Heart Health: दिल की नस ब्लॉक होने पर दिख सकते हैं ये लक्षण, बिलकुल भी न करें अनदेखा

खराब खान-पान और अन्हेल्थी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों कई तरह की बिमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिनमें दिल से जुडी कई बीमारियाँ भी शामिल है, दिल की नसों का ब्लॉक होना हार्ट ब्लॉकेज के रूप में भी जाना जाता है,

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Heart Health: अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिल का स्वस्थ होना बेहद ही आवश्यक है, जैसा की दिल हमारे शरीर का बेहद ही अहम अंग है। ऐसे में हेल्थी हार्ट के लिए लाइफस्टाइल का बेहतर होना बहुत जरूरी है, लेकिन आज के खराब खान-पान और अन्हेल्थी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों कई तरह की बिमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिनमें दिल से जुडी कई बीमारियाँ भी शामिल है, दिल की नसों का ब्लॉक होना हार्ट ब्लॉकेज के रूप में भी जाना जाता है, इस समस्या को एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक (AV) या कंडक्शन डिसऑर्डर भी कहा जाता है। ये समस्या दिल के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में होने वाली खराबी कहलाता है, जिसकी वजह से शरीर में बला सर्कुलेशन पर नकारात्मक प्रभाव पडता है। इसके चलते दिल को सही तरीके से पंप करने में समस्या होती है, ऐसे में शरीर में बीमारी के कुछ जरूरी लक्षण दिखाई देते हैं, जिनकी मदद से हार्ट ब्लॉकेज के लक्षणों के बारे में जाना जा सकता है, तो चलिए जानते हैं नस ब्लॉक होने पर दिखाई देने वाले कई लक्षण।

दिल की नस ब्लॉक होने के लक्षण

दिल की नस ब्लॉक होने के बहुत से लक्षण हो सकते हैं, जिनसे आपको कई बीमारियों का समाना करना पड़ सकता है, ऐसे में कुछ ऐसे लक्षण जिनके होने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए, वह कुछ इस प्रकार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

थकान महसूस होना

अगर आपको हमेशा थकान महसूस होती है या आप थोड़ा सा काम करने के बाद थक जाते हैं, तो यह भी दिल की नस ब्लॉक होने का एक लक्षण हो सकता है। बता दें जब दिल की नस ब्लॉक होती है तो आपको गंभीर थकान का सामना करना पड़ता है, थोड़ा सा काम करने पर ही आपको थकावट महसूस होने लगती है, ऐसे में यह जरुरी है की आप इस समस्या को अनदेखा न करें और जल्द से जल्द अपना चेकअप करवाएँ।

सांस लेने में तकलीफ

हार्ट की नस ब्लॉक होने से आपको सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है, जिससे सांस नहीं ले पाने के चलते बेहोशी भी हो सकती है, ऐसे में हृदय में थोड़ी गड़बड़ी होने पर आपको इस लक्षण का अनुभव करना पड़ सकता है। ऐसे में सांस लेने में हो रही दिक्कत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

संबंधित खबर China-construct-more-reinforced-shelters-and-bunkers-in-aksai-chin-

Indo-China Border Conflict: चीन ने अक्साई चिन में सुरंगे बनाई, भारतीय सेना भी LAC पर सावधान हुई

अनियमित दिल की धड़कन

अनियमित दिल की धड़कन अपने आप में एक गंभीर समस्या है, ऐसे में कई बार हार्ट ब्लॉकेज में दिल की धड़कने अनियमित हो सकती है, लेकिन दिल की धड़कन अनियमित तब होती है जब समस्या गंभीर हो जाती है। दिल की नस ब्लॉक होने के गंभीर मामलों में आपके हृदय की गति रुकना जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

चक्कर आना

दिल की नस ब्लॉक होने की वजह से आपको चक्कर आने जैसे समस्या का समाना करना पड़ सकता है, बता दें अगर आपको बार-बार चक्कर आते हैं तो आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। चक्कर आना दिल की परेशानी से जुडी समस्या से भी हो सकता है। इसलिए चक्कर आने की समस्या को इग्नोर करना आपके लिए भारी पड़ सकता है, ऐसे में एक बार आप अपना हार्ट चेक जरूर कराएँ।

संबंधित खबर this auto driver is sad even after winning 25 crores

25 करोड़ रुपए जीत कर भी दुखी है ये ऑटो ड्राइवर, अब इस वजह से रो रहा है किस्मत का रोना

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp