कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता मानदण्ड जारी की गयी है। बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में भर्ती से सम्बंधित अधिसूचना और मानदंड को जारी कर दिया गया है। SSC GD Constable भर्ती होनी है। ये पद सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्लूएस और यूआर वर्गों के महिला/ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।
पात्रता मानदण्ड
इस परीक्षा में उम्मीदवार को नीचे दिए गए पात्रता मानदण्ड के अनुसार उम्मीदवार अपनी योग्यता की जाँच कर लें –
- शैक्षिक योग्यता
- शारीरिक मानक
- राष्ट्रीयता
- उम्र
आयु सीमा
उम्मीदवार को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 23 वर्ष का होना होगा। उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद हुआ है, वो इस परीक्षा के लिए अपात्र (Ineligible) होंगे।
विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी) को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार रिहायत मिली हुई है।
कांस्टेबल परीक्षा में राष्ट्रीयता मानदण्ड
- वह भारत का नागरिक हो।
- आवेदन के पास अपने राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश का डोमिसाइल/ पीआरसी हो।
- ध्यान दें कि आवेदक की जन्म-तिथि और नाम हाई स्कूल/ माध्यमिक परीक्षा प्रमाण-पत्र में अंकित हो।
योग्यता मानदण्ड
- आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/ संस्थान से हाई स्कूल (10वीं) उत्तीर्ण होना होगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइटhttp://ssc.nic.in को ओपन करना है।
- पहले से रजिस्टर्ड न होने पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर “SSC GD Constable Recruitment 2022” लिंक को चुने।
- आपको एक नया लॉगिन पेज मिलेगा।
- अपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाये गए लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन कर लें।
- आपको अपने स्क्रीन पर एक ऑनलाइन आवेदन पत्र दिखेगा।
- आवेदन में सभी जानकारी को सही प्रकार से भर लें।
- इसके बाद मांगे जा रहे प्रमाण-पत्रों को अपलोड कर लें।
- अब आपको आवेदन के लिए जरुरी शुल्क का भुगतान करना है।
- अपने आवेदन को डाउनलोड करके “Save” कर लें।
- इसके बाद अपने आवेदन का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क
सभी आवेदकों को 100 रुपए के ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना है। इस शुल्क में आरक्षित महिला आवेदक और अनुसूचित जाति/ जनजाति और पूर्व सैनिकों (ESM) के आवेदकों को रिहायत रहेगी।
यह भी पढ़ें :- Railway Jobs: रेलवे में 10वीं और ITI के लिए वैकेंसी, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
शारीरिक योग्यता (PST)
बोर्ड द्वारा बहुत से शारीरिक परिक्षण तय किये गए है। इन सभी परीक्षणों को उम्मीदवार को उत्तीर्ण करना होगा। शारीरिक मापन की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार को निम्न शारीरिक माप का होना होगा। नीचे दिए जा रहे शारीरिक मापन परिक्षण महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए मान्य होंगे –
- कम से कम आवश्यक ऊँचाई : पुरुष – 170 सेमी, महिला – 157 सेमी।
- पुरुष के लिए छाती का फुलाव : 80 सेमी बिना फुलाएं और फुलाव से कम से कम 5 सेमी
- वजन : शारीरिक ऊँचाई के अनुसार तय मानकों के हिसाब से।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- पुरुष के लिए 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में और 1.6 किमी की दौड़ 6 1/2 मिनट में पूरी करनी है।
- महिला के लिए 1.6 किमी की दौड़ 8 1/2 मिनट और 800 मीटर की दौड़ को 4 मिनट में पूरा करना है।
वेतनमान का विवरण
एसएससी के द्वारा जारी अधिसूचना के हिसाब से उम्मीदवारों को निम्न वेतनमान मिलने वाला है –
- NCB पद में सिपाही : वेतन स्तर-1 (18000 – 56900 रुपए)
- अन्य पद : वेतन स्तर-3 (21700 – 69100 रुपए)