Orange Cap List: IPL 2024 में ऑरेंज कैप की धमाकेदार रेस! जॉस बटलर और सुनील नारायण शतक लगाकर हुए शामिल, कौन है अब सबसे आगे?

शतक जड़कर ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए जॉस बटलर और सुनील नारायण, ये दोनों ही उम्दा बल्लेबाज़ी करते हैं। लेकिन नंबर वन का मुकाबला करते हुए, जॉस बटलर की कप्तानी और अत्यधिक बल्लेबाज़ी ने उन्हें इस दौड़ में सबसे आगे रखा है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Orange Cap List : जैसा की आप अभी जानते है की आजकल आईपीएल का सीजन चल रहा है. जिसको भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में देखा वा पसंद भी किया जाता है. अगर आप भी आईपीएल देखते है तो आप सभी ने पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के बारे में जानते ही होंगे. इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ी जुड़ते ही जा रहे है. हाल ही में हुए राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट रोडर्स के मैच में जॉस बटलर और सुनील नारायण ने भी शतक जड़ा था. जिसके बाद यह दोनो भी ऑरेंज कैप की लिस्ट में आ चुके है. 

वर्तमान स्थिति:

आप सभी को यह बता दे की वर्तमान समय में इस ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे विराट कोहली का नाम है. जिन्होंने अपनी टीम के लिए 7 मैचों में 361 रन बनाए हैं। उसके बाद इस सूची में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 318 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुनील नारायण के शतक ने उन्हें 6 मैचों में 276 रन के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. इसके साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के भी इतने ही रन हैं, लेकिन कम स्ट्राइक रेट के कारण वह चौथे स्थान पर हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर These can be 5 ways to save the popularity of test cricket

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में गिरावट आई है, टेस्ट क्रिकेट को बचाने के 5 तरीके यह हो सकते है

Orange Cap List में टॉप 10 शामिल खिलाड़ी:

जैसा की हम आपको बताया की इस समय टॉप पर विराट कोहली है और दूसरे स्थान पर रियान पराग और तीसरे स्थान पर सुनील नारायण, चौथे स्थान पर संजू सैमसन. अगर बात अब 5वे स्थान की करें तो उसपर इस समय रोहित शर्मा 6 मैचों में 261 रनों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 6 मैचों में 255 रन के साथ छठे स्थान पर हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन 6 मैचों में 253 रन के साथ 7वे स्थान पर है. जोस बटलर के शानदार शतक के बाद वह 250 रन बनाकर आठवें स्थान पर है. चेन्नई के शिवम दुबे 242 रनों के साथ नौवें स्थान पर हैं और हैदराबाद के ट्रैविस हेड 235 रनों के साथ टॉप 10 में हैं।

संबंधित खबर neeraj-chopra-qualify-for-final-in-javelin-throw

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, साथ ही पेरिस ओलम्पिक में भी क्वालीफाई किया

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp