PM Kisan FPO Yojana: केंद्र सरकार की और से देश के किसानों की आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार और उनकी आय में वृद्धि के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाती है, जिससे देश के किसानों को कृषि में प्रोत्साहन मिल सकेगा साथ ही वह बिना किसी समस्या के अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं, दरअसल केंद्र की और से ऐसी ही एक स्कीम पीएम किसान एफपीओ योजना के नाम से शुरू की गई है, जिसके माध्यम से सरकार किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ उनका कर्जा उतारने की कोशिश कर रही है, इसके लिए अब सरकार किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं की आप कैसे पीएम किसान एफपीओ स्कीम में आवेदन कर सकेंगे।
इस तरह मिलेंगे 15 लाख रूपये
केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत किसानों की आय में वृद्धि और कर्जा उतारने के लिए कम से कम 11 किसानों को आपसी सहमति से किसान उत्पादक संगठन बनाने के बाद उसके क्रियान्वयन के लिए 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे किसानों को कृषि के लिए बाज, खाद्य, उर्वरक और कृषि मशीनरी खरीदकर कृषि से जुड़ा बिजनेस करने में आसानी हो जाती है, बसर्ते इसकी लिए किसानो को मिलकर एक संस्था या कंपनी तैयार करनी होगी।
इन्हे मिलेगा फायदा
- पीएम किसान एफपीओ योजना में आवेदन करने वाले किसान के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- पहाड़ी क्षेत्र के एफपीओ में 100 सदस्य और मैदानी क्षेत्र के एफपीओ में 300 सदस्य होने चाहिए।
- आवेदक किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
- किसान के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, भूमि के दस्तावेज, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
योजना में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया किसान यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले किसान राष्ट्रिय कृषि बाजार के ऑफिसियल वेबसाइट www.enam.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको मांगी गई भी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर सबमिट कर दें।
- अब योजना में आवेदन के लिए आपको एसएमएस पर रजिस्टर्ड नंबर मिलेगा।
- इसमें लॉगिन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
ऐसे करें लॉगिन
- किसान सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की ऑफिसियल वेबसाइट www.enam.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको FPO के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज में यूजर नेम और पासवर्ड भरें।
- इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।
- इस तरह पीएम किसान एफपीओ योजना में आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।