मच नींबू का रस लेकर उसे अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 15-20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें और अपने चेहरे और गर्दन को मॉइस्चराइज करना न भूलें इससे आपकी स्किन में ग्लो आने लगेगा।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp