कॉंग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा गिरफ्तार हुए, कॉंग्रेस ने आप पार्टी पर प्रतिशोध का आरोप लगाया

पंजाब पुलिस के मुताबिक़ सुखपाल सिंह को साल 2015 के फाजिल्का (पंजाब) के नशा तस्करी केस में गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में सुरक्षा एजेंसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्कर गैंग से 1,800 ग्रा. हेरोइन, 24 गोल्ड बिस्कुट, 2 हथियार, 26 गोलियाँ और 2 पाकिस्तान के सिम कार्ड भी मिले थे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

पंजाब की पुलिस ने भोलाभ से कॉंग्रेस के विधायक सुखपाल खैरा को अरेस्ट किया है। उन्हें (Sukhpal Singh Khaira) जलालाबाद की पुलिस ने NDPS से जुड़े एक पुराने केस के सिलसिले में अरेस्ट किया है।

खैरा को काँग्रेस के किसान सेल का वरिष्ठतम नेता माना जाता है। उनकी गिरफ़्तारी को लेकर आप पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनके राज्यसभा के सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने खैरा को नशे के कारोबार से जुड़ा बताया है और कानून ने अपना काम किया।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

8 साल पुराने केस में अरेस्ट हुए

पंजाब पुलिस के मुताबिक़ सुखपाल सिंह खैरा को साल 2015 के फाजिल्का (पंजाब) के नशा तस्करी केस में गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में सुरक्षा एजेंसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्कर गैंग से 1,800 ग्रा. हेरोइन, 24 गोल्ड बिस्कुट, 2 हथियार, 26 गोलियाँ और 2 पाकिस्तान के सिम कार्ड भी मिले थे।

अब खैरा को इसी पुराने नशा तस्करी केस के सिलसिले में ही अरेस्ट किया गया है। पुलिस का ये भी आरोप है कि वे अपने सेक्रेटरी के मोबाइल से ही इन ड्रग तस्कर से बातचीत किया करते थे। 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने खैरा पर निचले कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाईं थी जिसमे वे आरोपी तय किये गए थे।

आप पार्टी पर कॉंग्रेस का वार

पंजाब में कॉंग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amrinder Singh Raja Warring) ने खैरा के अरेस्ट होने पर पंजाब की सरकार पर निशाना साधा है। वे सोशल मिडिया एक्स के माध्यम से कहते है कि कॉंग्रेसी विधायक सुखपाल खैरा के अरेस्ट किये जाने में राजनैतिक बदले की बू आ रही है और ये विरोधी दलों को भयभीत करने के प्रयास और चाले है।

आम आदमी पार्टी पंजाब के असली मुद्दों से ध्यान को हटाना चाह रही है और हम मजबूत होकर सुखपाल सिंह जी के साथ खड़े है और इस लड़ाई को तारिक परिणाम तक ले जायेंगे। राजा वड़िंग ने खैरा के परिवार से बात की है और राज के अनुसार ऊपर और नीचे दोनों ही जगह एजेंसियों का गलत प्रयोग विरोधी दल के खिलाफ हो रहा है।

किन्तु जाको राखे साइया मार सके न कोई, इन लोगो को शर्म आणि चाहिए। पंजाब पुलिस और राज्य सरकार को भी शर्म आनी चाहिए। 8 साल पुराने इस केस के समय पर अकाली दल की सरकार थी और इससे कोई सम्बन्ध न होने पर भी खैरा को अरेस्ट किया जा रहा है।

संबंधित खबर मक्का मदीना का इतिहास और तथ्य मक्का मदीना से जुड़ी 10 ऐसी बातें जो शायद नहीं जानते आप

मक्का मदीना का इतिहास और तथ्य मक्का मदीना से जुड़ी 10 ऐसी बातें जो शायद नहीं जानते आप

आप पार्टी को गंठबंधन में नुकसान

यूथ कॉंग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (Srinivas BV) के अनुसार आप पार्टी चुनकर कॉंग्रेसी नेताओं से बदले ले रही है। आप पार्टी इण्डिया गठबन्धन में भी है किन्तु इसका ये अर्थ नहीं है कि वे कुछ भी करेंगे। आप की मनमर्जी पर हम नहीं मानेंगे और हमारे बड़े नेता इसको लेकर चर्चा करने वाले है।

उनके मुताबिक़ दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं ने भी आप पार्टी से बात की है और पंजाब के सभी नेता साथ आकर आने वाली रणनीति पर चर्चा करने वाले है।

arvind-kejriwal-rahul-gandhi-rahul-kejriwal

खैरा ने राघव चड्डा की शादी पर सवाल किये

कुछ दिन पूर्व आप पार्टी के नेता राघव चड्डा की शादी के खर्चे को लेकर भी सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल किये थे। उनका कहना था कि राघव जैसा ‘आम आदमी’ ऐसी शादी का खर्च कैसे कर सकता है। वो कैसे 7 सितारे होटल में शादी की पार्टी दे सकते है जिसमे एक रात का खर्च ही 10 लाख आता है।

यह भी पढ़ें :- PM Kisan Next installment: पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त कब आएगी, देखें

आप पार्टी में रहे है खैरा

सुखपाल सिंह काँग्रेस के सीनियर नेता है और 2017 के विधानसभा इलेक्शन से पहले वे आप पार्टी में भी चले गए थे। वे इलेक्शन जीते भी थे किन्तु साल 2018 में विधानसभा के विरोधी नेता की तरह से उनको अनौपचारिक तरह से हटाने पर वे आप पार्टी से बगावत करने लगे थे।

संबंधित खबर

सुष्मिता सेन: उन्होंने अपने जीवन में 'बहुत सारी गलतियाँ' की हैं, लेकिन उनका मानना है वह निर्दोष है

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp