AICTE Pragati Scholarship: छात्रों को मिलेंगे 50,000 हर साल, 31 दिसंबर से पहले कर लें आवेदन

योजना का लाभ तकनीकी डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर में पढ़ रही टोटल 5 हजार छात्रों को प्रदान किया जायेगा। हर साल AICTE द्वारा छात्रृवत्ति योजना की आवेदन प्रकिया शुरू की जाती है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे सरकार शिक्षा के क्षेत्र को अधिक बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह की छात्रवृति योजनाओं को शुरू करती रहती है। ऐसे ही एक छात्रवृति योजना AICTE यानि ऑल इंडिया कॉउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा शुरू की गयी है। जिसका नाम है AICTE Pragati Scholarship छात्रवृति। इस छात्रवृति योजना के तहत जिन छात्राओं को टेक्निकल के फील्ड में करियर बनाना है उन्हें प्रोत्साहन करने के लिए संस्था द्वारा छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी। अगर आप भी इस छात्रवृति का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

चलिए आज हम आपको छात्रवृति से जुडी जानकारी जैसे: AICTE Pragati Scholarship Online Apply, AICTE प्रगति स्कॉलरशिप 2024 अंतिम तिथि, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, सालाना मिलेंगे 50 हजार रुपये आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

AICTE Pragati Scholarship

AICTE द्वारा AICTE प्रगति स्कालरशिप की शुरुवात की गयी है। यह छात्रवृति योजना खासकर के लड़कियों के लिए शुरू की गयी है। इस छात्रवृति के तहत छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति के जरिये जो भी लड़कियां आर्थिक स्थिति से कमजोर है वह टेक्नीकल डिग्री कोर्स को पूरा कर पाएंगे।

योजना का लाभ तकनीकी डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर में पढ़ रही टोटल 5 हजार छात्रों को प्रदान किया जायेगा। हर साल AICTE द्वारा छात्रृवत्ति योजना की आवेदन प्रकिया शुरू की जाती है। इस योजना के तहत छात्रों को 50 हजार रुपये तक की छात्रवृति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृति लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है इसके लिए बालिकाओं का खुद का बैंक खाता होना आवश्यक है।

छात्रवृतिAICTE Pragati Scholarship
के द्वाराऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE)
आवेदन मोडऑनलाइन
लाभ लेने वालेटेक्निकल क्षेत्र व डिप्लोमा कर रहे फर्स्ट ईयर के छात्र
उद्देश्यछात्राओं को तकनीकी शिक्षा पूरी करने में मदद प्रदान करना
स्कॉलरशिप राशि50 हजार रुपये सालाना
आधिकारिक वेबसाइटwww.aicte-pragati-saksham-gov.in

AICTE प्रगति स्कालरशिप से जुड़ी जानकारी

AICTE प्रगति छात्रवृति के अंतर्गत आवेदक लाभार्थी लड़कियों को हर साल 50 हजार रुपये की छात्रवृति राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके तहत जो बालिका डिप्लोमा कोर्स कर रही है उन्हें 2500 रुपये की राशि और जो डिग्री कोर्स कर रही है उन छात्राओं को 2500 रुपये प्रदान की जाएगी। इसके तहत जो भी छात्राएं सेलेक्ट की जाएगी उन्हें 30 हजार रुपये स्कालरशिप बुक, लैपटॉप, सॉफ्टवेयर, डेस्कटॉप, वहां खरीद या हाई एजुकेशन से जुड़े एक्साम्स में भाग लेने के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान आदि प्रदान की जाती है।

इसी के साथ सेलेक्ट छात्राओं को हर साल आकस्मिक शुल्क के रूप में 10 महीने के लिए हर महीने 20 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे। जो उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगे।

AICTE Pragati Scholarship स्कीम हेतु पात्रता

AICTE प्रगति छात्रवृति का आवेदन करने के लिए आपको इसकी पात्रता का पता होना आवश्यक है। हम आपको इसकी पात्रता के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  • छात्रवृति का आवेदन करने के लिए आवेदक राज्य या केंद्र सरकारी मान्यता इंस्टीट्यूट से ऐकडेमिक ईयर में 1st ईयर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर रहे होंगे।
  • आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • AICTE Pragati Scholarship का आवेदन केवल लड़किया ही कर सकती है। बता दें, एक परिवार की दो लड़किया इस छात्रवृति हेतु आवेदन करने के पात्र समझी जाएँगी।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • आवेदक के पास आवेदन करने के लिए सभी जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक है।

