भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड के नए रूप को लॉन्च किया है। आज के समय में हर भारतीय नागरिक आधार कार्ड के महत्त्व से अच्छी तरह से परिचित है।अभी तक लोगों के पास कागज वाला आधार कार्ड होता था लेकिन अब लोगों को एटीएम के डेबिट कार्ड जैसा आधार कार्ड मिलेगा। इसको PVC Aadhar Card कहेंगे। यूआईडीएआई ने अपने ट्वीट के द्वारा ये जानकारी शेयर करी है कि अब से आधार कार्ड सुविधाजनक आकार का होगा।
इसको कार्ड धारक आसानी से अपने पर्स में रख सकेंगे। अब प्राधिकरण नागरिकों को पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) में रिप्रिन्टिंग करवाने की सुविधा देने जा रहा है। अपने ट्वीट में प्राधिकरण ने यह भी बताया कि ये कार्ड एकदम ATM कार्ड अथवा डेबिट कार्ड के जैसा होगा। इसको बहुत सुविधा के साथ पर्स में रखा जाएगा। और इसके जल्दी खराब होने की सम्भावना भी नहीं होगी।
पीवीसी कार्ड में ये सिक्योरिटी फीचर्स होंगे
PVC आधार कार्ड में नागरिकों के लिए कुछ सिक्योरिटी फीचर्स भी रखें गए है जिससे ये बहुत सुरक्षित हो गया है। ये सभी फीचर्स इस प्रकार से है –
- डिजिटल सिग्नेचर
- सिक्योरिटी QR कोड
- होलोग्राम
- माइक्रो टेक्स्ट
- घोस्ट इमेज
- इश्यू एंड प्रिंट डेट
- गिलोचे पैटर्न
- आधार लोगो
पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना बनेगा ये कार्ड
बहुत से लोगों के लिए ये जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है कि PVC आधार कार्ड को पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना भी बना सकते है। इस काम के लिए आपको कोई और मोबाइल नंबर (रजिस्टर ना हुआ) अथवा अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर दर्ज़ करना है। इस मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP के सत्यापन के बाद आपको पीवीसी कार्ड को प्रिंट करने का अवसर मिलेगा।
fIndian Scientists Name: भारतीय वैज्ञानिक के नाम और उनके आविष्कार
पीवीसी कार्ड को बनाने के लिए शुल्क
सभी ध्यान रखें कि पीवीसी कार्ड एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड है। सामन्यतया इसके मेटेरियल से एटीएम एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड बनाये जाते है। इस प्रकार के आधार कार्ड पर अपने विवरण को प्रिंट के लिए ग्राहक को मात्र 50 रुपए देने होंगे। इस फीस में आपको जीएसटी (गुड्स सर्विस टैक्स) और स्पीड पोस्ट के शुल्क को भी देना है।
कर कार्ड की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर “My Adhaar” सेक्शन में जाकर “Order Adhaar PVC Card” विकल्प को चुनना है।
- यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर (12 अंक), डिजिटल का वर्चुअल आईडी (16 अंक) अथवा आधार एनरोलमेंट आईडी (28 अंक) दर्ज़ करना है।
- अब कॅप्टचा कोड को टाइप करें।
- मोबाइल पर मिले OTP नंबर को सत्यापित करें।
- आपको स्क्रीन पर PVC आधार का प्री-व्यू मिलेगा।
- नीचे दिए “Make Payment” विकल्प को चुनकर 50 रुपए शुल्क अदा कर दें।
- मोबाइल पर एक “सर्विस रिक्वेस्ट नंबर” मिलेगा और स्क्रीन पर आवदेन की रसीद को डाउनलोड का विकल्प मिलेगा।
- UIDAI आपके पते पर 5 दिनों में ही PVC आधार पहुँचा देगा।
पीवीसी आधार कार्ड के लाभ
- इस कार्ड का सबसे प्रमुख फायदा यह है कि ये अपने सिक्योरिटी फीचर के कारण बहुत सुरक्षित है।
- पहले वाले कार्ड की तरह पीवीसी कार्ड का लैमिनेशन नहीं करना होगा।
- इस कार्ड को डेबिट कार्ड की भांति अपने पर्स में रखा जा सकेगा।
- बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर के भी पीवीसी कार्ड को बना सकते है।
- ये कार्ड पेपर वाले कार्ड से ज्यादा मजबूत और टिकाऊ है।
- पीवीसी कार्ड पूरी तरह से वेदरप्रूफ है इस वजह से इसको पानी और बारिश से बिलकुल खतरा नहीं होगा।
- कार्ड में मौजूद QR कोड के द्वारा तुरंत ऑफलाइन सत्यापन हो सकेगा।
- इसमें आधार कार्ड जारी करने की एवं प्रिंटिंग डेट जैसी सुरक्षा विशेषता मौजूद होगी।
- नए पीवीसी कार्ड में एक उभरा हुआ लोगो भी मौजूद होगा।
- कार्ड के सिक्योरिटी फीचर पर बहुत काम हुआ है चूँकि अब लगभग सभी लोगो के आधार कार्ड उनके बैंक खातों से लिंक हो चुके है।