दिल्ली-NCR से बेहद करीब हैं ये खूबसूरत जगहें, पार्टनर या फैमली संग घूमने पहुंचें

अक्टूबर के महीने के साथ ही देश में बारिश का सिलसिला ख़त्म हो जाता है और देश में सर्दियों का मौसम दस्तक देने लगता है। ज्यादातर लोग इस महीने को सैर के लिए काफी पसंद करते है। पूरी दिल्ली में एक से ज्यादा ऐसी प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक जगहे हैं जहाँ घूमा जा सकता है। इसके ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

अक्टूबर के महीने के साथ ही देश में बारिश का सिलसिला ख़त्म हो जाता है और देश में सर्दियों का मौसम दस्तक देने लगता है। ज्यादातर लोग इस महीने को सैर के लिए काफी पसंद करते है। पूरी दिल्ली में एक से ज्यादा ऐसी प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक जगहे हैं जहाँ घूमा जा सकता है। इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर में ऐसी बहुत सी अद्भुत जगह भी है जहाँ पर कम ही लोग घूमने के लिए जाते है। दिल्ली-एनसीआर के आसपास की बहुत सी ऐसी जगहे जानने को मिलेगी जहाँ आप इस मौसम में अपने साथी, परिजन और मित्रों के साथ सैर-सपाटे के लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड की ये 10 जगहें छुट्टियों में घूमने के लिए हैं बेस्ट, कर लें अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में शामिल

Best Places in Delhi NCR

दिल्ली एनसीआर की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें जहाँ आप अपने पार्टनर या फैमली के साथ घूमने जा सकते हैं:-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दमदामा झील (Damdama Lake)

अगर आप दिल्ली की तेज़ लाइफ स्टाइल से परेशान हो चुके है। तो आप एक बार के लिए दमदामा झील जरुर घूमने जाए। दिल्ली के पास गुरुग्राम में स्थित यह जगह सुरभ्य अरावली पहाड़ियों से घिरा है।

दमदमा झील (Damdama Lake) सोहना से 8 किमी की दुरी पर है और इसकी प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। मछली पकड़ने के शौकीन लोगों को यहाँ देखा जा सकता है।

दमदामा झील (Damdama Lake)

शहीद राजा नाहर सिंह पैलेस (Shaheed Raja Nahar Singh Palace)

ऐतिहासिक जगहों पर सैर करने का शौक रखने वाले लोगों के लिए शहीद राजा नाहर सिंह पैलेस (Raja Nahar Singh Palace) को जरूर घूमना चाहिए। यह महल फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में मौजूद है।

इस महल को 19वीं शताब्दी में बनवाया गया है जो कि इस समय सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है। महल का राजसी रूप देश ही नहीं विदेश के सैलानियों, फिल्म निर्माता को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

प्रमाणों के अनुसार साल 1753 में बल्लभगढ रियासत के राजा बलराम ने इस किले को बनवाया था। यहाँ आप राजसी ठाट-बाट के साथ ही स्वादिष्ट खाने का भी लुप्त ले सकते है।

संबंधित खबर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इन नियमों को जान लीजिये।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इन नियमों को जान लीजिये

शहीद राजा नाहर सिंह पैलेस (Shaheed Raja Nahar Singh Palace)

मानेसर (Manesar)

मानेसर को एक शांत एवं सुन्दरतम जगह के रूप में जाना जाता है। खासकर वीकेंड पर घूमने के लिए यह एक पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है। दिल्ली से यह जगह करीब 65 किमी की दूरी पर है।

यहाँ मनोरंजक स्थल, ऐतिहासिक स्मारक, संग्राहलयों एवं बिल्डिंग में शताब्दियों पुरानी वास्तुकला देखी जा सकती है। इसके आसपास के मंदिरों में घूम सकते है जैसे कि माता शीतला देवी का मंदिर।

यहाँ नौजवानों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ भी होती है जैसे- हॉट बलून सवारी, कैम्पिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग, हाईकिंग एवं बाइकिंग, साइकलिंग इत्यादि।

मानेसर (Manesar)
मानेसर (Manesar)

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (Sultanpur National Park)

यदि आप मॉडर्न लाइफ से दूर कुछ समय पक्षी और जंगलों के बीच में बताना चाहते हैं तो आपको सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में अवश्य आना चाहिए। यहाँ (Sultanpur National Park) पर आपको पक्षियों के लगभग 250 से ज्यादा नस्ले देखने को मिल सकती है।

यह जगह धौला कुआँ से 40 किमी की दुरी पर है और यहाँ पर घूमने का समय प्रातः 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक है। यहाँ आपको पाना पहचान पत्र और थोड़ा शुल्क अदा करना होगा।

Sultanpur National Park

इन सभी जगहों के अतिरिक्त दिल्ली-एनसीआर के पास कुछ और ऐसी जगहे है जहाँ पर आप घूम सकते है। कुछ उदाहरण देखें – सूरजकुण्ड, नीमराना किला एवं बड़खल झील।

यह खबरें भी जाने :-

संबंधित खबर Indian Railways Update Railway Minister gave this statement on giving railway tickets at concessional rates to senior citizens, know whether the train fare will increase

Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को रियायती दरों पर रेल टिकट देने पर रेल मंत्री ने दिया ये बयान, जाने क्या बढ़ेगा ट्रैन का किराया?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp