बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के चलते राज्य की गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना की शुरुआत की थी। आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट icdsonline.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के तहत महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा जानिए इसके बारे में क्या है पूरी जानकारी –
क्या है बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
बिहार राज्य सरकार ने लॉकडाउन के समय राज्य की गर्भवती महिलाओं और बच्चो के लिए बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत पात्र गर्भवती महिलाओं और बच्चो को न केवल पका हुआ भोजन बल्कि सूखा राशन भी उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही पात्र महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
किसी भी लाभार्थी महिला को बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत दी जाने वाली राशि नकद रूप में नहीं दी जाएगी। सभी लाभार्थियों को योजना का पैसा सीधे बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा।
बिहार के अंतर्गत आनेवाले आंगनवाड़ी में पहले से निबन्धित लाभार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन के लिए यहां क्लिक करें
लाभार्थी महिलाओं को मिलेंगे ये लाभ
- आंगनबाड़ी में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चो को आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को पौष्टिक भोजन हेतु 1500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- लाभार्थियों को योजना का पैसा डीबीटी माध्यम से दिया जाएगा।
- आगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत 6 साल तक के बच्चो को लाभ दिया जाएगा।
जानिए क्या है पात्रता
- उम्मीदवार महिला बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए।
- महिलाएं आंगनबाड़ी में पंजीकृत होनी चाहिए।
- बिहार राज्य की गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं आवेदन हेतु पात्र होंगी।
- राज्य की 1 साल से 6 साल तक की उम्र की बच्ची आवेदन हेतु पात्र होगी।
ये होंगे आवश्यक दस्तावेज
इन आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर ही महिलाएं बिहार आगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकती है –
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पति और पत्नी का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
ऐसे करें आवेदन
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icdsonline.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- इसी पेज पर “प्रपत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- उसके बाद रजिस्टर करें के बटन पर क्लिक करें।
उपर्युक्त जानकारी में हमने आपको बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के विषय में समस्त सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज को बुकमार्क करें। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।