EPFO Alert: पीएफ खाताधारकों के EPFO ने जारी किया अलर्ट, जान लीजिये ये बातें वरना हो सकता है बड़ा नुक्सान

ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों को जानकारी देते हुए कहा है, की ईपीएफ अपने मेंबर से कभी भी उनके पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं माँगता, अगर कोई फ़ोन या सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी माँगे तो सावधान हो जाएँ और इसे कतई लीक न करें।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

EPFO Alert: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की और से सभी पीएफ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर जारी की गई है, आपको बता दें, ईपीएफओ ने अपने सभी मेंबर्स को अलर्ट जारी करते हुए यह बात कही है की खाताधारक सोशल मीडिया पर खाते से जुडी जानकारी भूल से भी शेयर न करें।

यदि वह ऐसा करते हैं तो वह धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। अगर आप भी पीएफ खताधारक हैं तो आपको इस बात का बेहद ही ध्यान रखना जरुरी ही की यदि आपके ईपीएफ खाते की जानकारी धोखेबाजों के हाथ लग गई तो वे आपके खाते से पैसे उड़ा सकते हैं और आपको बाद में पछताना पड सकता है।

यह भी जाने :- EPFO Latest News: प्रत्येक EPFO सब्सक्राइबर के पीएफ अकॉउंट में छिपी है ये खास जानकारी, ऐसे करें डिकोड

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPFO Alert: पीएफ खाताधारकों के EPFO ने जारी किया अलर्ट

ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों को जानकारी देते हुए कहा है, की ईपीएफ अपने मेंबर से कभी भी उनके पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं माँगता, अगर कोई फ़ोन या सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी माँगे तो सावधान हो जाएँ और इसे कतई लीक न करें।

इस तरह के फर्जीवाड़े वाले फोन कॉल पर जवाब न दें या ऐसे किसी मैसेज का रिप्लाई न करें, इसके लिए ईपीएफओ ने अपने सभी यूजर्स को अलर्ट जारी करते हुए एक ट्वीट में लिखा है की किसी भी अपने सदस्यों से व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन कार्ड नंबर, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा न करने के लिए नहीं कहता है।

इसपर आगे बताते हुए ईपीएफओ ने यह भी कहा की किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सएप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता इसलिए ऐसे फर्जी फोन कॉल से जितना हो सके उतना सतर्क रहे।

संबंधित खबर kartik-aaryan

जानिए कार्तिक आर्यन ने कितनी फीस ली थी भूल भुलैया के लिए

जाने क्या है फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड

जैसा की आज के समय में फ्रॉड के मामले आए दिन बढ़ते ही जाते हैं, फर्जी फोन कॉल या लिंक्स के माध्यम से लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है, ऐसे में पीएफ खाताधारकों के खाते में लोगों की मोटी कमाई जमा रहती है।

जिसे लोग रिटायरमेंट के बाद खर्च के लिए जमा करते हैं। फ्रॉड करने वालों को भलीभांति पता होता है की यहाँ उनके हाथ एक झटके में बड़ी रकम आएगी इसलिए फिशिंग अटैक के जरिए वे पीएफ अकॉउंट होल्डर के खाते पर अटैक करते हैं।

दरअसल, फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड का ही हिस्सा हैं, जिसमे व्यक्ति जो धोखे से फँसाकर उसे लालच दिया जाता है और उनसे जुडी जरुरी जानकारी हांसिल कर फिर उनका खाता साफ कर दिया जाता है।

पीएफ खाताधारक शेयर न करें अपने ये जानकारी

पीएफ खाताधारकों को ये सलाह ईपीएफओ की और से दी गई है की वह गलती से भी खाते में शामिल जरुरी जानकारियों में पैनकार्ड, आधार नंबर, यूएएन और आपका पीएफ अकाउंट नंबर शेयर न करें, क्योंकि ये ऐसी जानकारियां हैं, जिनके लीक होने से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आपके खाते को खाली कर सकते हैं

इस तरह के फर्जीवाड़े अक्सर एक नौकरी छोड़ने और कहीं और ज्वाइन करने वाले लोगों में देखे जाते हैं, ऐसे में इन लोगों को कोई भी फिशिंग कॉल या मैसेज जिसमे आपकी व्यक्तिगत डिटेल मांगी जा रही हो, उसके खिलाफ पुलिस में जरूर शिकायत दर्ज करें और कभी भी इन पर भरोसा करके अपनी जानकारी सांझा न करें।

संबंधित खबर पॉक्सो एक्ट के प्रावधान POCSO Act क्या है? POCSO का फुल फॉर्म

पॉक्सो एक्ट के प्रावधान POCSO Act क्या है? POCSO का फुल फॉर्म

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp