उदयनिधि के बाद ए राजा ने भी सनातन के खिलाफ बयान दिया, राजा ने सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोगो से की

ए राजा बीजेपी की विश्वकर्मा योजना के विरोध में निंदा प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने कहा - "बीजेपी में से किसी को भी ले आओ। मैं सनातन पर पब्लिक डिबेट के लिए राजी हूँ। विश्वकर्मा योजना सनातन धर्म की एक अभिव्यक्ति है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

अभी बीते दिनों विपक्षी दलों की मीटिंग में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन का विरोध करने के बजाए मिटाने की बात कहकर काफी कोहराम मचा दिया था। इसी बीच एक ओर विपक्षी नेता DMK सांसद ए राजा (A Raja) ने सनातन के खिलाफ बोला है। राजा के अनुसार, सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाले रोगो से होनी चाहिए।

उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) के सनातन के खिलाफ दिए बयान के बाद विवाद रुक ही नहीं रहा है चूँकि अब इसमें अन्य नेता भी अपने बयान देते जा रहे है। इस बार डीएमके नेता ए राजा ने सनातन को HIV बीमारी जैसा बताया है। ऐसे ही बिहार राज्य में सरकार में मौजूद गठबंधन के आरजेडी नेता जगदानन्द ने बयाना दिया है – तिलक लगाकर घूमने वालो ने देश को गुलाम बनाया है और भारत में मंदिर बनाने से काम नहीं चलेगा।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सनातन को ख़त्म करने की बात कही

इन नेताओं से पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को डेंगू, मलेरिया जैसा बताया था। उनके अनुसार, सनातन का विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि इसको ख़त्म किया जाना चाहिए। उनके इस भाषण के बाद से ही देश में काफी उथल-पुथल का माहौल शुरू हो गया था। इसके साथ ही बीजेपी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन को लेकर काफी हमला भी किया था।

ए राजा उदयनिशि से भी आक्रामक दिखे

DMK नेता ए राजा के अनुसार, सनातन पर उदयनिधि का रवैया नरम था। सनातन धर्म की तुलना सामाजिक कलंक वाले रोगो से होनी चाहिए। उदयगिरि अपने बयान में सनातन की तुलना मलेरिया से करते है और ए राजा ने उनके भी आगे बढ़ते हुए सनातन की तुलना घातक बीमारी HIV और कुष्ठ रोगो से करते हुए समाज के लिए कलंक माने जाने वाली बीमारी बताया है।

सनातन पर सार्वजानिक बहस हो – ए राजा

ए राजा बीजेपी की विश्वकर्मा योजना के विरोध में निंदा प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने कहा – “बीजेपी में से किसी को भी ले आओ। मैं सनातन पर पब्लिक डिबेट के लिए राजी हूँ। विश्वकर्मा योजना सनातन धर्म की एक अभिव्यक्ति है। मैं सनातन पर कठोर हमला करने वाला हूँ। मैं पुडुचेरी से अमित शाह को चुनौती दे रहा हूँ और बीजेपी से कोई भी हो। हमें खुलकर बातें करनी चाहिए और दिल्ली में 1 लाख लोगो के आने पर मैं सनातन धर्म पर डिबेट के लिए तैयार हूँ।

संबंधित खबर shah-rukh-khan-los-angeles-home-photos

इन तस्वीरों में शाहरुख़ का ‘स्वर्ग’ जैसा LA का विला देखें

तिलक लगाने वालों के देश को गुमाम किया – आरजेडी नेता जगदानन्द

बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के आरजेडी नेता जगदानन्द सिंह ने भी भाजपा और RSS पर वार किया है। उनके मुताबिक़ तिलक लगाकर घूमने वाले देश को परतंत्र करते है। देश मन्दिर बनाने और मस्जिद तोड़ने से नहीं चलेगा। वे अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधन देते हुए कहते है – देश किस समय गुलाम हुआ था, क्या उस वक्त कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद और राम मनोहर लोहिया जैसे नेता थे। देश को हिन्दू-मुस्लिम में बाँटने से नहीं चलेगा।

सही तथ्यों से ऐसे बयानों का जवाब दें – पीएम मोदी

बुधवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से मीटिंग की। सनातन पर बयानों को लेकर पीएम मोदी ने एनडीए के नेताओं से कहा, सनातन धर्म पर उडयनिधि के भाषणो का सही तथ्यों के अंतर्गत उत्तर देना चाहिए। साथ ही पीएम ने नेताओ को राय दी कि वे ‘भारत बनाम इंडिया’ के मामले में कोई बयान न दे।

भाजपा का विपक्षी गठबंधन पर हमला

उदयनिधि के बयाना पर भाजपा ने INDIA गठबन्धन पर हमला किया है। बीजेपी नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष के दलों वोटबैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति में सनातन धर्म के अपमान की बात कही है। उनके अनुसार, तमिलनाडु के सीएम के बेटे सहित दूसरे DMK नेता सनातन धर्म को मिटाने की माँग कर रहे है।

अमित शाह इस समय राजस्थान में रैली कर रहे थे और उन्होंने कहा – इन लोगों ने वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में सनातन धर्म को ख़त्म करने की माँग कर दी है। ये हमारी संस्कृति, इतिहास एवं सनातन धर्म का अपमान है।

संबंधित खबर indian-economy-will-be-in-top-3-pm

भविष्य के 4 सालो में देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनेगा, पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम गोल पूरे होंगे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp