Bihar Ration Card List: बिहार राशन कार्ड नया लिस्ट जारी ऐसे करें चेक

Bihar Ration Card List – बिहार खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड की नयी लिस्ट ऑनलाइन जारी की गयी है। गाँव या क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति जिसने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था वो ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है। APL, BPL, AAY और aanupurna राशन ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Bihar Ration Card List – बिहार खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड की नयी लिस्ट ऑनलाइन जारी की गयी है। गाँव या क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति जिसने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था वो ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है।

APL, BPL, AAY और aanupurna राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी हो गयी है, बिहार के स्थायी निवासी ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट कर अपना नाम देख सकते है।

यदि आपने एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था और आपका नाम आ गया है। तो ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को एक बार चेक कर लें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1. Bihar Ration Card

राशन कार्ड एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज होता है जो भारत सरकार के द्वारा देश के लोगों को दिया जाता है। इस कार्ड की सहायता से देश के गरीब परिवारों को सस्ती दर सरकारी गल्ले की दुकान से राशन प्राप्त होता है तथा इस राशन कार्ड में परिवार का विवरण भी दर्ज होता है।

बिहार सरकार ने अपने राज्य के लोगों को सुविधा देने के लिए ePDS पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग राशन कार्ड आवेदन, राशन कार्ड स्टेटस और राशन कार्ड लिस्ट आदि चेक कर सकते है।

इस पोर्टल का सञ्चालन बिहार खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही राशन कार्ड बहुत से सरकारी कार्यों में उपयोग होता है।

3.Bihar Ration Card : लिस्ट चेक करना

Bihar Ration Card List : बिहार राशन कार्ड नया लिस्ट जारी ऐसे करें अपना नाम चेक मोबाईल से

स्टेप – 1

संबंधित खबर Neat Handwriting People were surprised to see this beautiful handwriting, users said, beyond this even the printing machine has failed

Neat Handwriting: इस सुंदर हैंडराइटिंग को देख कर लोग हुए हैरान, यूजर्स बोले इसके आगे तो प्रिंटिंग मशीन भी फेल है

स्टेप – 2

  • वेबसाइट के होमपेज पर “RCMS Report” विकल्प का चुनाव करें।

स्टेप – 3

  • नए पेज में अपने “जिले” का नाम चुने।
  • उसके बाद आप “rural और urban” के विकल्प को सेलेक्ट करें।

स्टेप -4

  • नए पेज में अपने “ब्लॉक” का नाम सेलेक्ट करना है।
  • फिर अपने “ग्राम पंचायत” का नाम सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद अपने “गाँव” का नाम सेलेक्ट करें।

स्टेप – 5

  • गाँव का नाम सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में अपनी “निजी राशन की दुकान” का नाम सेलेक्ट करें।

स्टेप – 6

  • दुकान सेलेक्ट करने के बाद बिहार राशन कार्ड लिंक ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में अपने नाम के सामने वाले लिंक पर क्लिक करें
  • और अपनी सभी जानकारी को देखें।
  • इस पेज में आपके राशन कार्ड का प्रकार, आपके परिवार के सदस्यों का विवरण अदि जानकारी होगी।
  • ऐसे बिहार राज्य के लोग नयी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

2. Bihar Ration Card नई लिस्ट जिलावार

बिहार के जिन जिलों की नयी राशन कार्ड लिस्ट जारी हुई है उन सभी जिलों की सूची यहाँ पर नीचे दी गयी है।

अररियाअरवल
दरभंगाऔरंगाबाद
पूर्वी चम्पारणबाँका
गयाबेगूसराय
जमुईभागलपुर
गोपालगंजभोजपुर
जहानाबादबक्सर
कैमूरकटिहार
खगड़ियाकिशनगंज
मधुबनीमुंगेर
मुजफ्फरपुरनवादा
रोहतासपूर्णिया
पटनासहरसा
शेखपुरासमस्तीपुर
पश्चिमी चम्पारणसारन
वैशालीसीतामढ़ी
सीवानशिवहर

संबंधित खबर Multibagger Stock This stock showered bumper money on investors, made 10 lakh from 1 lakh

Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों पर बरसाया बंपर पैसा, 1 लाख के बना दिए 10 लाख, जाने पूरी खबर

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp