Top Richest Actors in India: ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर एक्टर, कौन कौन है इस लिस्ट में देखें

जब हम बॉलीवुड की फिल्में देखते है, तो अक्सर हमारे मन में यह सवाल आता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे अमीर अभिनेता कौन है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से दिगज अभिनेता है, जिन्होंने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नाम कमाया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Top Richest Actors in India: नमस्कार दोस्तों ! जैसा की हम सभी जानते है, भारत के लोगों का बॉलीवुड फिल्में देखने का शोक बहुत पुराना है। बॉलीवुड फिल्मों को दुनिया के अधिकतर देशों में देखा और पसंद किया जाता है, और जब बॉलीवुड की मूवी बॉक्स ऑफिस पर लगती है, तो उसके बाद विदेशों तक बॉलीवुड मूवी को पसंद किया जाता है।

जब हम बॉलीवुड की फिल्में देखते है, तो अक्सर हमारे मन में यह सवाल आता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे अमीर अभिनेता कौन है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से दिगज अभिनेता है, जिन्होंने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नाम कमाया है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे भारत के 10 सबसे अमीर अभिनेता कौन है।

यह भी देखें >>>बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने लिए करोड़पतियों संग फेरे, एक तो बनीं अंबानी परिवार की बहू

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Top Richest Actors in India

1. शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था, आज पूरी दुनिया में शाह रुख़ किंग खान के नाम से जाने जाते है। अपनी एक्टिंग और टैलेंट की बदौलत शाहरुख़ करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते है।

शाहरुख खान ने अपने जीवन में 80 से अधिक फिल्मों में काम किया है, शाहरुख़ एक फिल्म के लिए लगभग 40 से 50 करोड़ रूपये चार्ज करते है। शाहरुख़ अपने टैलेंट और हुनर की वजह से अरबों खरबों रूपये की कमाई करते है।

वर्तमान समय में किंग खान की कुल सम्पति 600 मिलियन डॉलर है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 4200 करोड़ रूपये है, यही वजह शाहरुख़ खान को भारतीय अभिनेताओं में सबसे अमीर अभिनेता बनाती है।

2. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का जन्म उतरप्रदेश के इलाहबाद में 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था, अमिताभ बच्चन अपने जीवन काल में एक सफल एक्टर रहें है। अमिताभ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते है।

अमिताभ बच्चन की कुल सम्पति 400 मिलियन डॉलर है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 3200 करोड़ रूपये है। इसी वजह से अमिताभ रिचेस्ट एक्टर में दूसरे नंबर पर आते है।

अमिताभ ने 1969 में अपना बॉलीवुड करियर की शुरुवात की थी, अमिताभ को एंग्री यंग में के नाम से भी जाना जाता है। अमिताभ बच्चन एक फिल्म के लिए लगभग 12 से 14 करोड़ रूपये चार्ज करते है।

अमिताभ बच्चन को बहुत से नामों से जाना जाता है, जैसे – एंग्री यंग मेन, बिग बी, मुन्ना, अमित आदि, अमिताभ अभी तक बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हाँ।

3. ह्रितिक रोशन

ह्रितिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था, ह्रितिक का बॉलीवुड करियर बहुत ही शानदार रहा है। इनकी कुल सम्पति 375 मिलियन डॉलर यानी 3101 करोड़ रूपये है, यह एक जाने मानी हस्तियों है।

ह्रितिक रोशन ने बॉलीवुड डेब्यू कहो न प्यार है, से किया था। इसके अलावा ह्रितिक रोशन अपने नृत्य और बेहद ही अलग मिजाज के लिए भी प्रसिद्ध है, ह्रितिक का डांस विदेशो तक पॉपुलर है।

4. सलमान खान

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री और पुरे देश में भाईजान के नाम से प्रसिद्ध है, इसके साथ में सलमान एक प्रसिद्ध और बड़े अभिनेता है। सलमान खान की कुल सम्पति 350 मिलियन डॉलर है, भारत के अमीर अभिनेताओं में सलमान खान चौथे नंबर पर आते है।

सलमान खान एक मूवी के लिए 80 से 90 करोड़ रूपये चार्ज करते है, इसके अलावा सलमान खान टीवी ऐड, विज्ञापन, टीवी शो से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते है।

सलमान खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जो सलमान खान फिल्म्स के नाम से है। सलमान खान बिग बॉस टीवी शो को भी होस्ट करते है।

5. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर के पंजाब में हुआ था, इन्हे पहले राजीव कुमार भाटिया के नाम से पुकारा जाता था जो वर्तमान में अक्षय कुमार है।

अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट और हेल्थी अभिनेता है, भारत के अमीर अभिनेताओं में अक्षय कुमार पांचवे नंबर पर है। वर्तमान समय में अक्षय कुमार की कुल सम्पति 340 मिलियन डॉलर है।

अक्षय एक फ़िल्म के लगभग 40 – 50 करोड़ रूपये चार्ज करते है, विगत बीते वर्षों में अक्षय कुमार ने देशभक्ति और समाजिक फिल्मे की है। जैसे – बेबी, रुस्तम, हॉलिडे, टॉइलेट के प्रेम कथा इत्यादि।

संबंधित खबर bhulekh odisha plot details खसरा-खतौनी ऑनलाइन जमींन की जानकारी

Bhulekh Odisha plot details खसरा-खतौनी के लिए नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर, ऐसे निकालें ऑनलाइन जमीन की जानकारी

इन फिल्मों से अक्षय ने अच्छा खासा पैसा कमाया है, इसके साथ में अक्षय बहुत सारे ब्रांड्स के ब्रांड अम्बेसडर भी है। इसके अलावा इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम हरी ओम एंटरटेनमेंट है।

अक्षय कुमार के पास कैनेडियन नागरिकता है, अक्षय भारत में अमीर अभिनेता के साथ साथ निर्माता और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट भी है।

6. आमिर खान

आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्ट के नाम से भी जाने जाते है, आमिर खान बहुत ही मझे हुए कलाकार है। वर्तमान समय में आमिर खान की कुल सम्पति 200 मिलियन डॉलर है।

आमिर खान एक फिल्म के लिए लगभग 40 – 50 करोड़ रूपये चार्ज करते है, और आमिर खान के पास पैसे अर्जित करने के बहुत सारे तरीके है। क्यूंकि आमिर खान phonepe के ब्रांड अम्बेस्डर है, और उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है।

आमिर को मिस्टर परफेक्ट इसलिए कहाँ जाता है, क्यूंकि वो हर बार किसी नए अवतार में देखने को मिलते है।

7. सैफ अली खान

सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को शर्मीला टैगोर और मंसूर अली के घर हुआ था। सैफ की माता एक बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री थी, और पिता मंसूर अली भारतीय टीम में क्रिकेटर थे।

सैफ अली खान की दो पत्नी है, पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह और दूसरी करीना कपूर है। पहली पत्नी के साथ सैफ अली खान के 2 बच्चे सारा और इब्राहिम अली खान है।

वर्तमान में सैफ की कुल सम्पति 150 मिलियन है, जो इन्हे भारतीय बॉलीवुड रिचेस्ट एक्टर की श्रेणी में शामिल करती है। इन्होने अपना एक्टिंग करियर 1993 में शुरू किया था।

8. रणवीर कपूर

रणवीर कपूर का जन्म 28 सितम्बर 1982 को मुंबई में हुआ था, उनकी माता प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू कपूर और स्वर्गीय पिता ऋषि कपूर है।

रणबीर कपूर की कुल सम्पति 45 मिलियन डॉलर है, रणवीर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात 2007 में रोमांस फिल्म सांवरिया से की थी। इसके बाद इन्होने बहुत सी सुपर हिट फिल्में बनाई जैसे – यह जवानी है दीवानी, ब्रह्मास्त्र, ऐ दिल है मुश्किल आदि ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

9. रणवीर सिंह

रणवीर सिंह का जन्म जगजीत सिंह भवानी और अंजू भवानी के घर मुंबई महाराष्ट्र में 06 जुलाई 1985 को हुआ था। रणवीर कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सी बुलंदी हासिल की है।

रणवीर सिंह आज के समय के एक मशहूर और प्रसिद्ध अभिनेता है, इन्होने 2010 में आयी पहली मूवी बैंड बाजा बारात से अपने करियर में डेब्यू किया था।

रणवीर ने और भी फिल्मों में काम किया है, जैसे – पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, सिम्भा, रामलीला, बेफिक्रे, दिल धड़कने दो आदि और इसके साथ ही इनकी सारी फिल्में सुपर डुपर हिट रही है।

रणवीर सिंह की वर्तमान में कुल सम्पति 44 मिलियन डॉलर है, यह बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स में आते है।

10.जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम का जन्म केरल के अलुवा में 17 दिसम्बर 1972 को हुआ था, जॉन के पिता प्रोफ़ेशनल वास्तुकार ( आर्किटेक्ट ) है, और जॉन अब्राहम की माता जी ईरानी पारसी है।

वर्तमान में जॉन अब्राहम की कुल सम्पति 36 मिलियन डॉलर है। जॉन फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करते थे, उसके बाद 2003 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था।

संबंधित खबर New Traffic Rule Big decision of UP government, license will be canceled if hat-trick of traffic challan is given

New Traffic Rule: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, ट्रैफिक चालान की हैट्रिक लगने पर रद्द हो जाएगा लाइसेंस

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp