जो भी यूट्यूब यूजर्स Youtube Videos बनाने के कमा में लगे है उनको एक खास न्यूज अपडेट पर ध्यान देने की जरूरत है। एक बहुत ही खास बात सामने आई है कि Google की बात न मानने वाले यूजर्स की वीडियो को यूट्यूब से हटाया जाएगा। यदि गूगल की इस बात को नजरअंदाज किया तो नुकसान भी हो जायेगा।
हाल ही के दिनों गूगल ने YouTube प्लेटफार्म पर से 20 लाख से ज्यादा वीडियोज को हटाया हैं चूँकि ये सभी YouTube की नीतियों के अनुरूप नहीं थी। ये एक्शन उन सभी वीडियो मेकर्स को लेकर बहुत खास मैसेज भी है जोकि YouTube पर वीडियोज बनाने में लगे है।
गूगल ने नीति उल्लंघन पर एक्शन लिया
Google स्पष्ट कर चुका है वीडियो नीतियों के हिसाब से नहीं होने पर हटेंगे। वैसे Youtube पर वीडियोज को अपलोड करके लोग लाखों-करोड़ों लोग बहुत सी इनकम करते हैं किन्तु यदि यूज इसमें Youtube Videos Policy को तोड़ते होंगे तो ये गूगल बर्दाश्त नहीं करेगा।
गूगल के एक्शन मोड में आ जाने से सबसे पहले तो उन अकाउंट्स और वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटाएंगे जोकि उनकी पॉलिसी के अनुरूप नहीं है। अपनी इस बात को Google ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट से भी बताया है कि उन्होंने मात्र 3 ही महीनों में 20 लाख से ज्यादा वीडियो हटाए है।
अगर आप भी यूट्यूब के लिए वीडियो क्रिएट करते हैं तो आपको ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आपके लिए बहुत ही भारी पड़ सकती है। गूगल की पोस्ट बताती है कि साल 2023 के अप्रैल से जून में 20 लाख से अधिक वीडियो को Youtube नीतियों के उल्लंघन के कारण हटाया है।
पहले भी हटाए गए वीडियो
ध्यान में रखे कि इसी वर्ष जनवरी से मार्च महीने में 19 लाख से भी अधिक यूट्यूब वीडियो पॉलिसी के उल्लंघन के कारण से हटाए गए है। इसी टाइमपीरियड में ग्लोबल स्तर पर भी 6 लाख 48 हजार से अधिक वीडियो को रूल्स तोड़ने पर हटाने की कार्यवाही हुई थी।
अब ये ही कारवाही आपके यूट्यूब वीडियो के ऊपर भी हो सकती है। यदि कोई चाहता हो कि ये सभी न हो तो यूट्यूब वीडियो बनाकर अपलोड करते टाइम हमेशा यूट्यूब पॉलिसी का ध्यान रखें और पॉलिसी के उल्लंघन से बचें।
स्कैम को रोका
गूगल की यह कार्यवाही उनकी पॉलिसी के उल्लंघन को रोकने में वीडियो हटाने को लेकर है अपितु गूगल का टारगेट विश्वभर में बढ़ने वाले स्कैम की भी रोकथाम करनी है। इन स्कैम्प से लोगो को बचाने में गूगल ने बहुत बार जरुरी कदम उठाए है।
किसी दूसरी पोस्ट से ये भी दावा हुआ है कि गूगल की तरफ से ‘Google Pay’ के माध्यम से 1 वर्ष में तकरीबन 12,000 करोड़ के घोटाले की रोकथाम हुई है। गूगल ने जानकारी दी है कि वो यूजर्स को संदिग्ध ट्रांजैक्शन को लेकर एकदम से अलर्ट भेज चुके थे इसी कारण से ये स्कैम रोकने में सहायता मिली है।
यह भी पढ़ें : – SIM Swap Fraud: क्या है और बैंक अकाउंट को सेफ करने का तरीका जाने
हमारे देश में भी एक के बाद एक यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले यूजर बढ़ते जा रहे है कुछ पहले से भी है। किंतु अब इन सभी लोगो को यूट्यूब की इस वीडियो हटाने वाली पॉलिसी के बारे में जागरूक होना होगा।