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो भी इच्छुक छात्राएं AICTE छात्रवृति का आवेदन करना चाहते है उन्हें फॉर्म में मांगे दस्तावेजों की जानकारी होनी जरुरी है। दस्तावेज की जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए टेबल को पढ़े।

आधार कार्डकक्षा 10वी व 12वी की मार्कशीटआवेदक के सिग्नेचर
प्रेजेंट ऐकडेमिक ईयर के लिए भुगतन की गयी ट्यूशन फी रिसीप्टतहसीलदार या अधिकारी द्वारा एक फॉर्मेट में पिछले फाइनेंसियल ईयर का पारिवारिक वार्षिक इनकम सर्टिफिकेटपासपोर्ट साइज फोटो
प्रिंसिपल/डायरेक्टर व SDO द्वारा जारी सर्टिफिकेटजातिप्रमाण पत्रघोषणा पत्र (माता पिता के साइन किया पत्र जिसमे यह बताया गया हो कि आवेदक के जरिये दी गयी सभी जानकारी सही है और यदि किसी भी लेवल पर यह जानकारी गलत होती है तो लाभार्थी से स्कालरशिप राशि वापिस ले ली जाएगी )

AICTE Pragati Scholarship का आवेदन कैसे करें?

स्कालरशिप का आवेदन करने करने के लिए हम आपको इसकी आवेदन प्रकिया के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले AICTE की ऑफिसियल वेबसाइट www.aicte-pragati-saksham-gov.in पर विजिट कर लेना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको न्यू रजिस्टर के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आजायेगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को भरके आपको पंजीकरण प्रकिया को पूरा कर लेना है।
  • पंजीकरण प्रकिया पूरी के बाद आपको लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के लिए आपको लॉगिन ID और पासवर्ड को भर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर स्कालरशिप आवेदन फॉर्म खुल कर आजायेगी।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी को भर लेना है और इसमें मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद सभी जानकारी भर के आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपकी छात्रवृति प्रकिया पूरी हो जाएगी।

AICTE प्रगति स्कॉलरशिप सेलेक्शन प्रोसेस

छात्रवृति के चयन की बात करें तो आवेदक को AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज व इंस्टीट्यूट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उनकी पात्रता के बेस पर ही सेलेक्ट किया जाता है। छात्रवृति हेतु सेलक्शन करने पर SC/ST व OBC के छात्रों के लिए अलग से सीट रिज़र्व की जाती है। इसमें SC के लिए 15%, ST के 7.5% और OBC के लिए 27% सीट रखी गयी है।

संबंधित खबर nda-vs-cds-better-exam-in-nda-and-cds-to-become-an-officer-in-indian-army

NDA Vs CDS: इंडियन आर्मी में अधिकारी बनने में कौन बेहतर है?

AICTE Pragati Scholarship से जुड़े प्रश्न/उत्तर

AICTE क्या है?

यह एक नेशनल लेवल (राष्ट्रीय स्तर) की संस्था है। इसके तहत लड़कियों को तकनीकी क्षेत्र की पढाई करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृति केवल आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार की बेटियों को दी जाती है।

AICTE की फुल फॉर्म क्या है?

AICTE की फुल फॉर्म ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन है।

AICTE Pragati Scholarship का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

AICTE Pragati Scholarship का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट www.aicte-pragati-saksham-gov.in है।

छात्रवृति के तहत कितने रुपये की छात्रवृति लड़कियों को प्रदान की जाएगी?

इस योजना के तहत लड़कियों को 50 हजार रुपये तक की छात्रवृति प्रदान की जाती है।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से AICTE Pragati Scholarship से जुडी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको इससे सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

संबंधित खबर high-demand-skills-for-the-next-10-years

High Demand Skills: इन स्किल्स से भविष्य के 10 सालो में काई अच्छी इनकम होगी

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp