आप अगर टीवी पर भागवत कथा सुनते होंगे तो आपने Jaya Kishori का नाम और उनको टीवी जरूर देखा होगा। जब वे 10 वर्ष की थी तो उन्होंने सुन्दरकाण्ड गाकर लोगों के दिलों में एक खाश जगह बनाई। आज के समय में वे मोटिवेशनल स्पीकर के तहत लोगों के प्रश्नों का उत्तर देती है और उन्हें मोटिवेट करती है। उनका जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में 13 जुलाई 1995 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। उनका पूरा नाम जय शर्मा है यही इनका असली नाम भी है। इनकी पढ़ाई की बात करें उन्होंने कोलकाता के श्री शिक्षा शियान कॉलेज और महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से पूरी हुई है तथा इन्होने बीकॉम ओपन कॉलेज से पूरा किया है। जैसा कि हमने बताया आपको कि जया किशोरी जी मोटिवेशनल स्पीकर तो उन्होंने हाल ही में बच्चों की शिक्षा कैसी होनी चाहिए इसके बारे में बताया है, यह सब जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Jaya Kishori कौन हैं?
जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक है और वे कई लोगों की उलझनों को सुलझाती है और उनके प्रश्नों का उत्तर देती है। हाल ही में उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने बच्चों की शिक्षा के बारे में कहा है कि वे कैसे पढ़ाई में अपना मन लगाए और अपनी एग्जाम की तैयारी करें। उनके द्वारा जो भी बातें बताई गई है हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे है।
अपनी पढ़ाई अथवा काम पर कैसे करें फोकस?
जया किशोरी ने बच्चों को शिक्षा के बारे में बताया है कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए क्यों जरुरी है और पढ़ाई करते समय फोकस कैसे करें आदि से सम्बंधित तीन बाते बताई गई है।
1. लक्ष्य को याद रखें- जया किशोरी ने कहा है कि जब भी आप पढ़ने जाते है और रोजाना पढ़ते है तो सर्वप्रथम आपको यह जरूर सोचना है और याद रखना है कि आप किस लिए और क्यों पढ़ाई कर रहे है आपका लक्ष्य क्या है और आप भविष्य में क्या करोगे।
डिस्ट्रेक्शन से दूर रहें
2. फोकस – पढ़ाई में फोकस का होना बहुत जरुरी है। आपके आस-पास उपस्थित कोई भी सामान या फिर चीज आपका डिस्ट्रेक्शन करती है है जिससे आपका फोकस पढ़ाई में नहीं लग पाता। जैसे कई बच्चे पढ़ाई करते समय अपने पास फ़ोन रखते है जिससे उनका ध्यान पढ़ाई की जगह फ़ोन में लगा रहता है और वे पढ़ाई में अपना ध्यान नहीं दे पाते इसलिए फ़ोन को पढ़ाई करते समय दूर रखें।
एक बार यह जरूर सोचे
3. रेसिस्ट योरसेल्फ- जब भी आप पढ़ाई करने से बोर या परेशान होते है तो आपको एक जगह पर शांति से बैठना है और 10 से 15 तक सोचना है कि आपने यदि आज पढ़ाई नहीं की है तो आपके लिए क्या-क्या परेशानी हो जाएगी। और इन सब का कारण आपका आलस्य है। यदि आप अपने भविष्य को लेकर सोचते है कि मेरा भविष्य अच्छा हो तो आप अपनी शिक्षा को फिर से पूरी करने की ठानेगे और पढ़ाई करेंगे।
यह ख़बरें भी देखें :
- Weight Loss Tips: वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान? तो खाली पेट रोज़ाना खाए ये फल, पेट की चर्बी धीरे-धीरे होने लगेगी कम
- Land Rights: पिता की जमीन पर किसका कितना अधिकार, जानिए इसका कानूनी अधिकार
- Side Effects of Honey: ये लोग भूलकर भी न करें शहद का सेवन, वरना भुगतने पड़ सकते हैं कई नुकसान
- Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी
- High Demand Skills: इन स्किल्स से भविष्य के 10 सालो में काई अच्छी इनकम होगी