Old Alcohol: पुरानी शराब पीने से बचे, शराब पीने वाले जरूर जान ले ये जानकारी

शराब के शौकीनों के लिए पुरानी शराब एक शान की बात होती है। कई शराब के ब्रांड तो ऐसे हैं जिनमें जितनी पुरानी शराब होगी उतनी ही वो महंगी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी शराबें पुरानी होने पर अच्छी नहीं होतीं? कुछ शराबों की एक एक्सपायरी डेट होती है जिससे पहले ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

शराब के शौकीनों के लिए पुरानी शराब एक शान की बात होती है। कई शराब के ब्रांड तो ऐसे हैं जिनमें जितनी पुरानी शराब होगी उतनी ही वो महंगी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी शराबें पुरानी होने पर अच्छी नहीं होतीं? कुछ शराबों की एक एक्सपायरी डेट होती है जिससे पहले उन्हें पीना चाहिए।

तो आज हम आपको बताते हैं कि कौनसी शराब पुरानी अच्छी रहती है और किस शराब की एक्सपायरी डेट होती है। इस लेख के देखने के पश्चात आप जान सकेंगे कि आप कौन सी पुरानी शराब पी सकते हैं अथवा नहीं पी सकते हैं तथा इन्हें रखकर आपको किन किन आवश्यक बातों का ध्यान रखना है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कौनसी पुरानी शराब होती है एक्सपायर?

हम यहाँ आपको एक्सपायर शराब की जानकारी देने जा रहें हैं उससे पहले समझते हैं कि शराब कितने प्रकार की होती है, आपको बता दें शराब दो तरह की होती है अनडिस्ट्रिल्ड ड्रिंक होती है और एक डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक।

  • अनडिस्ट्रिल्ड ड्रिंक: यह शराब सीधे ही पिया जाता है और इन्हें पीने के लिए किसी अन्य सामान की जरूरत नहीं होती है। इन शराबों में बीयर, वाइन आदि शामिल हैं।
  • डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक: यह शराब पैक बनाकर पिया जाता है और इन्हें पानी, सोडा या कोल्ड्र ड्रिंक के साथ पीना पसंद किया जाता है। इन शराबों में ब्रांडी, वोडका, टकिला, रम आदि शामिल हैं।

अनडिस्ट्रिल्ड ड्रिंक

अनडिस्ट्रिल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी डेट होती है। यह कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक की हो सकती है। ध्यान दें कभी भी अनडिस्ट्रिल्ड ड्रिंक को खुली बोतल में रखे क्योंकि यह जल्दी खराब हो जाती है। अतः इसे हमेशा बंद बोतल में ही रखना चाहिए।

डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक

डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। इसे लंबे समय तक रखा जा सकता है। हालांकि, इसे बहुत ज्यादा दिनों तक रखना है तो बोतल को बंद ही रखना होता है। खुली बोतल में डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक को कुछ सालों तक रखा जा सकता है लेकिन इसकी क्वालिटी में अंतर हो जाता है।

शराब को सही तरीके से रखने के उपाय

शराब को सही तरीके से रखने से यह लंबे समय तक खराब नहीं होती है। शराब को रखने के लिए निम्नलिखित उपायों को अपनाएं।

संबंधित खबर भारतीय डाक विभाग में 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने पूरी डिटेल्स

भारतीय डाक विभाग में 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने पूरी डिटेल्स

  • शराब को हमेशा ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें।
  • शराब को सीधी धूप में न रखें।
  • शराब को खुली बोतल में न रखें।
  • शराब को ढकने के लिए हमेशा क्वालिटी का ढक्कन का प्रयोग करें।

इन बातों का ध्यान रखकर आप शराब को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।

पुरानी शराब का स्वाद

पुरानी शराब का स्वाद कई प्रकार का होता है। कुछ शराबें पुरानी होने पर बेहतर स्वाद लेती हैं, जबकि कुछ शराबों का स्वाद खराब हो जाता है। पुरानी शराब का स्वाद उसके प्रकार, अल्कोहल की मात्रा और रखने के तरीके पर निर्भर करता है।

पुरानी शराब खरीदते समय ध्यान रखें

पुरानी शराब खरीदते समय निम्नलिखित मुख्य बातों का ध्यान रखना है –

  • शराब की एक्सपायरी डेट देखें।
  • शराब की बोतल को अच्छी तरह से देखें कि कहीं वह खराब तो नहीं है।
  • आप शराब की क्वालिटी जांचने के लिए किसी जानकार से सलाह ले सकते हैं।

p-Old Alcohol, पुरानी शराब

संबंधित खबर पुरानी पेंशन बहाली: अंतिम बेसिक का 50% पेंशन + DA, कमिटी की रिपोर्ट और वित्तमंत्री का ऐलान

पुरानी पेंशन बहाली: अंतिम बेसिक का 50% पेंशन + DA, कमिटी की रिपोर्ट और वित्तमंत्री का ऐलान

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp