DSP, SSP Full Form: डीएसपी और एसएसपी का मतलब और दोनों में क्या अंतर है जानें

DSP की फुल फॉर्म Senior Superintendent of Police होती है जिसको हिंदी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहते है। यह एसपी से बड़े स्तर की पोस्ट होती है। इस पोस्ट पर नियुक्त अधिकारी को अच्छा वेतन, सुविधाएं और समाज में सम्मान मिलता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

आपने कई बार डीएसपी और एसएसपी शब्द सुने होंगे। ऐसे बहुत से अभ्यर्थी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी करते है। इनमे से कुछ उम्मीदवार DSP, SSP पदों के लिए भी कड़ी मेहनत करते है। ये दोनों ही पद सरकारी होने के साथ साथ सम्मानीय भी है। दोनों पुलिस विभाग के पद है। एसएसपी का पद डीएसपी से ऊपर होता है। तो चलिए जानते है डीएसपी और एसएसपी की फुल फॉर्म और दोनों के बीच में अंतर

DSP, SSP Full Form

DSP की फुल फॉर्म Deputy Superintendent of Police होती है जिसको हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक कहते है। यह पुलिस विभाग की बड़ी पोस्ट होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

DSP की फुल फॉर्म Senior Superintendent of Police होती है जिसको हिंदी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहते है। यह एसपी से बड़े स्तर की पोस्ट होती है। इस पोस्ट पर नियुक्त अधिकारी को अच्छा वेतन, सुविधाएं और समाज में सम्मान मिलता है।

डीएसपी और एसएसपी का मतलब

DSP पुलिस सेवा का एक सम्मानीय पद है जो पुलिस विभाग में एसपी से मिले सभी आर्डर को करता है। लेकिन SP की अनुपस्थिति में DSP को ही वे सभी जिम्मेदारियां पूरी करनी होती है जो एसपी की होती है। डीएसपी की वर्दी के कंधो पर तीन सितारे लगे होते है। डीएसपी के पद पर आसीन व्यक्ति को राज्य स्तर का अधिकारी माना जाता है। इस पद पर आसीन अधिकारी को अच्छा वेतन और कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं। एक डीएसपी को पे बैंड 9300-34800 ग्रेड पे 5400 के साथ वेतन मिलता है।

संबंधित खबर पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना - मिलेगी 2 लाख तक की स्कॉलरशिप अभी आवेदन करें

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना - मिलेगी 2 लाख तक की स्कॉलरशिप अभी आवेदन करें

पुलिस विभाग में एसएसपी की पोस्ट एक सम्मानीय पोस्ट होती है जो डीएसपी के ऊपर होता है। यह अपने अधिकार क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिम्मेदार होते है और एक जिले से जुड़े मामलो की शक्तियों एवं बहुत सी अन्य जिम्मेदारियों को पूरा करते है। मेट्रोसिटी क्षेत्रों में पुलिस आयुक्तालय तंत्र है, जिसमे जिले के पुलिस प्रमुख को ‘पुलिस आयुक्त’ कहते है। इनके पास ही अधीक्षक की पोस्ट होती है।

DSP, SSP में क्या अंतर है जानें

डीएसपी और एसएसपी बनने के लिए आपको यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है। हालाँकि  एसएसपी बनने के लिए आप को कोई डायरेक्ट परीक्षा नहीं देनी होती। बल्कि ये पद प्रमोशन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। डीएसपी बनने के लिए उम्मीदवार के स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए, जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में ही वे भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है। दोनों ही पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपको भारत का नगरिक होना अनिवार्य है।

DSP पोस्ट प्राप्त करने के लिए योग्यताएं

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की भौतिक एवं मानसिक स्थिति ठीक होनी चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से किसी भी संकाय से ग्रजुएट होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • जाति वर्ग के अनुसार उम्र सीमा में कुछ छूट भी दी गयी है।
  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए हाइट 155 सेंटीमीटर तय की गयी है।
  • एक पुरुष अभ्यर्थी के लिए 84 सेमी और फुलाव के साथ 5 सेमी का फैलाव देना है।

संबंधित खबर nda-vs-cds-better-exam-in-nda-and-cds-to-become-an-officer-in-indian-army

NDA Vs CDS: इंडियन आर्मी में अधिकारी बनने में कौन बेहतर है?

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp