Bank Account Close Application – बैंक खाता बंद करने के लिए ऐसे लिखे बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन

ऐसे कई सारे लोग है जिन्हें ऑनलाइन अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया पता नहीं हैं। जिस वजह से वह एप्लीकेशन लिखना अधिक पसंद करते है। एप्लीकेशन लिखना बेहद ही आसान हैं।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जैसे की हम जानते है की आज के समय में हर किसी का बैंक अकाउंट होता हैं यदि आप बैंक खाता बंद करने का सोच रहे है तो उसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खाता बंद करवा सकते है। ऐसे कई सारे लोग है जिन्हें ऑनलाइन अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया पता नहीं हैं। जिस वजह से वह एप्लीकेशन लिखना अधिक पसंद करते है। एप्लीकेशन लिखना बेहद ही आसान हैं। जिसे आप आराम से लिखकर बैंक मैनेजर को सबमिट कर सकते है।

Bank Account Close Application

यदि आप किसी कारणवश देश के किसी भी बैंक से खाता बंद करवाने चाहते हैं तो एक एप्लीकेशन की सहायता से कर सकते है। जानें एप्लीकेशन की आसान प्रक्रिया –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सेवा में,

पंजाब नेशनल बैंक ( अपने बैंक का नाम लिखें)
जोगी वाला, देहरादून ( अपने गांव, शहर का पूरा नाम लिखें)

विषय :- बचत खता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं  ____________ (अपना पूरा नाम लिखें) है। आप के बैंक शाखा____________ (बैंक शाखा का नाम पूरा लिखे) खाता धारक हूं। जिसका अकाउंट नंबर_______________ (अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मैं अपनी निजी समस्य के तहत इस खाते का प्रयोग करने में असमर्थ हूं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे इस बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष राशी का भुगतान करने की कृपा करें, मैं सदा आपका आभारी रहेगा /रहूंगी।

धन्यवाद

बचत खाते की कुछ जरुरी जानकारी

खाता नंबर और IFSC Code –

खाताधारक का पूरा नाम –

मोबाइल नंबर –

पता –

हस्ताक्षर

संबंधित खबर DA Hike में बड़ा बदलाव: क्या जुलाई से महंगाई भत्ता होगा जीरो? जाने पूरी जानकारी

DA Hike में बड़ा बदलाव: क्या जुलाई से महंगाई भत्ता होगा जीरो? जाने पूरी जानकारी

बैंक खाता बंद करवाने की 2th एप्लीकेशन प्रक्रिया

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया
देहरादून

विषय :- बचत खाता बंद करने हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं पारिवारिक आर्थिक समस्या के वजह से पिछले दो सालों से अपने बचत खाते में रुपए रखने में असमर्थ हूँ। इसलिए मैं अपना बचत खाता बंद करवाना चाहती/चाहता हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरा बैंक खाता बंद करवा दीजिए और बकाया राशि को मुझे प्रदान करने की कृपा करें।

बचत खाते की जानकारी –

खाताधारक का नाम –

अकाउंट नंबर –

मोबाइल नंबर –

पता –

आवेदक के हस्ताक्षर

जरुरी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।

बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरुरी नियम

  • यदि आप किसी बैंक का खाता बंद करवाने चाहते है तो ध्यान रखें कहीं उस खाते से किसी प्रकार का EMI न कट रहा हो।
  • बैंक द्वारा दिया पासबुक, चेक एवं ATM कार्ड आपके पास मौजूद होने अनिवार्य है।
  • यदि आपने क्रेडिट कार्ड से किसी प्रकार का लोन लिया है तो पहले उसका भुगतान करें।
  • डेबिट कार्ड पर किसी प्रकार का ऋण न हो।
  • खाता बंद करवाने से पहले अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर लीजिए।
  • किसी भी अकाउंट को बंद करने के लिए जरुरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। इसके अलावा खाताधारक को कुछ धनराशि जैसे 100 -500 रुपए तक देने होते है।

बैंक खाता बंद करने हेतु जरुरी दस्तावेज

जिस प्रकार से नया खाता खुलवाने के लिए विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से खाता बंद करने के लिए अनेक दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है –

  • खाताधारक का आधार कार्ड
  • पासबुक की फोटोकॉपी
  • पैन कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • चेक बुक
  • एटीएम कार्ड

संबंधित खबर Bank FD Rates, Indian Oversees Bank and Axis bank revised fd rates Know this will be interest rates

Bank FD Rates: इन दो प्राइवेट बैंकों में एफडी पर ग्राहकों को होगा ज्यादा फायदा, जाने ये होगी नई ब्याज दरें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp