न्यूज़

I.N.D.I.A Meeting in Mumbai: मुंबई में इंडिया महागठबंधन की बैठक में कुछ फैसले लिए गए, देशभर में रैली करेंगे

Opposition Parties Meeting: मुम्बई में इंडिया महागठबंधन ने तीसरी मीटिंग में कुछ जरुरी फैसले लिए है। देश की 36 पार्टियों के नेताओं ने मीटिंग में आकर अपनी बात रखी। आने वाले समय में देशभर में रैली और मिडिया में अभियान चलाए होंगे।

विपक्षी पार्टियों ने महागठबंधन (I.N.D.I.A) की तीसरी मीटिंग में कुछ बड़े निर्णय लिए है। मीटिंग में देशभर के 28 पार्टियों के नेता साथ आए किन्तु नीतीश कुमार की मांग को पूरा नहीं किया गया। अभी ख़बरों में आ रहे ताज़ा मुद्दे एक देश-एक चुनाव का विरोध करने की नीति भी बातचीत हुई। किन्तु किसी भी नेता ने इस पर मीडिया के सामने खुलकर बात नहीं की।

विपक्षी दलों ने इस तीसरी बैठक में 3 संकल्पों पर आम सहमति बनाई। भारत की सभी पार्टियों ने एक साथ आकर 2024 के लोकसभा इलेक्शन को लड़ने की बात कही है। सभी दलों के नेताओं से पुछा गया कि वे अपने साथी दलों को कितनी सीट दे सकते है, इस बात पर अपनी स्थिति जल्दी साफ़ कर दें।

देशभर में एकसाथ रैली करेंगे

I.N.D.I.A महागठबंधन के नेता जल्दी ही देशभर में साथ आकर एक रैली का आयोजन करेंगे और जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का मिडिया अभियान भी बहुत सी भाषाओ में होगा। शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी इशारा दिया है कि केंद्र सरकार के बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर भी बातचीत हुई है। उद्धव के अनुसार इण्डिया के नेता महँगाई एवं केंद्र के निर्णयों को मुद्दा बनायेगे।

संसद के विशेष सत्र की आलोचना

खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अभी कम हुए गैस के दामों पर भी कहा कि मोदी जी मूल्य 200 रुपए बढ़ाते है और 2 रुपए कम करते है। संसद के विशेष सत्र पर भी मीटिंग में चर्चा हुए किन्तु इससे जुड़े सवालों के जवाब देने में सभी नेता बचते ही दिखे। वैसे उद्धव ठाकरे और मल्लिकार्जुन खरगे अचानक से बुलाए गए संसद के 5 दिनों के विशेष स्तर की खुलकर आलोचना करते दिखे।

इस बार भाजपा को लाभ नहीं होगा – लालू

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के अनुसार, वन टू वन फाइट न होने की वजह से नरेंद्र मोदी को लाभ मिला। किन्तु अब इंडिया के एक होने पर अब भाजपा को फायदा नहीं होगा। देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है, स्विस बैंक में कला धन का मामला भी मोदी को निशाना बनाया। उनके मुताबिक़ नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान काला धन लेकर जनता को 15 लाख देने की बात कही थी। इस बात पर उनके परिवार के लोगो ने भी बैंक खाते खोले किन्तु पैसे नहीं आये।

हम नहीं रुकने वाले है – शरद पँवार

शरद पंवार के अनुसार, इण्डिया महागठबंधन की तीसरी मीटिंग को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद करता हूँ। हम देश की जनता को अच्छी सरकार देने वाले है। पंवार के अनुसार, मैं वादा करता हूँ कि हम लोग नहीं रुकेंगे। जो गलत रास्ते पर गए है उनको सही रास्ते पर लाना है। ये सभी काम हम मिलकर करेंगे।

चुनावों के लिए एक कमेटी बनेगी

कांग्रेस के नेता संजय निरुपम के बताया – ‘आने वाले इलेक्शन के अंतर्गत सीटों के बँटवारे के लिए एक कमेटी बनी है। ये कमेटी सभी सीटों पर हार और जीत का विवेचन करेगी। इसमें ये देखेंगे कि कौन सी पार्टी किस जगह ताकतवर है और किस जगह कमजोर है।

अब लोगो को सम्बोधन देंगे – नीतीश कुमार

जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अनुसार, “आप सभी को जानकारी है कि तीसरी मीटिंग आज हो चुकी है। अब हम सभी अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगो को सम्बोधित करने वाले है। पार्टी की पकड़ के अनुसार ऐसा सूत्र तैयार किया गया है ताकि सभी दलों को खुश रखा जा सके। अब अगली मीटिंग भी जल्द होगी। नीतीश जातिगत जनगणना के मामले को भी उठाने की माँग करते दिखे।

लोकसभा चुनाव जल्द करने चाहिए – अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मुताबिक, लोकसभा इलेक्शन जल्द होने चाहिए और हमको भी जल्दी करनी चाहिए। सीटों का बंटवारा 30 सितम्बर तक कर लेना होगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते