Railway Jobs: रेलवे में 10वीं और ITI के लिए वैकेंसी, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
इंडियन रेलवे कैटरिंग एन्ड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC), नार्थ जोन की ओर से अप्रैंटिस भर्ती 2022 के लिए नोटिस जारी हुआ है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।

हमारे देश का रेलवे सेक्टर दुनियाभर में सबसे ज्यादा नौकरी के अवसर देने वाले विभागों में से एक है। देश के बहुत से विद्यार्थी रेलवे में नौकरी की तैयारी करते रहते है। इस समय भारतीय रेलवे की ओर से नौकरी (Railway Jobs) का अच्छा अवसर आ रहा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एन्ड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC), नार्थ जोन की ओर से अप्रैंटिस भर्ती 2022 के लिए नोटिस जारी हुआ है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।
सभी इच्छुक आवेदकों को ध्यान रखना है कि वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिस को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।
पदों पर रिक्ति का विवरण
- आईआरसीटीसी अप्रैंटिसशिप 2022 के लिए भर्ती अभियान है जिसमे कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामर असिस्टेंट के 80 पद रिक्त है। योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों की भर्ती अप्रैंटिसशिप एक्ट – 1961 के अंतर्गत 1 साल के लिए अप्रैंटिस ट्रेनी की तरह होने वाली है। अंतिम चयन के बाद उम्मीदवार को दिल्ली में पोस्टिंग मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 07 अक्टूबर से हो रही है।
जॉब्स की योग्यता को जाने
- लेवल-1 : आवेदन को 10 कक्षा को 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना होगा। इसके साथ NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (COPA) का प्रमाण-पत्र हो।
आयु सीमा को जाने
अप्रेंटिस के इच्छुक उम्मीदवारो को 1 अप्रैल 2022 एक दिन न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष की आयु का होना चाहिए। हालाँकि आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र सीमा में छूट मिलेगी। अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 5 वर्ष एवं ओबीसी के लिए 3 वर्ष एयर भूतपूर्व सैनिक/ दिव्यांश के लिए 10 सालों की ऊपरी आयु छूट का प्रावधान है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को जाने
- अप्रैंटिस के लिए निर्धारिक की गयी शैक्षिक योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार पहले अप्रैंटिस की आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए “Apply for Apprenticeship Training” लिंक पर क्लिक करें।
- आपको एक आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा इसमें मांगी जा रही सभी जानकारियाँ भर दें।
- आवेदन फॉर्म पूरा भर लेने के बाद इसको जाँच लें और पूरा होने के लिए इसके कन्फ़र्मेशन का एक प्रिंटआउट अवश्य ले लें।
यह भी पढ़ें :- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले सैलरी के साथ मिलेगा एरियर का पैसा, जाने पूरी खबर
बिना परीक्षा के इस तरह भर्ती होगी
इस भर्ती अभियान में कोई भी लिखित परीक्षा अथवा मौखिक परीक्षा नहीं होगी। अभ्यर्थियों का चुनाव हाई स्कूल के अंको के आधार पर किया जाना है। इन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसमे स्थान लाने वाले उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। ग्रेडिंग सिस्टम होने पर सबसे अधिक एवं सबसे कम अंक का औसत निकाला जायेगा। यदि दो अभ्यर्थियों के अंक बराबर हो जाते है तो उनकी आयु के अनुसार वरीयता दी जाएगी। यदि किन्ही अभ्यर्थियों के अंक एवं आयु बराबर हो जाते है तो पहले हाई स्कूल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी का चुनाव होगा।