हिंदू कैलेंडर 2024: अक्टूबर में आने वाले व्रत और त्यौहार कौन कौन से हैं देखें

अक्टूबर के इस पावन महीने में हिन्दू कैलेंडर के अनुसार शारद नवरात्री भी है जिसकी हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर में बहुत से धार्मिक व्रत और त्यौहार है। सभी व्रत और त्यौहार की अपनी अपनी अलग अलग मान्यता होती है। सभी त्यौहारो को उत्साह के साथ मनाया जाता है। अक्टूबर के इस पावन महीने में हिन्दू कैलेंडर के अनुसार शारद नवरात्री भी है जिसकी हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। यहाँ आप जानेगे हिन्दू पंचांग कैलेंडर 2024 के अनुसार अक्टूबर महीने में आने वाली सभी व्रत और त्यौहारो के बारे में।

हिंदू कैलेंडर 2024: अक्टूबर में आने वाले व्रत और त्यौहारो की सूची

तिथिदिनव्रत/त्यौहार
2 अक्टूबरमंगलवारअश्विन अमावस्या, पितृ अमावस्या, पितृ पक्ष समाप्त
3 अक्टूबरबुधवारशरद नवरात्रि, घटस्थापना, कन्या पूजन
9 अक्टूबरसोमवारकल्पारम्भ
10 अक्टूबरमंगलवारनवपत्रिका पूजा
11 अक्टूबरबुधवारदुर्गा महा नवमी पूजा, दुर्गा महा अष्टमी पूजा
12 अक्टूबरगुरुवारदशहरा, विजयादशमी (विजय मुहूर्त: दोपहर 02:48 बजे से 03:33 बजे तक)
13 अक्टूबरशुक्रवारदशमी तिथि, पापांकुशा एकादशी
14 अक्टूबरशनिवारएकादशी तिथि
15 अक्टूबररविवारप्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष), पूर्णिमा तिथि, कार्तिक पूर्णिमा
16 अक्टूबरसोमवारवृश्चिक संक्रांति
18 अक्टूबरबुधवारसंकष्टी चतुर्थी
26 अक्टूबरगुरुवारउत्पन्ना एकादशी
28 अक्टूबरशनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
29 अक्टूबररविवारमासिक शिवरात्रि

शारदीय नवरात्री मनाने पीछे का कारण

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अश्विन के इस महीने में माँ दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस से नौ दिनों तक युद्ध किया था और दसवे दिन उसका वध कर दिया था, इसलिए इन नौ दिनों को देवी माँ की उपासना में समर्पित कर दिया जाता है। क्योंकि अश्विन मास में शारद ऋतु का आरम्भ हो जाता है इसलिए इसने शारदीय नवरात्री कहा जाता है। शारदीय नवरात्री के बाद दसवा दिन विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
संबंधित खबर कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत! सुप्रीम कोर्ट ने अधिक भुगतान वसूली पर रोक लगाई

कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत! सुप्रीम कोर्ट ने अधिक भुगतान वसूली पर रोक लगाई

संबंधित खबर PM Modi launches Viksit Bharat @2047 Yuvaao ki Awaz

पीएम मोदी ने लॉन्च की 'विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज' योजना

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp