IRCTC Tour Package for Tripura: आईआरसीटीसी का त्रिपुरा के लिए शानदार पैकेज, जाने पूरी डिटेल

आईआरसीटीसी समय-समय पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई टूर पैकेज निकलता रहता है, त्रिपुरा टूर पैकेज में इसी का एक हिस्सा है। इस टूर पैकेज में जो जगह कवर की जाएगी, उनमे-अगरतला, उनाकोटी, डोम्बूर और सेपाहिजाला है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

IRCTC Tour Package for Tripura: आईआरसीटीसी ने त्रिपुरा के लिए शानदार पैकेज निकाला है, ऐसे में अगर आप भी त्रिपुरा घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद ही सस्ता और बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। पूर्वोत्तर राज्यों में त्रिपुरा घूमने के लिए एक बेहद ही पसंदीदा पर्यटन स्थल है, यहाँ की सुखद जलवायु और वातावरण पर्यटकों को बेहद ही मोहित करता है। इसके अलावा राज्य में बहुत से आकर्षक धार्मिक स्थल और नदियाँ है जो इसके आकर्षण का केंद्र बनती है। जिसे देखते हुए आईआरसीटीसी त्रिपुरा घूमने के लिए 5 और 6 दिन का एक सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर का नाम बलिसपुर त्रिपुरा (5N/6D) एक्स अगरतला है।

आईआरसीटीसी त्रिपुरा टूर पैकेज

आईआरसीटीसी समय-समय पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई टूर पैकेज निकलता रहता है, त्रिपुरा टूर पैकेज में इसी का एक हिस्सा है। इस टूर पैकेज में जो जगह कवर की जाएगी, उनमे-अगरतला, उनाकोटी, डोम्बूर और सेपाहिजाला है। ट्रेवलिंग मोड़ ग्रुप के लोगों की संख्या के हिसाब से तय किया जाएगा। यानी अगर लोग कम होते हैं तो छोटी गाडी और ज्यादा लोग होने पर बड़ी गाडी की जाएगी। आपको बता दें ये टूर पैकेज हर शनिवार को शुरू होगा। इस टूर पैकेज के लिए कम से कम तीन लोग चाहिए होंगे। त्रिपुरा टूर पैकेज के मील में यात्रियों को दो मील दी जाएगी, जिसमे सुबह नाश्ता और रात का खाना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Dark Circles: आँखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या से हैं परेशान? तो अपनाए ये घरलू उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

टूर पैकेज पर करने होंगे इतने रूपये खर्च

त्रिपुरा टूर के लिए सिंगल यात्रा करने पर आपको 41,730 रूपये खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग पर 30,350 और ट्रिपल शेयरिंग पर 23,420 रूपये खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर आपको 22,760 रूपये और दो साल से 4 साल के बीच के बच्चे के लिए बिना बेड लेन पर आपको 22,300 रूपये खर्च करने होंगे। अगर आप भी टूर को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप टूर से संबंधित अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त कर बुकिंग कर सकते हैं।

संबंधित खबर Indian Railways has given big information, there will be change in the rules of online rail ticket booking

Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी जानकारी, ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग के नियमों में होगा बदलाव

RSCIT Registration: आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

जानिए त्रिपुरा को

त्रिपुरा पूर्वोत्तर राज्यों में से एक है, जो उत्तर, पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में बांग्लादेश की सीमा साझा करता है और ये पूर्व में असम और मिजोरम के साथ सीमा साझा करता है। त्रिपुरा अपनी सुखद जलवायु और सुन्दर दृश्यों के साथ पर्यटकों का बेहद ही पसंदीदा पर्यटन स्थल है। राज्य में ऐतिहासिक हिन्दू और बौद्ध स्थलों, मंदिरों, नदियों और रॉक नक्काशी जैसे पर्यटकों को आकर्षण प्रदान करता है साथ ही इसे पर्यटन के लिए सबसे पसंदीदा स्थल बनाता है।

संबंधित खबर PM Awas Yojana : 65 लाख से ज्यादा लोगों को मिला घर क्या आपने आवेदन किया, नहीं तो ऐसे करें अप्लाई

PM Awas Yojana : 65 लाख से ज्यादा लोगों को मिला घर क्या आपने आवेदन किया, नहीं तो ऐसे करें अप्लाई

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp