LPG Cylinder Price: सरकार ने घरेलु LPG की कीमत में 200 रुपयों की कटौती की, ग्राहकों का बोझ कम होगा

अभी सरकार ने उज्ज्वला गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की कमी करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी उज्ज्वला लाभार्थी को 200 रुपए की छूट मिल रही थी। इस तरह से नए हिसाब में उज्ज्वला का सिलेंडर 400 रुपए सस्ता हुआ है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

देशभर में महंगाई से पीड़ित आम नागरिको के लिए अच्छी खबर आ रही है। सरकार ने घरेलु रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में 200 रुपए की कमी की है। इसके साथ ही सरकार ने उज्ज्वला गैस योजना में मिलने वाले फ्री कनेशन में 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने की भी घोषणा की है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग में सभी नागरिको के लिए LPG सिलेण्डर की कीमत को 200 रुपए कम करने का फैसला हुआ है। उनके अनुसार, सरकार के इस कदम का उद्देश्य परिवारों को आर्थिक राहत देना है। अब पीएम उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थी भी 10.35 करोड़ होने वाली है।

  • सरकार ने LPG गैस सिलेण्डर की कीमते 200 रुपए कम की।
  • 30 अगस्त से गैस की ये नयी कीमते मान्य होगी।
  • दिल्ली में LPG गैस सिलेंडर का मूल्य 903 रुपए है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

महिलाओं को आसानी होगी – पीएम नरेंद्र मोदी

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इस निर्णय पर कहा – ‘रसाई की गैस के मूल्य में कमी होने से महिलाओं को आसानी अधिक होगी और उनका जीवन भी अधिक सरल होगा। अब रसोई गैस की नयी दरे मान्य हो चुकी है।

देश के मुख्य शहरो के दामों को जाने

सरकार की इस घोषणा के बाद से ये एलपीजी गैस की कीमते आज से मान्य होगी। अब तक दिल्ली में 14.2 किलो का LPG सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपए है। किन्तु आज के बाद से इसकी कीमत 903 रुपए देनी होगी। इसी प्रकार से कोलकाता में LPG गैस सिलेण्डर 1,129 रुपए में दिया जा रहा था जोकि अब से 929 रुपए देने पर ही मिल जायेगा। मुंबई की बात करें तो यहाँ पर एक LPG गैस सिलेंडर 1,118.50 रुपए में मिल रहा था जोकि 918.50 रुपए की कीमत पर मिलेगा।

संबंधित खबर Jan Aadhaar Download: मोबाइल फोन से डाउनलोड करें जन आधार कार्ड ऑनलाइन आसानी से

Jan Aadhaar Download: मोबाइल फोन से डाउनलोड करें जन आधार कार्ड ऑनलाइन आसानी से

उज्ज्वला योजना का सिलेंडर 400 रुपए सस्ता

अभी सरकार ने उज्ज्वला गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की कमी करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी उज्ज्वला लाभार्थी को 200 रुपए की छूट मिल रही थी। इस तरह से नए हिसाब में उज्ज्वला का सिलेंडर 400 रुपए सस्ता हुआ है।

सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा

अभी ये बात साफ़ नहीं हो पाई है कि सरकार के खजाने पर इसका कितना प्रभाव पड़ने वाला है। इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया कि उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी LPG सिलेंडर पर मिल रही है। इस वित्त वर्ष 2023-24 में योजना की कुल लागत 7,680 करोड़ रुपए होने वाली है। इस समय उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थी 9.6 करोड़ है और खाने को पकाने में 33 करोड़ ग्राहक LPG गैस का इस्तेमाल करते है।

LPG-gas-cylinder-price-in-India
LPG-gas-cylinder-price-in-India

10 में से 3 परिवार LPG गैस की कीमत से परेशान – सर्वे

लोकल सर्कल्स में भी बीते 3 माह में सर्वेक्षण के माध्यम से ये जानने की कोशिश की है कि नागरिक LPG गैस की ज्यादा कीमत को कैसे झेल रहे है। इसमें देशभर के 300 जिलों के घरेलू ग्राहकों से 21,000 से भी अधिक प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुई है। इस सर्वे की रिपोर्ट में शामिल 10 से से 3 परिवार LPG गैस के अधिक मूल्य से चिंतित है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए वे लोग गैस के प्रयोग से लेकर अन्य खर्चो पर भी कमी कर रहे है।

देशभर के प्रमुख शहरों में गैस सिलेण्डर के दाम – LPG latest Price

शहर का नामपुरानी कीमतनई कीमत
दिल्ली1103 रुपये903 रुपये
कानपुर 1118 रुपये918 रुपये
मुंबई1102.50 रुपये902.50 रुपये
कोलकाता1129 रुपये929 रुपये
चेन्नई1118 रुपये    918 रुपये
प्रयागराज1156 रुपये956 रुपये
भोपाल1108.50 रुपये908.50 रुपये
जयपुर1106.50 रुपये906.50 रुपये
पटना1201 रुपये1001 रुपये
रायपुर1174 रुपये974 रुपये

संबंधित खबर One Night In Jail haldwani uttarakhand

One Night In Jail: 'जेल की हवा खानी है? तो उत्तराखंड चले आइये, इस जेल प्रशासन ने लोगों के लिए बनाया अनोखा ऑफर

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp