PIB Fact Check: केंद्र सरकार समय-समय पर देश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग परिवार की बेटियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करती रहती है, जिससे बच्चियाँ पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके और महिलाओं को भी रोजगार के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिले। सरकार द्वारा शुरू की गई इन सभी योजनाओं की जानकारी हमे ऑनलाइन सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाती है, जिससे आमजनता को सरकार की योजनाओं के बारे में पता चल पाता है। आजकल ऐसी ही एक योजना सोशल मीडिया और कई यूट्यूब चैनल पर तेजी से वायरल की जा रही है, जिसमे यह दावा किया जा रहा है की केंद्र सरकार ने ‘पीएम कन्या आशीर्वाद योजना’ के नाम से एक योजना शुरू की है, जिसके तहत सरकार बच्चियों को 1.50 लाख रूपये की देगी। इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई क्या है? चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
जाने क्या है सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज
सोशल मीडिया पर इन दिनों सरकारी गुरु नाम से के यूट्यूब चैनल पर यह दावा किया जा रहा है की केंद्र सरकार गरीब बच्चियों की आर्थिक मदद के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है, इस स्कीम का नाम है ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ जिसके माध्यम से सरकार हर बच्ची को 1.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दें रही है। इसके साथ ही इस वीडियो में इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।
Farmers Electric Bill: सरकार ने किया बड़ा एलान! किसानों को दी बड़ी राहत, अब नहीं चुकाना होगा बिजली बिल
पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के जाँच पड़ताल के लिए पीआईबी (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) ने इस योजना का फैक्ट चेक करके अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर यह जानकारी दी की ‘सरकारी गुरू’ नामक एक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा की प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को 1,50,000 रूपये की राशि मिलेगी, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है, केंद्र सरकार की और से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
बता दें आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह से फैक मैसेज्स वायरल किये जाते हैं, जिनके जरिए लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया जाता है, पीएम कन्या आशीर्वाद योजना को लेकर वायरल किया जा रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है। जिसे लेकर पीआईबी ने इस तरह के किसी भी वायरल दावे में विश्वाश करने से पहले इसकी जानकारी को क्रॉस चेक करने को कहा है। क्योंक इन मैसेज के जरिए स्काम्मेरस लोगों को लालच देकर फॉर्म भरने के कहते है, जिससे वह उनकी पर्सनल जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स को चुराकर उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं, ऐसे में यह जरुरी है की अगर आपके पास ऐसा कोई भी मैसेज आता है की तो उसमे विश्वाश ना करें और न ही इन्हे आगे बढ़ाएँ।
आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आता है और आपको उस पर संदेह होता है तो इसकी पुष्टि के लिए आप उस मैसेज का पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक भी करवा सकते हैं। इसके लिए आप पीआईबी के आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in पर विजिट करें, इसके अलावा आप इसके व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल: [email protected] पर मेल करके भी मैसेज या वीडियो का फैक्ट चेक करवा सकते हैं।