LIC Jeevan Umang Plan 945: पॉलिसी लेने पर मिलेगा 100 साल तक का लाइफ कवरेज, जानें फायदे

यदि आप भी जीवन उमंग पॉलिसी का बेनिफिट लेना चाहते है तो इसके लिए आपको लगभग 2 लाख रूपए तक का life insurance खरीदना होगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

LIC Jeevan Umang Plan 945: जैसा की आप जानते है की भारतीय बीमा कंपनी द्वारा देश में प्रत्येक वर्ग के लोगो के लिए बचत तथा जीवन सुरक्षा से सम्बंधित कई प्रकार की योजनाएं लायी जाती है। इस प्रकार LIC द्वारा जीवन उमंग पॉलिसी 945 योजना को 1 फरवरी 2020 में शुरू किया गया था। यह प्लान देश में सबसे अधिक बिकने वाला है जिसमे लोग अपनी राशि को निवेश करके लाभ प्राप्त करते है। इस आप सम्पूर्ण जीवन बीमा योजना भी कह सकते है अर्थ इसका लाभ आपको 100 वर्ष से भी अधिक प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको यहां LIC Jeevan Umang Plan 945 एक बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करने वाले है इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

LIC Jeevan Umang Plan 945 क्या है?

देश में नागरिकों की आय और सुरक्षा प्रदान करने के लिए Life Insurance Corporation of India (भारतीय जीवन बीमा निगम) द्वारा जीवन उमंग पॉलिसी 945 को शुरू किया गया है। यदि आप भी सोच रहे है कि हम भी एलआईसी का लाभ प्राप्त कर सके तो आप इस योजना में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप जीवन उमंग पॉलिसी की ऑफिसियल वेबाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

LIC जीवन उमंग पॉलिसी के लाभ हेतु निवेश

यदि आप भी जीवन उमंग पॉलिसी का बेनिफिट लेना चाहते है तो इसके लिए आपको लगभग 2 लाख रूपए तक का life insurance खरीदना होगा। यदि पॉलिसी की अवधि के बीच में किसी कारणवश investor की मौत हो जाती है या फिर किसी दुर्घटना में वह दिव्यांग हो जाता है तो इस परिस्थिति में स्कीम के तहत टर्म राइडर का लाभ प्रदान किया जाता है। Jeevan Umang Plan (Life Insurance Corporation of India) के तहत policy holder को टैक्स छूट की सुविधा 80 सी के तहत दी जाती है।

संबंधित खबर Aadhar Shila Plan: LIC दे रही महिलाओं को पुरे 11 लाख रुपये

Aadhar Shila Plan: LIC दे रही महिलाओं को पुरे 11 लाख रुपये

LIC Jeevan Umang Plan के लाभ

यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु जो पॉलिसी धारक है उसकी मृत्यु जोखिम प्रारम्भ डेट मैच्योरिटी से पहले ही हो जाती है तो जितनी भी पॉलिसी में प्रीमियम राशि होती है वह वापस की जाती है। और इसके अलावा जोखिम प्रारम्भ डेट की मैच्योरिटी का पॉलिसी में पूरे होने के बाद जो nominated व्यक्ति होता उसे बीमा राशि दे दी जाती है। जब आपके भुगतान करने समय पूर्ण होता है तो एक साल पश्चात पॉलिसी ऑफ़ होल्डर को प्रत्येक वर्ष 8 प्रतिशत मूल बीमा राशि मिलनी प्रारम्भ हो जाती है। जब तक पॉलिसी धारक 100 वर्ष का नहीं हो जाता है या फिर मृत्यु नहीं हो जाती तब तक यह बीमा राशि उन्हें प्रदान की जाएगी।

LIC Jeevan Umang Plan 945

तीन महीने के शिशु से लेकर 55 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को एलआईसी Jeevan Umang Plan के तहत लाभ दिया जाएगा। इसमें करीबन 100 वर्ष तक का कवरेज उपलब्ध कराया जाता है, जिस समय पर पॉलिसी की maturity खत्म हो जाएगी। उम्मीदवार का एक बैंक अकाउंट जरूर खुला हुआ होना चाहिए जो कि आधार कार्ड से लिंक हो। यदि पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उनकी पॉलिसी की जो maturity होती है वह उसी समय पूर्ण हो जाती है।

संबंधित खबर Top Richest Actors in India: ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर एक्टर, कौन कौन है इस लिस्ट में देखें

Top Richest Actors in India: ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर एक्टर, कौन कौन है इस लिस्ट में देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp